2017 से प्रतिवर्ष होने वाला देश का एक मात्र ऑटो एक्सपो
ऑटो एक्सपो रायपुर :- एक नजर
रायपुर मोटर्स मर्चेटं एसोसिएशन, रायपुर
24th to 27th March, 2023
रायपुर ऑटो एक्सपो छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर में हर साल आयोजित होने वाला एक ऑटोमोबाइल इवेंट है। इस इवेंट के दौरान, विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपनियों द्वारा विभिन्न वाहनों व स्पेयर्स पार्ट्स को प्रदर्शन किया जाता हैं। रायपुर ऑटो एक्सपो का आयोजन पहली बार सन् 2017 में किया गया था। यह इवेंट छत्तीसगढ़ राज्य के ऑटोमोबाइल सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया था। इस इवेंट में अनेक ऑटोमोबाइल कंपनियों ने भाग लिया था जिनमें मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा और महिंद्रा, ह्युंदई, शेव्रोलेट, रेनो और फोर्ड आदि प्रमुख रूप से शामिल थीं। इसके बाद सन् 2018 में भी रायपुर ऑटो एक्सपो का आयोजन किया गया था, जिसमें भी कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने भाग लिया था। इस इवेंट में नागपुर, भिलाई, रायपुर और जगदलपुर के अलावा पूरे छत्तीसगढ़ व उड़ीसा राज्यों से विजिटर्स को आमंत्रित किया गया था। 2019 में भी रायपुर ऑटो एक्सपो का आयोजन एक बार फिर किया गया था। इस इवेंट में भारत के अनेक बड़े ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी नई लाॅन्चिंग वाहनों की रेंज को पेश किया। इस इवेंट में महिंद्रा और महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, महिंद्रा गुस्तो और एक नई स्पोट्र्स एडिशन कार, महिंद्रा थार 700 को पेश किया।
इस इवेंट में टाटा मोटर्स ने अपनी नई सुविधाओं को पेश किया। टाटा मोटर्स ने अपनी हैरियर, नेक्सन और टीगोर के नये संस्करणों को भी पेश किया। फोर्ड ने भी अपनी ऑटोमोबाइलों की नई स्क्वायर बड़ी एक्सप्लोर को पेश किया। अधिकतर ऑटोमोबाइल कंपनियों ने भी इस इवेंट में अपने नए लाॅन्चिंग वाहनों को पेश किया।
माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की थी कि 2023 में रायपुर ऑटो एक्सपो का आयोजन किया जायेगा। यह इवेंट चार दिनों तक चलेगा और देश की अनेक ऑटोमोबाइल कंपनियों द्वारा उनके नवीनतम माॅडलों को पेश किया जाएगा तथा स्पेयर पार्ट्स कंपनियां भी इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेगीं क्योंकि कोविड महामारी के चलते यह ऑटो एक्सपो दो वर्ष तक आयोजित नहीं हो सका। इस इवेंट में आपको भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग के बड़े नामों से मिलने का मौका मिलेगा, जो अपनी नई लाॅन्चिंग ऑटोमोबाइल टेक्नोलाॅजी और डिजाइन को पेश करेंगे। इस ऑटो एक्सपो में उपलब्ध होने वाली विभिन्न वाहनों में इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक बाइक, कार, सवारी गाड़ियों के अलावा, सबसे नवीनतम एक्सेसरीज और स्टार्टअप्स भी होंगे।
इस ऑटो एक्स्पो को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य इवेंट के दौरान, देश में ऑटोमोबाइल उद्योग में स्थान बनाने वाले कारोबारियों को बेहतर बाजार की संभावनाएं मिलेंगी और छत्तीसगढ़ राज्य व देश के ऑटोमोबाइल व्यवसाय को नई ऊर्जा मिलने की संभावनायें बनेगी। इस इवेंट में जुड़ने के लिए, उद्योग जानकारों और ऑटोमोबाइल प्रेमियों को इस इवेंट का अनुभव जरूर लेना चाहिए।
रायपुर ऑटो एक्सपो के आयोजन के लिए रायपुर मोटर मर्चेन्ट एसोसिएशन एक प्रमुख संगठन है। इस एसोसिएशन के छत्तीसगढ़ राज्य से लगभग 400 ऑटोमोबाइल पफर्म ने सदस्यता ग्रहण कर रखी है। जिसका मुख्य उद्देश्य रायपुर शहर ही नहीं वरन् छत्तीसगढ़ में ऑटो मोटिव उद्योग को समर्थन देने के लिए स्थापित किया गया है। इस एसोसिएशन के उद्देश्य में शामिल हैं रायपुर के ऑटो मोटिव उद्योग के विकास के लिए उद्योग के बीच नेटवर्क बनाना, विभिन्न टेक्नोलाॅजी और विकास के अवसरों का संदर्भ देना और उद्योग के बीच संचार बढ़ाना शामिल है। स्मरण रहे कि रायपुर मोटर मर्चेन्ट एसोसिएशन से रायपुर के लगभग 300 रिटेलर व होलसेलर जुड़े हुए हैं। संस्था हर वर्ष दिवाली मिलन, स्वतंत्रता दिवस, रक्तदान शिविर, न्यू ईयर आदि कार्यक्रमों को आयोजित करती है। संस्था को कार्यक्षेत्र के अनुसार पांच जोन में बांटा है शहरी जोन, पचपेड़िनाका जोन, टाटीबंध जोन, भानपुरी एवं तेलीबंध जोन। संस्था व्यापारिक विवादों का निपटारा करने में भी अपना विशेष योगदान देती है। मैं संस्था का वरिष्ठ एक्सिक्यूटिव सदस्य गोविंद अग्रवाल परिवहन सम्पदा के माध्यम से सभी ऑटोमोबाइल डीलर्स, उद्योगपतियों, निर्माताओं और मैकेनिक्स से निवेदन करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में इस चार दिवसीय ऑटो एक्सपो को विजिट करें और ऑटोमोबाइल व्यवसाय से जुड़ी तमाम जानकारियां हासिल करके लाभ उठायें।
LOGIN TO E-SERVICES