+91-9414076426
Agency | Oct 28, 2023 | Passenger Cars
जर्मनी की लग्जरी स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी पॉर्शे एजी को भरोसा है कि 2030 तक भारत में उसकी कुल सेल्स में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (ईवी) हिस्सेदारी करीब 80 प्रतिशत होगी। कंपनी अगले साल की शुरुआत में ऐसे तीन नए व्हीकल पेश करने की योजना बना रही है।
पॉर्शे एजी के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य सेल्स एवं विपणन डेटलेव वॉन प्लैटन ने कहा कि कंपनी युवा (जेनजी) ग्राहकों, स्टार्टअप उद्यमियों और महिलाओं को लक्षित कर रही है क्योंकि वह भारत में ब्रांड की उपस्थिति को मजबूत करना चाहती है। कंपनी अभी 88 लाख रुपये से 4.26 करोड़ रुपये के बीच की कई लग्जरी स्पोर्ट्स कार और एसयूवी बेचती है। हालांकि, पॉर्शे की आने वाले कुछ समय तक भारत में स्थानीय स्तर पर अपने व्हीकल्स को ‘असेंबल’ करने की कोई योजना नहीं है, क्योंकि वह अभी भारत में ब्रांड को स्थापित करने तथा मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने घोषणा की कि हम 2030 तक शुद्ध कार्बन तटस्थ होना चाहते हैं....2025 तक हमारी 50 प्रतिशत कारें इलेक्ट्रिक होंगी और 2030 तक हमें उम्मीद है कि हमारी करीब 80 प्रतिशत कारें पूरी तरह से बिजली चालित होंगी।’’ प्लैटन ने कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की स्वीकार्यता उत्साहजनक है, जिससे कंपनी को इस क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा मिला है।
इसी तरह भारत में बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) बाजार पर बड़ा दांव लगाते हुए लग्जरी कार विनिर्माता मसिर्डिज-बेंज को उम्मीद है कि अगले तीन साल में कुल सेल्स में उसके ईवी कारोबार का हिस्सा 25 प्रतिशत होगा। यह अभी तीन से चार प्रतिशत के बीच है और तेजी से बढ़ रहा है। कंपनी ने अपनी पेट्रोल/डीजल आधरित जीएलसी हैदराबाद में जारी की।
मर्सिडीज-बेंज (भारत) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर ने कहा कि कंपनी आने वाले एक से डेढ़ साल में तीन से चार इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश करने की योजना बना रही है। अय्यर ने कहा, ‘‘भारत के लिए भी हमें लगता है कि जब भी नई कार पेश होगी, लोग इन्हें पसंद करेंगेे। हम आने वाले 12 से 18 महीने में तीन से चार नए इलेक्ट्रिक व्हीकल लाने पर विचार कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हमें धीरे-धीरे ही सही लेकिन निश्चित रूप से पैठ बढ़ानी चाहिए। अगले तीन वर्षों में हमें लगता है कि भारत में भी हमारी 25 प्रतिशत सेल्स इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल्स की ही होगी।’’