+91-9414076426
Agency | Aug 11, 2021 | Social Update
देखते ही देखते लग गया विश्व का सबसे बड़ा बरगद उद्यान
महावीर इंटरनेशनल पिंक सिटी तथा ग्राम पंचायत मण्डा भोपावास द्वारा जयपुर से 35 किलोमीटर दूर कालवाड रोड पर ग्राम मंडा भोपावास में विश्व का सबसे बडा बरगद उद्यान " महावीर वन" के रूप में विकसित करने के लिए 16 बीघा भूमि पर 500 बरगद, 1000 फल तथा छायादार वृक्ष 5 से 7 फिट ऊंचाई के दिनांक 8 अगस्त को प्रातः 8 बजे जयपुर के गन्य मान्य लोगों की मौजूदगी में समस्त ग्रामवासियों के सानिध्य में लगाये गये।
महिलाओं ने बरगद के 500 पेड़ लगाकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया के सबसे बड़े बरगद उद्यान का खिताब प्राप्त किया। पौधारोपण में भागीदार प्रत्येक महिला को बरगद का पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु एक विशेष उपहार "फलदार पेड़" के रूप में भी दिया गया जो कि प्रोजेक्ट ग्रीनीस्तान के 13 वर्षीय श्रेष्ठ मंगल द्वारा स्वयं तैयार करके दिये गये तथा वर्ल्ड रिकॉर्ड में भागीदारी करने हेतु प्रोत्साहन सर्टिफिकेट भी महावीर इंटरनेशनल पिंक सिटी द्वारा जारी किया गया।
जयपुर शहर में ""एक घर - एक पेड़ "" के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु महावीर इंटरनेशनल पिंक सिटी द्वारा बनायी गयी ट्री एम्बुलेंस का अनावरण भी दिनांक 8 अगस्त को इसी प्रोग्राम में किया गया ।
मात्र एक फोन कॉल पर ही महावीर इन्टरनेशनल पिंकसिटी की टीम आपके यहां आकर पेड़ लगायेगी । खास बात यह है कि इसके लिये कोई रेट तय ही नहीं किया गया। आप अपनी श्रद्धा तथा भाव द्वारा जो भी राशि देगें उससे हम आपके यहां पेड़ लगा देगें।
पेड़ लगवाने हेतु आप निम्नलिखित हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल कर सकते है।