+91-9414076426
Astro Vastu | Jun 07, 2021 | Vastu Shastra
घर से दफ्तर का कार्य कर रहे है, तो घर के किस हिस्से या दिशा में बैठने से और किन वस्तुओं को व्यवस्थित रखने से काम बेहतर तरीके से होता है, इसके वास्तु सम्मत सुझावों को जानना मदद कर सकता है।
इस समय अधिकतर लोग घर से काम यानी कि वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। ऐसे में घर के माहौल में काम करने में काफी मुश्किल सामने आती हैं। कभी सही जगह नहीं बैठते तो कई बार आसपास रखी वस्तुएं बाधाएं बनती है। ऐसे में काम में मन नहीं लगता और उत्पादकता भी कम होती है।
व्यक्ति को ऐसी उर्जा बनाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जो विकर्षणों से बचाती है और कार्यालय जैसे काम के माहौल को बनाने में मदद करती है। शुरुआत करने के लिए, दिशाओं की जांचकर उचित का चुनाव कर सकें, तो बेहतर क्योंकि यह वास्तु शास्त्र में एक विशिष्ट भूमिका निभाती है।
नौकरी क्षेत्र के मुताबिक बैठक
यदि आपकी नौकरी बिक्री, विपणन, तकनीकी सहायता, ग्राहक सेवा कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग, शिक्षा या चिकित्सा से संबंधित है, तो पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठें। यदि आप लेखन, बैंकिंग या वित्त से संबंधित नौकरी/व्यवसाय में हैं, तो आपके लिए उत्तर की ओर मुंह करके बैठना सबसे अच्छा होगा। कभी-कभी, यह भी पाया जाता है कि इन दिशाओं में बेडरूम होता है इसलिए कार्यालय के माहौल को स्थापित करना मुश्किल लगता है। ऐसी स्थिति में बिस्तर के पास या दरवाजे के पास जगह की तलाश करें, जहां अपनी मेज और कुर्सी रख सकते हों। लेकिन यदि यह संभव नहीं है, तो उत्तर या पूर्व दिशा की बैठक व्यवस्था बनाने का प्रयास करें।
कुर्सी का चयन
जिस कुर्सी का आप उपयोग कर रहे हैं, वह उच्च पीठ की हो यानी कि टिकने वाला हिस्सा ऊंचा हो ताकि बैठने पर पीछे से आपका सिर न दिखे। यदि ऐसी कुर्सी उपलब्ध नहीं है, तो भी इस बात का ध्यान रखें कि सामान्य कुर्सी भी ऐसी हो, जिसका टेक आरामदायक हो।
खास अवसर के लिए
यदि आप किसी अंतर्राष्ट्रीय कार्य अवसर की प्रतीक्षा कर रहे हैं, तो अपनी टेबल के उत्तर पश्चिम की तरपफ एक छोटा-सा ग्लोब रखें। इससे खास अवसर के जल्द मिलने की संभावना रहती है। जिस कमरे में आप काम कर रहे हैं उसके दक्षिण-पूर्व दिशा में छोटा सा दीपक रखने से भी अच्छे परिणाम मिलते हैं। यदि आपके पास पानी का फव्वारा है, तो इसे कमरे के उत्तर-पूर्व कोने में रखें, यदि नहीं तो उस दिशा में पानी से भरी कोई बोतल या जग रखें।
इनसे करें बचाव
हमेशा ध्यान रखें कि काम करते समय कोई अवांछित कागजात, फाइल या पेन टेबल पर ना रखा हो। सुनिश्चित करें कि जिस टेबल पर आप काम कर रहे हैं, उसमें ग्लास टाॅप नहीं हो, क्योंकि ग्लास नकारात्मक उफर्जा उत्पन्न करता है और इसके परिणामस्वरूप काम में धीमी वृद्धी हो सकती है। इसलिए यदि कांच की ही टेबल है तो उस पर कपड़ा आदि बिछा लें, ताकि कांच न दिखे।
नोटः- हमेशा काम के लिए बैठने के दौरान उत्तर-पश्चिम दिशा से बचना चाहिए क्योंकि इन दिशाओं में बैठने से एकाग्रता में कमी आती है और उत्पादकता कम होती है।