+91-9414076426
Team Parivahan Sampda | Sep 17, 2021 | Automobile News
ट्रक ट्रेलर एंड टायर एक्सपो : पहली बार गुलाबी नगरी में....
जयपुर, सितम्बर 2021 कोविड - 19 महामारी के कारण लगभग डेढ़ वर्ष से भी अधिक समय से अर्थव्यवस्था बहुत ही खराब स्थिति में रही। इससे बड़े पैमाने पर बेरोजगारी हुई और ऑटोजगत भी इससे अछुता नहीं रहा है, परन्तु हमारे देश की ताकत और मजबूती के कारण धीरे-धीरे देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है और कारोबार तेजी से बढ़ रहे हैं। जयपुर में तीन दिवसीय आयोजित ट्रक ट्रेलर और टायर एक्स्पो एक बेहतरीन पहल है जो पूरे ऑटोमोबाइल जगत को अपनी पूरी ताकत के साथ बढ़ने और रोजगार पैदा करने में मददगार साबित होगा। आज बाजार को मजबूती देने के लिए इस प्रकार के ऑटो एक्सपोज और एग्जीबिशंस की और अधिक जरूरत है। यह बात राजस्थान के परिवहन मंत्राी श्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने दिनांक 3 सितम्बर 2021 को जयपुर के सीतापुरा क्षेत्र में एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में तीन दिवसीय ट्रक ट्रेलर और टायर एक्स्पो के 5वें एडिशन के उद्घाटन समारोह के अवसर पर कही। तीन दिवसीय ये एक्स्पो 3-4 और 5 सितम्बर 2021 तक रहा।
जयपुर में मीडिया डे मार्केटिंग, हैदराबाद द्वारा पहली बार आयोजित हुए इस एक्सपो में लगभग 50 कम्पनियों ने भाग लिया, जिसमें ट्रक, ट्रेलर, टिपर, टैंकर, कंटेलर, रीपफर्स, टायर्स आदि के निर्माताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया। स्मरण रहे कि मीडिया डे मार्केटिंग, हैदराबाद द्वारा इस प्रकार का यह पांचवा संस्करण था, इससे पहले भी इस कम्पनी द्वारा कोयम्बटूर, अहमदाबाद, वाशी (मुंबई), बैंगलौर, पूणे आदि शहरों में सफलतम चार संस्करणो में ट्रक ट्रेलर और टायर एक्स्पोज का आयोजन किया है जिसमें परिवहन सम्पदा को भी मीडिया पार्टनर के रूप में साथ रखा गया है। चीफ एडिटर श्री अवनीश जैन से एक वार्ता में मीडिया डे मार्केटिंग, हैदराबाद के सीइओ श्री राम कुमार ने बताया कि ट्रक ट्रेलर और टायर एक्स्पो 2016 में कोयंबटूर में शुरू हुआ था। नवम्बर 2021 में हम अपना 6वां एडिशन बैंगलौर में आयोजित करने जा रहे हैं और अगले वर्ष माह जुलाई में दौबारा से जयपुर में एक्स्पो का आयोजन पुनः किया जाने का हमारी योजना है। अभी हम भारत के अलावा दुबई में भी इस प्रकार का शो आयोजित करने जा रहे है उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के बाद हमें बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, परन्तु हमारा यही प्रयास रहता है कि सीधे निर्माताओं को रिटेलर या उपभोक्ताओं से जोड़ सके। श्री राम ने बताया कि जयपुर में आयोजित इस एक्स्पो में तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब जैसे कई राज्यों के एक्जीबिटर्स को लाने में हम सफल रहे है। उन्होंने कहा कि भारत के 60 प्रतिशन खनन और ट्रेलर उद्योग राजस्थान में है। इस आयोजन में राजस्थान सरकार, राजस्थान परिवहन विभाग के साथ-साथ डीलर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स ने भी अपना समर्थन दिया साथ ही इसे ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का भी सहयोग प्राप्त हुआ जिसमें एआईएमटीसी, एचटीओए, राजस्थान ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर एसोसिएशन शामिल है।
ट्रक ट्रेलर और टायर एक्स्पो में टाटा मोटर्स, बीकेटी टायर्स, हिंडाल्को, बीपीवी प्रमुख कंपनीज के कंपफर्ट जीपीएस सिस्टम्स, सेपफर टैक्नोलाॅजी, जमना ऑटो इस्डस्ट्रीज, गंगानगर मोटर्स, जयपुर आदि ने अपने प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन किया।