+91-9414076426
Agency | Apr 05, 2021 | Travelling Destinations
लंबे टूर और सैर सपाटे की बजाय अब ‘रिलैक्स टूरिज्म’
बीते एक साल में बदल गया टूरिज्म का सिनेरियो, 7 से 15 दिन के टूर पैकेज की जगह छोटे टूर प्लान का ट्रेंड
कोरोना के लंबे पीरियड ने टूरिज्म का सिनेरियो बदल दिया है। कल तक एक साथ कई शहर देखने या खूब सारी जानकारी जुटाने के लिए टूर प्लान करने वाले सैलानी अब केवल रिलेक्स टूर का प्लान बना रहे हैं। वे केवल सुरक्षित जगह जाकर बीते एक साल की बोरियत और निराशा से निकलने का प्रयास कर रहे है। जयपुर राइट्स की बात की जाए तो अभी 200 से 400 किमी के बीच राजस्थान में ही छोटे टूर प्लान को तरजीह दे रहे हैं। जयपुर से बाहर कुछ परिवार गोआ, केरल, हिमाचल और कश्मीर का प्लान कर रहे हैं। बात करें विदेशी टूर की तो एक साल पहले तक दुनियाभर की सैर करने वाले सैलानियों के लिए अभी केवल मालदीव और दुबई का आप्शन है। आने वाले दिनों में श्रीलंका, रशिया और इजिप्ट के आप्शन शुरू हो सकते है। टूर वहीं देशी सैर-सपाटे में अब एक वीक या 15 दिन के टूर प्लान की जगह 3 से 5 दिन के टूर प्लान हो रहे हैं। राज्य से बाहर केवल कपल या यंगस्टर्स के टूर को तरजीह दे रहे हैं। हालांकि अभी दिल्ली से राजस्थान के कई शहरों में एक साथ टूर प्लान करने वाला ट्रेंड पूरी तरह समाप्त है।
अभी मालदीव और दुबई बने हुए हैं अट्रेक्शन
थ्री नाइट पफोर डेज या पफोर नाइट पफाइव डेज के टूर प्लान हैं। कपल का खर्चा करीब एक लाख रुपए हैं एयर पफेयर के साथ अच्छी होटल मिल रही हैं, जिसमें ब्रेकपफास्ट, लंच और डिनर शामिल है। टूर आपरेटर प्रियंक शर्मा बताते हैं कि मालदीव में आयलैंड और वाटर स्पोट्र्स एक्टिविटी रहती है।
प्रदेश के टूरिस्टों के लिए गोवा, कश्मीर, हिमाचल और केरल पसंदीदा जगह
जो जयपुर से बाहर जाना चाहते हैं उनके लिए गोवा, कश्मीर, हिमाचल और केरल अभी पसंद की जगह है। यहां थ्री नाइट के लिए कपल पैकेज 20 हजार तक मिल रहे हैं। जयपुर से गोवा के लिए सीधी फ्लाइट है। इन स्थानों पर जाने से पहले अपने साथ कोराना निगेटिव रिपोर्ट जरूर ले लें।
अपना राजस्थान अभी फेवरेट डेस्टिनेशन
तीन महीने में जिस तरह राजस्थान में कोरोना कंट्रोल हुआ उससे टूरिस्ट के लिए यह पफेवरेट डेस्टिनेशन बन गया है। टूर आपरेटर खालिद खान के मुताबिक कई राज्यों से लोग जयुपर, उदयपुर, रणथंभौर, पुष्कर, सरिस्का का प्लान बना रहे हैं। हालांकि अब लंबे टूर प्लान की बजाय छोटे टूर के साथ रिलेक्स होने पर फोकस है।
हर बार महंगे होने वाले टूर पैकेज इस बार सस्ते हुए
टूरिज्म इंडस्ट्री में वैसे तो हर बार कुछ न कुछ पैसा बढ़ जाता था, लेकिन बीते एक साल में पैकेज में कमी आई है। होटल का किराया 30 प्रतिशत तक घटा है। होटल-फ्लाइट में एडवांस बुकिंग पर पफायदा हो रहा है। अभी छोटे टूर के लिए अच्छे होटल के पैकेज राजस्थान में सभी जगह 8 से 10 हजार तक मिल रहे हैं।
मुकंदरा नेशनल पार्क और पाली में जवाई अब नए डेस्टिनेशन
राजस्थान में दो नए डेस्टिनेशन उभर रहे हैं। पहला रावतभाटा रोड पर मुकंदरा नेशनल पार्क सपफारी के लिए है। इसके लिए कोटा स्टे का प्लान बना सकते हैं। दूसरा पाली का जवाई लेपर्ड सपफारी। यहां जयपुर से टैक्सी के जरिए जा सकते हैं। टू नाइट थ्री डेज का प्लान पर्याप्त हैं।
कोरोना नियंत्रण की वजह से राजस्थान अब पूरे देश में बना सेफ डेस्टिनेशन,
बीते साल से 20 से 30ः सस्ते हैं होटल