+91-9414076426
Auto Desk | Apr 12, 2021 | Company Update
37 वर्षो से आटोमोबाइल स्पेयर्स बाजार के एक सफल, ईमानदार, मेहनती निर्माता व व्यवसायी के रूप में स्थापित श्री मनोज महेश्वरी का संक्षिप्त परिचय
अब से लगभग 59 वर्ष पूर्व 1962 में महेश्वरी ब्रदर्स की स्थापना संस्थापक श्री शंभूनाथ महेश्वरी द्वारा की गई थी। प्रारम्भ में ‘सजला’ ब्राण्ड में जनरल कम्पोनेन्ट्स पार्ट्स का निर्माण किया जा रहा था कुछ समय पश्चात् सस्पेंशन पार्ट्स का निर्माण भी किया जाने लगा जो आज ‘टाईरोस’ के नाम से जाना जाता है। ‘टाईरोस’ ब्राण्ड में आज सस्पेंशन पार्ट्स की पूरी रेंज, स्टैयरिंग पार्ट्स व यू. जे. क्राॅस का निर्माण सभी भारतीय वाहनों के लिये किया जा रहा है।
दिल्ली, अप्रैल 2021, भारतीय सड़कों पर दौड़ने वाली सभी गाड़ीयों के लिये सस्पेंशन पार्ट्स के निर्माण में अग्रीम पंक्ति में गिने जाने वाले नाम ‘टाईरोस’ ब्राण्ड की निर्माता महेश्वरी आटो एण्ड जनरल इण्डस्ट्रीज, दिल्ली अपने व्यवसाय के लगभग 59 वर्ष का गौरवमयी कार्यकाल पूर्ण करके अपनी गोल्डन जुबली की ओर कदम बढ़ा दिये हैं। अब से लगभग 59 वर्ष पूर्व 1962 में महेश्वरी ब्रदर्स की स्थापना संस्थापक श्री शंभूनाथ महेश्वरी द्वारा की गई थी। प्रारम्भ में ‘सजला’ ब्राण्ड में जनरल कम्पोनेन्ट्स का निर्माण किया जा रहा था। जो आज ‘टाईरोस’ के नाम से जाना जाता है। श्री शंभूनाथ महेश्वरी समाज के प्रतिष्ठित व्यवसायी थे। अतः उनके परिवार के संस्कारों में विनम्रता एवं ईमानदारी तो आनी ही थी। श्री महेश्वरी के बढ़ते कदमों के साथ-साथ 1984 में उन्होने अपने पुत्रा श्री मनोज महेश्वरी को अपने व्यवसाय में अपने साथ उतारा।
श्री मनोज महेश्वरी को अपनी शैक्षणिक योग्यतायें प्राप्त करने के पश्चात् उन्हें अपना मार्गदर्शन देने हेतु अपने साथ इस व्यवसाय में उतारा। बी. काॅम की उपाधि हासिल करने के बाद पिता से प्राप्त धरोहर को और उंचाईयों तक ले जाने के लिये कठिन परिश्रम और लगन के साथ अपना सहयोग देना प्रारम्भ किया। अपने जीवन में परिश्रम के साथ-साथ लम्बी दूरी की ड्राईविंग,ट्रेवलिंग व टीवी कार्यक्रम देखने का शौक इन्हें आरम्भ से रहा है। अपने व्यवसाय में मैन्यूपफैक्चरिंग व असैम्बलिंग से लेकर मार्केटिंग तक सभी प्रकार के कार्यो को स्वयं श्री मनोज महेश्वरी ने अपने पूरे जीवन भर किया उन्होंने एक ऐसी फर्म बनाई जिसमें सभी प्रकार के सस्पेंशन पार्ट्स का निर्माण किया चाहे वो भारतीय अथवा विदेशी वाहनों के लिये प्रयोग में लिये जाते हों। भारतीय बाजारों में चलने वाले प्रमुखतः सभी ब्राण्ड्स के लिये उन्होंने सस्पेंशनर उपलब्ध् करवाए।
श्री मनोज महेश्वरी ने निर्माण के साथ-साथ पिता के द्वारा प्रारम्भ किये गये ब्रांण्ड ‘सजला’ को भी भारतीय बाजारों के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। अपने ग्राहकों की मांग को लेकर और अपने व्यवसाय के विस्तार हेतु उन्होंने रबड़ पार्ट्स व आयल व ल्यूब्रिकेन्ट्स जैसे प्रोडक्ट्स को भी बाजार में सपफलता पूर्वक उतारा। अपने पिता के सेवानिवृत होने के समय श्री महेश्वरी ने सस्पेंशन पार्ट्स की पूरी श्रृखंला का निर्माण आरम्भ कर दिया था। और वो सभी बड़े ब्राण्ड्स के लिये निर्माण करने लग गये थे।
समय के साथ-साथ अब महेश्वरी परिवार की तीसरी पीढ़ी ने इस व्यवसाय में अपने कदम रखे। नई सोच व शक्ति के साथ श्री मनोज महेश्वरी के पुत्रा श्री मुनाल महेश्वरी ने अपनी उच्च शैक्षणिक योग्यतायें पूर्ण करने के बाद सस्पेंशन पार्ट्स में नया ब्राण्ड ‘टाईरोस’ के नाम से बाजार में उतारा जो कि आज जाना पहचाना नाम बन चुका है। आज ‘टाईरोस’ के सस्पेंशन पार्ट्स की पूरी रेंज, यूनिवर्सल ज्वाईंट क्राॅस व सभी वाहनों के लिये स्टैयरिंग एसेम्बलीज़ का निर्माण उच्च क्वालिटी में किया जा रहा है। श्री मुनाल ने अपने पिता से बहुत कुछ सीखा है और बहुत कुछ सीखना अभी बाकी है परन्तु उन्होंने अपना पूरा फोकस मार्केटिंग पर रखा और वर्तमान में अपने प्रोडक्ट्स भारतीय बाजार के सभी हिस्सों में अपने नियुक्त किये चैनल पार्टनर्स के सहयोग से पहुंचा हैं।
श्री मुनाल महेश्वरी ने बताया कि मैंने व मेरे पिता ने 37 वर्ष का परिश्रम व्यापार की जड़ें मजबूत करने में लगाया है और आगामी वर्षो में व्यापार का विस्तार करने के लिये सतत प्रयत्नशील रहूंगा। यह बहुत ही गर्व की बात है कि श्री मनोज महेश्वरी ने पूरी मेहतन, लगन और ईमानदारी के साथ अपना 37 वर्षो का स्वर्णिम कार्यकाल पूरा कर लिया है। आज ‘टाईरोस’ ब्राण्ड देश के प्रतिस्पर्धी बाजार में अग्रणी बनकर दूसरी कंपनियों को चुनौती दे रहा है जिससे वे भी अपना स्तर ऊंचा उठा सकें, व्यापार बढ़ा सकें और देश के विकास में भरपूर योगदान दे सकेगे। परिवहन सम्पदा परिवार की ओर से महेश्वरी परिवार को हार्दिक शुभकामनायें...