+91-9414076426
Agency | Sep 29, 2021 | Automobile News
...और मंहगी हो सकती हैं टाटा की कारें
टाटा मोटर्स अपने यात्राी वाहनों की पूरी श्रृंखला की कीमतों में वृद्धि करने की योजना बना रही है। कम्पनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि इस्पात और दूसरी कीमती धातुओं सहित कच्चे माल की खरीद लागत में बढ़ोतरी के चलते कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी हो गई है। टाटा मोटर्स घरेलू बाजार में टियागो, नेक्साॅन, हैरियर और सफारी जैसे यात्राी वाहनों को बेचती हैं।
टाटा मोटर्स के अध्यक्ष, यात्राी वाहन व्यापार इकाई (पीवीबीयू) शैलेश चंद्र ने बताया, ‘‘हमने पिछले एक साल में इस्पात और कीमती धतुओं के दाम में बेहद तेज वृद्धि देखी है। पिछले एक साल में जिंस की कीमतों में वृद्धि का वित्तीय प्रभाव हमारे राजस्व पर 8-8.5 प्रतिशत तक है।’’
उन्होंने कहा कि कम्पनी ने अब तक कच्चे माल की लागत में वृद्धि का केवल एक छोटा सा हिस्सा ही ग्राहकों पर डाला है। चंद्रा ने कहा, ‘‘हमने ग्राहकों पर सिर्फ 2.5 प्रतिशत भार डाला है, और शोरूम कीमत के आधार पर यह लगभग तीन प्रतिशत होगा। इसीलिए कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी के मुकाबले यह बेहद कम है।’’ उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स ग्राहकों पर मूल्य वृद्धि का भार नहीं डालना चाहती थी, इसलिए विभिन्न पहलों के जरिए कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी को कम करने के प्रयास किए गए। चंद्रा ने कहा, ‘‘लेकिन अंतर अभी भी बाकी है और जरूरी वस्तुओं की कीमतें अभी भी उंची बनी हुई हैं। इसलिए अब हम कीमतों में बढ़ोतरी करने को मजबूर है।