+91-9414076426
agency | Oct 18, 2021 | Automobile News
सेफ़्टी के लिहाज से छोटी कारों में भी होने चाहिए पर्याप्त एयरबैग
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रा नितिन गडकरी ने कहा है कि छोटी कारों में भी सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में एयरबैग होने चाहिए। आमतौर पर छोटी कारों की खरीद कम आय वर्ग वाले मध्यमवर्गीय लोगों द्वारा की जाती है। गडकरी ने सवाल किया कि वाहन कम्पनियां सिर्फ अमीर लोगों द्वारा खरीदी जाने वाली बड़ी कारों में ही आठ एयरबैग क्यों उपलब्ध् कराती हैं।
गडकरी ने कहा कि छोटी सस्ती कारों में अधिक एयरबैग की अपील वह सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कर रहे हैं। उनका यह बयान ऐसे समय आया है कि जबकि वाहन उद्योग ने इस बात को लेकर चिंता जताई है कि ऊँचे कराधान तथा सुरक्षा और उत्सर्जन नियमों की वजह से उनके उत्पाद महंगे हो गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘छोटी कारों की खरीद निम्न मध्यम आय वर्ग के लोगों द्वारा की जाती है। यदि उनकी कारों में एयरबैग नहीं होगा, तो दुर्घटना की स्थिति में उनकी जान जा सकती है। ऐसे में मैं सभी कार विनिर्माताओं से अपील करूंगा कि वे अपने वाहनों के सभी संस्करणों में कम से कम छह एयरबैग उपलब्ध् कराएं।’’ उन्होंने इस बात को स्वीकार किया अतिरिक्त एयरबैग से छोटी कारों की लागत कम से कम 3,000 से 4,000 रुपये बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे देश में गरीबों को भी पूरी सुरक्षा मिलनी चाहिए।’’ बेबाकी से अपनी राय रखने वाले गडकरी ने कहा, ‘‘अमीर लोगां के लिए आप आठ एयरबैग देते हैं। सस्ती कारों के लिए आप सिर्फ दो-तीन एयरबैग की पेशकश करते हैं। ऐसा क्यों?
पायलटों की तरह ट्रक चालकों के भी ड्राइविंग के घंटे तय होने चाहिएः गडकरी ने सड़क दुर्घटनों में कमी लाने के लिए व्यावसायिक टक चालकों के लिए गाड़ी चलाने का समय तय किये जाने की वकालत की है। इसके अलावा उन्होंने वाणिज्यिक वाहनों में चालक को नींद आने का पता लगाने वाले सेंसर लगाने पर भी जोर दिया। गडकरी ने कई ट्वीट कर कहा कि पायलटों की तरह ट्रक चालकों के लिए भी ड्राइविंग के घंटे निश्चित होने चाहिए। इससे थकान की वजह से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। उन्हांने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैने अधिकारियों से यूरोपीय मानकों के अनुरूप वाणिज्यिक वाहनों में वाहन चलाने समय नींद आने का पता लगाने वाले सेंसर को लेकर नीति पर काम करने को कहा है।’’ उन्हांने कहा कि वह जिला सड़क समितियों की नियमित बैठक बुलाने के लिए मुख्यमंत्रियों और जिला कलेक्टरों को पत्रा लिखेंगे। इससे पहले गडकरी राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद (एनआएससी) में नामित नए सदस्यों के साथ परिचय बैठक में शामिल हुए। मंत्री ने बताया कि उन्होंने परिषद की बैठक हर दो माह में आयोजित करने का निर्देश दिया है।