+91-9414076426
Agency | Nov 01, 2021 | Expert View
शेयर मार्केट रहेगा बुल
टाटा ग्रुप रहेगा लीडर
प्रिय पाठकों,
परिवहन संपदा पत्रिका के माध्यम से हम गत 40 वर्षो से आपको टोमोबाइल क्षेत्रा से जुड़ी सभी प्रकार की सूचनायें व जानकारियां बहुत ही सरल भाषा में देने का प्रयास करते आ रहे हैं और इसकी सराहना भी हमें आप लोगों से समय-समय पर मिलती रही है। आटोमोबाइल जगत से जुड़े समाचार व जानकारियों के अलावा भी हमने स्वास्थ्य जगत, खान-पान, ट्रैवलिंग व भ्रमण, कानून मंच, सफलता के सौ कदम, जीएसटी व इनकम टैक्स आदि से जुड़ी जानकारियां देने का प्रयास भी किया है। 40 वर्षो की यात्रा करने के पश्चात् अब हम 41वें वर्ष में प्रवेश करने जा रहे हैं और समय के साथ परिवर्तन या कुछ अतिरिक्त सूचनायें देना ही हमारा ध्येय रहा है।
इसी श्रृंखला को और आगे ले जाते हुए दीपावली विशेषांक 2021 से हमने पाठकों की मांग को ध्यान में रखते हुए देश के शेयर मार्केट से जुड़ी जानकारियों से भी अवगत करवाने का प्रयास आरम्भ कर रहें हैं स्पष्ट है कि ये जानकारी व सूचनायें शेयर मार्केट के एक्सपर्ट के द्वारा ही दी जायेगी। पिछले 25 वर्षो से शेयर मार्केट से जुड़े श्री रविन्द्र पारीक डायरेक्टर स्टैप अप इन्वैस्टमैंट एण्ड कंसल्टैंट एलएलपी, जयपुर द्वारा इस स्तम्भ को पूर्ण करने का बीड़ा उठाया है और संपादक अवनीश जैन से वार्ता के अनुसार उन्होंने बताया कि इस दीपावली तक या उसके आस-पास इण्डिया का शेयर स्टाॅक मार्केट बुल रन में बना रहेगा अर्थात बहुत तेज रहेगा। टाटा मोटर्स, टाटा कैमीकल और टाटा पावर आने वाले एक वर्ष तक के लिये लिडिंग स्टाॅक और वर्तमान वित्तीय वर्ष टाटा ग्रुप के नाम रहेगा क्योंकि आगामी पांच वर्ष इलैक्ट्रीक व्हीकल्स की धूम रहेगी और आज टाटा मोटर्स द्वारा सबसे ज्यादा और सबसे पहले ई-व्हीकल्स का उत्पादन किया जा रहा है आज देश में 70 प्रतिशत ई-व्हीकल्स का उत्पादन सिर्फ टाटा मोटर्स द्वारा ही किया जा रहा है अतः आप अपना स्टाॅक पूर्ण सावधानी के साथ टाटा मोटर्स, टाटा कैमीकल्स, टाटा पाॅवर जैसी कम्पनीज का रख सकते है या इसमें आप नया निवेश भी कर सकते हैं क्योंकि टाटा मोटर्स अगले एक वर्ष में 750 से 900 रूपये व टाटा पाॅवर अगले एक वर्ष में 350 से 400 तक हो सकता है और इसी प्रकार से टाटा कैमिकल भी 1300 से 1500 रूपये तक जा सकता है।
श्री पारीक ने कहा दोस्तों शेयर मार्केट में जो कुछ भी होता है वो किसी ना किसी कारण से ही होता है और हमारी रिसर्च के अनुसार टाटा पाॅवर द्वारा आक्रामक रूप से देश में चार्जिगं स्टेशनों का अपना इंफ्रास्ट्रैक्चर तैयार करना आरम्भ भी कर दिया है और अब तक देश में 500 चार्जिग स्टेशन लगा भी चुकी है। इसी प्रकार से टाटा कैमिकल्स ने ई-व्हीकल्स के लिये ईलैक्ट्रिक बैटरी का उत्पाद भी आरम्भ कर दिया है इन्हीं कारणों से हमारी रिसर्च टीम ने ये निष्कर्ष निकाला है कि अगले एक वर्ष तक शेयर मार्केट की वर्तमान चाल को मद्देनजर रखते हुए टाटा ग्रुप में किये गये निवेश का परिणाम बहुत ही लाभदायक रहेगा ऐसी सम्भावनायें देखने को मिल रही है।
परिवहन सम्पदा के प्रत्येक अंक के साथ हम स्टाॅक मार्केट से जुड़ी कोई ना कोई नई जानकारी या न्यूज देने का प्रयास करते रहेंगें। हर अंक के साथ केवल 2 स्टाॅक के बारे में आपको अवगत करवाया जायेगा जिसमें आप अपने पूरे विवेक व सावधनी के साथ निवेश कर सकते हैं पत्रिका के इस काॅलम को आप हर बार पूर्ण सावधनी से पढ़े या स्टाॅक मार्केट से जुड़ी कोई भी अन्य जानकारी आप जानना चाहते हैं तो निम्नलिखित नम्बर या ईमेल पर आप सम्पर्क या व्हाट्सएप भी कर सकते हैं।
Any Stock Enquiry Please Contact # 9828515900 E-mail to : ravindrapareek74@gmail.com
नोट: पाठक निवेश करने से पहले अपने पूर्ण सावधनी व अपने विवेक का इस्तमाल करे। डस्क्लेमर: हमारी और हमारे निवेशको की पोजिशन इन स्टाॅक में हो सकती है।