+91-9414076426
Company Update | Nov 01, 2023 | Automobile Association
जबलपुर मोटर पार्ट्स डीलर वेलपफेयर एसोसिऐशन का गठन हुये 50 वर्ष पूरे हो गये। यह वर्ष संस्था का स्वर्ण जयंती वर्ष है। संस्था द्वारा अनेक रचनात्मक कार्य नगर स्तर पर किये जाते हैं रहे है तथा मोटर पार्ट्स से सम्बन्धित व्यापारियों की समस्याओं में उनका मार्गदर्शन करना, सरकार द्वारा व अन्य संस्थाओं द्वारा पुरस्कृत सदस्यों को प्रोत्साहित करना, विभिन्न त्यौहारों पर धार्मिक आयोजनों पर संस्था द्वारा सेवा प्रदान करना, आदि अनेक रचनात्मक कार्य किये जाते हैं।
एसोसिएशन के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर 10 सितम्बर 20213 को गुरुनानक दरबार, गोरखपुर गुरुद्वारा में विशाल स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजन किया गया। शिविर में 400 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परामर्श लिया, वहीं 55 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन संस्था के पूर्व अध्यक्ष श्री आर. एस. छाबड़ा एवं आर. एस. एस. के क्षेत्रीय प्रचारक श्री प्रमोद जी के करकमलों द्वारा पदाधिकारियों श्री रामावतार शारदा, ओ. पी. पचौरी, देवेन्द्र भाटिया, जय रोहाणी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ चिकित्सकों ने अपनी निःशुल्क सेवायें दी जिसमें डॉ. रिचा बहरानी, डॉ. एस.सी. चांदवानी, डॉ. माधुरी मोटवानी, डॉ. सुनील बहल, डॉ. अखिलेश दुबे, डॉ. मुकेश खत्री, डॉ. अभिषेक जैन, डॉ. सौरभ बिलवानी, डॉ. आदित्य पचौरी एवं डॉ. निशि यादव की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। शासकीय रानी दुर्गावती चिकित्सालय की टीम ने रक्त संकलन का कार्य तथा अनुश्री होमियोपैथिक मेडीकल कॉलेज की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत दवाईयाँ भी निःशुल्क प्रदान की।
इस अवसर पर इंडियन मेडीकल एसोसिऐशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. सुनील बहल का शाल व श्रीफल से स्वागत किया गया। स्वास्थ्य शिविर में अनेक जनप्रतिनिधि भी शामिल हुये। जिनमें प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री म.प्र. शासन के श्री तरुण भानोत, पार्षद श्री काके आनंद, श्री एवं श्रीमती चक्रवर्ती ने अपना आर्शीवाद देकर शिविर की सफलता की बधाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री सतपाल गुलाटी, श्री गुरमीत छाबड़ा, श्री अमरजीत सलूजा, श्री सुरिन्दर सिंह टुटेजा, श्री मनमोहन सिंह सलूजा, श्री गुरुविंदर सिंह सलूजा, श्री सुरिन्दर सिंह आनंद, श्री पुनीत गुलाटी, श्री आशुतोष अग्रवाल, श्री नीरज खेत्रापाल, श्री जय रोहाणी, श्री भूपिन्दर सिंह टुटेजा, श्री विनम्र भाटिया, श्री दविन्दर सिंह कोहली, श्री अरविंदर सिंह बग्गा के विशेष सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ।
शिविर में उपस्थित चिकित्सक एवं उनके सहयोगी स्टाफ तथा सभी अतिथियों, कार्यकर्ताओं को तथा रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं के लिए स्वलपाहार में जूस, कॉफी, चाय नाश्ता एवं फल आदि की व्यवस्था की गई। रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
किसी भी कार्य की सफलता में एसोसिएशन के अद्रश्य तरुण (युवा) टीम का विशेष सहयोग रहता है। संस्था के पदाधिकारियों ने युवा सदस्यों को बधाई दी तथा गुरु द्वारा गुरूनानक दरबार गोरखपुर तथा खालसा टेन्ट हाउस का आभार व्यक्त किया।