+91-9414076426
Agency | Jun 01, 2022 | Automobile Association
फेडेरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्री
राजस्थान आटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन
सदस्यों का सर्वाधिक प्रतिनिधित्व
जयपुर, मई 2022 फेडेरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्रीज फोर्टी) की एक्सीक्यूटिव काउंसिल 2022-2025 में राजस्थान आटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए अब तक की सर्वाधिक संख्या में अपना प्रतिनिधित्व स्थापित करते हुए विभिन्न अहम पदों पर अपने पदाधिकारियों को शामिल किया है। स्मरण रहे कि गंगानगर मोटर्स, जयपुर के श्री सुरेश अग्रवाल लगातार चैथी बार अध्यक्ष पद हेतु निर्विरोध् चुने गये । फोर्टी में सभी वर्ग के व्यवसायी एवं कारोबारी जुड़े हुए है। यह राजस्थान राज्य के व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु एक शीर्ष मंच है। जिसमें लगभग 10000 से अधिक प्रत्यक्ष सदस्यों और लगभग 100,000 अप्रत्यक्ष सदस्यों के साथ-साथ सम्पूर्ण राजस्थान की 500 व राजधनी जयपुर की 180 विभिन्न व्यवसायों व उद्योगों से जुड़ी एसोसिएशन्स भी जुड़ी हुई है जिसमें व्यापार और उद्योग प्रतिष्ठान, उद्योग विशिष्ट संगठन, संस्थान के अलावा व्यक्तियों और उद्योगो के व्यापक स्पैक्ट्रम भी शामिल है। फोर्टी राष्ट्रीय स्तर पर भारत सरकार और राज्य स्तर पर राजस्थान सरकार और उसके सदस्यों के बीच एक सेतु का काम करता है। यह सरकारों के साथ नीति वकालत के लिए मध्यस्थ के रूप में कार्य करता है और अपने सदस्यों के बीच सूचना का प्रसार करता है। वर्तमान में फोर्टी की 6 संभागीय शाखाऐं अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा व उदयपुर तथा 19 जिला शाखायें सीकर, श्रीगंगानगर, दौसा, अलवर, हनुमानगढ़, अलवर, बूंदी, चुरू, धैलपुर, टौंक, जैसलमेर, जालौर, चित्तौड़, सवाईमाधेपुर, राजसंमद आदि जिलों में आरम्भ हो चुकी है। इसके अलावा अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर भी जर्मनी, इटली व थाईलैंड में भी अपनी शाखायें आरम्भ कर चुकी है। स्मरण रहे कि फोर्टी की स्थापना 1965 में राजस्थान व्यापार उद्योग मण्डल के रूप में की गई थी जिसका नाम परिवर्तित करके 1985 में फेडेरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्रीज (फोर्टी) रखा गया।
फेडेरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्रीज (फोर्टी) का मुख्य उद्देश्य व्यापार, उद्योग और सामान्य समाज से संबधित विभिन्न समस्याओं को हल करना, विभिन्न नियमों का स्पष्टीकरण और अधिनियमित कानून, जिसे पूरा करने के लिए फोर्टी नियमित अंतराल पर सेमिनार, कौशल विकास कार्यशालायें, प्रशिक्षण कार्यक्रम, रोड शो और प्रदर्शनियां आादि आयोजित करता है। राजस्थान में धातु और खनिज की प्रोसेसिंग, परिधन निर्माण, हस्तशिल्प, विश्व स्तर की शहरी विकास योजनायें, टाउनशिप, ऑटोमोबाइल निर्माण, इलेक्ट्राॅनिक और इंजीनियरिंग उद्योग, मार्बल व ग्रेनाईट जैसे निर्माण पत्थर आदि उद्योगों का विशाल नेटवर्क है और पवन उर्जा उत्पादन फार्म जिसमें फोर्टी के सदस्य सक्रिय और प्रमुख रूप से शामिल है।
फोर्टी के माध्यम से पिछले कई वर्षों से लगातार राजस्थान सरकार से व्यापार कल्याण बोर्ड के गठन की मांग की गई जिससे तत्कालीन सरकार द्वारा पहली बार इस बोर्ड का गठन किया गया। इसके अलावा महिला विंग के माध्यम से महिला उद्यमियों को संगठित किया व प्रोत्साहित किया। 2017 में फोर्टी ने नवसृजित अत्याधुनिक भव्य कार्यालय का लोकार्पण किया जिसमें 150 सदस्यों के मीटिंग की व्यवस्था है जो व्यापारिक संस्थाओं को निःशुल्क उपलब्ध् करवाई जाती है। पिछले चार वर्षों में आयात-निर्यात के व्यवसाय को राजस्थान राज्य में बढ़ावा दिया जिसके परिणामस्वरूप आज राजस्थान में तहसील स्तर पर हर जिले से लेकर विदेशों तक में फेडेरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्रीज (फोर्टी) अपनी ब्रांच स्थापति कर चुकी है। इसके अलावा फोर्टी द्वारा राजस्थान में व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिये विदेशों में आयोजित वर्कशाॅप में भाग लेकर वहां अपनाये गये व्यवासिक गतिविधियों को समझकर राज्य में जुड़े व्यवसायियों व उद्योगपतियों से जुड़ी चुनौनियों पर विस्तृत चर्चा करना जिससे व्यापार को बढ़ावा मिल सके। राजस्थान में सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने हेतु सेमिनार भी संस्था द्वारा आयोजित की जाती है।
फोर्टी का देश के अन्य राज्यों में प्रवेश : व्यापार एवं उद्योग लाभान्वित
फेडेरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्रीज (फोर्टी) द्वारा उपरोक्त सभी प्रकार की सेवायें राजस्थान ही नहीं अपितु अन्य सभी राज्यों के साथ जुड़कर पूरे देश के विकास में अपना सहयोग करना चाहती है। ये तभी संभव हो सकता है जब राजस्थान आटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की तरह से ही देश के अन्य राज्यों की ऑटोमोबाइल व अन्य टेड एसोसिएशन के पदाधिकरी व सदस्य फोर्टी से जुड़कर संस्था में अपने प्रस्ताव व विचार रखें ताकि व्यवसायित हितों के लिये सरकारों या सरकारी एजेन्सीयों को बाध्य किया जा सके क्योंकि हम सभी ये भली भांति जानते व मानते हैं कि सगंठन में ही शक्ति होती है और संगठन होने के साथ-साथ कुशन नेतृत्व होने की भी अत्यधिक आवश्यकता है जिसे फोर्टी व राडा के जुड़े सभी पदाधिकारी बखुबी निभा रहे है। फेडेरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्रीज (फोर्टी) में संरक्षक सदस्यता, आजीवन सदस्यता व संस्था के सदस्य बनने हेतु आप 9214007205 पर सम्पर्क कर सकते है।