+91-9414076426
Auto Desk | Mar 11, 2021 | Three Wheelers
पिआजियो व्हीकल्स ने लोडिंग के लिये इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर उतारा
छोटे वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली पियाजियो व्हीकल्स ने माल ढुलाई के लिये बिजली से चलने वाले तिपहिया वाहन खंड में कदम रखा। कम्पनी ने इस खंड में ऐपे ई-एक्स्ट्रा एपफक्स पेश किया। इसके अलावा कम्पनी ने यात्राी ई-तीन पहिया खंड में ऐपे ई-सिटी पेश किया है। पिआजियो कमर्शियल व्हीकल्स प्राइवेट लि. (पीवीपीएल) के चेयरमैन और प्रबंध् निदेशक डिएगो ग्राफी ने वाहनों को पेश किये जाने के मौके पर कहा कि दोनों तिपहिया वाहनों में बैटरी लगी हुई है और इसकी शोरूम कीमत क्रमशः 3.12 लाख रुपये और 2.83 लाख रूपये (फेम-दो सब्सिडी के बाद) है। फेम इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से बढ़ावा देने की सरकारी योजना है। पीवीपीएल इटली की वाहन कम्पनी पिआजियो ग्रुप की पूर्ण अनुषंगी इकाई है। पिआजियो व्हीकल ने दिसम्बर 2019 में यात्री खंड में ऐपे ई-सिटी पेश कर इलेक्ट्रिक-तीन पहिया वाहन में कदम रखा। ग्राफी ने कहा, ‘‘वर्ष 2019 में बैटरी अदला-बदली प्रौद्योगिकी पर आधरित ऐपे ई-सिटी पेश करने के बाद हम अब निश्चित बैटरी प्रौद्योगिकी समाधन पेश कर रहे हैं। यह ग्राहकों की विभिन्न जरूरतों को पूरा कर सकेगा’’