+91-9414076426
Auto Desk | May 14, 2021 | Social Update
उपभोक्ताओं के घर पर ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर पहुंचाएगी ओला
आनलाइन कैब सेवा प्रदाता कम्पनी ओला की परमार्थ इकाई ओला फाउंडेशन ने कहा कि उपभोक्ताओं को ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध् कराने के लिए उसने दान देने से जुड़े मंच गिवइंडिया के साथ साझेदारी की है। इसके साथ ओला देश में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बीच राहत कार्यों में योगदान दे रही कंपनियों की बढ़ती सूची मंे शामिल हो गयी है। ओला ऐप के जरिए यह सेवा उपलब्ध् करायी जाएगी और इस हफ्रते से बेंगलुरु में इसकी शुरूआत होगी। शुरूआत में 500 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर के साथ सेवा शुरू की जाएगी। ओला फाउंडेशन ने एक बयान में कहा कि ओला और गिवइंडिया आने वाले हफ्रतों में 10,000 कंसन्ट्रेटर के साथ पूरे देश में इस सेवा का विस्तार करेगी। उपभोक्ता कुछ बुनियादी सूचनाएं देकर ओला एप के जरिए ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर के लिए अनुरोध डाल सकते हैं। अनुरोध डाले जाने के बाद उसका सत्यापन किया जाएगा और इसके बाद ओला अपने विशेष रूप से प्रशिक्षित किए गए चालक के साथ अपनी एक कैब में कंसन्ट्रेटर उपभोक्ता के घर पहुंचाएगी। एक बार मरीज की हालत बेहतर होने और कंसन्ट्रेटर की जरूरत खत्म हो जाने पर ओला उपकरण वापस ले लेगी और आगे दूसरे मरीजों के लिए तैयार कराने के मकसद से उसे गिवइंडिया को लौटा देगी। ओला के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा, इस अभूतपूर्व समय में हमें साथ आना चाएि और अपने लोगों की मदद करनी चाहिए। हम उम्मीद करते हैं कि हमारी इस पहल से इस बेहद मुश्किल समय में एक बेहद जरूरी सहायता मिलेगी और यह प्रभावित लोगों के दर्द और बेचैनी को कम करने में मदद देगा।