+91-9414076426
Agency | Aug 26, 2023 | Automobile News
नीलम ऑटोमोबाईल , लखनादौन
रिटेल शोरूम का शानदार उद्घाटन
लखनादौन (सिवनी) मध्य प्रदेश। अगस्त 2023 नीलन ऑटोमोबाईलस , लखनादौन द्वारा लीलैंड पार्ट्स का अधिकृत रिटेल आउटलैट का उद्घाटन 10 अगस्त 2023 को अशोक लीलैंड के एक्सीक्यूटिव्स, पदाधिकारियों व परिवारजनों की उपस्थित में शानदार तरीके के साथ किया। उद्घाटन समारोह में सर्वप्रथम परिवारजनों के साथ पूर्जा-अर्चना की गई उसके पश्चात् विधिवत रूप से अशोक लीलैंड के श्री अजय नेरकर (ZPM नागपुर) व नीलम ऑटोमोबाईलस के संस्थापक श्री श्यामलाल अग्रवाल व उनके उत्तराधिकारी श्री संतोष अग्रवाल ने शोरूम का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस अवसर पर कंपनी की ओर से श्री अमित पाण्डेय (RPM इन्दौर), श्री मोनू कुमार गुप्ता (APM जबलपुर), श्री अजय कुमार वासन्ता (रिटेलर मार्केटिंग, जबलपुर), श्री राकेश कुमार बर्मन (PSS DPE जबलपुर), श्री रवि देवमुरारी (PSS B.M. जबलपुर), श्री अर्चित पगारे (TVS DPE, जबलपुर) व मो. आदिल (CSE) भी उपस्थित थे।
उद्घाटन समारोह के पश्चात् मैकेनिक भाईयों और डीलर बंधुओं के साथ स्नेह मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें अशोक लीलैंड से आई मार्केटिंग टीम ने क्षेत्र के सभी डीलर्स व मैकेनिक्स भाईयों से स्पेयर पार्ट्स की पूरी रेंज सदैव उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया। स्मरण रहे की नीलम ऑटोमोबाईलस की आधारशिला 1980 में संस्थापक श्री श्याम लाल अग्रवाल द्वारा रखी गई थी तभी से ये अपनी सेवायें क्षेत्र के डीलर्स व मैकेनिक्स बंधुओं को देते आ रहे हैं। श्री श्याम लाल अग्रवाल ही इसका आधार स्तंभ है अपने इसी कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिये उन्होंने अपने पुत्र श्री संतोष अग्रवाल को भी अपने साथ सम्मलित किया जो इनके कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए नव युवा पीढ़ी के साथ अब कर्णधर हैं कर्मठ श्री संतोष अग्रवाल न्यू माॅडल में न्यू जनरेशन के सभी पार्ट्स अपनी व्यवसायिक क्षेत्र में उपलब्ध करवाने में सक्षम हैं। पीढ़ी दर पीढ़ी अपने अनुभव को साझा करने के लिए श्री श्याम अग्रवाल ने अपने दोनों पौत्र करण और अर्जुन के साथ भविष्य की योजनाओं को क्रियान्वित करने हेतु सोचना आरम्भ कर दिया।
उद्घाटन समारोह को सफल बनाने में नीलम ऑटोमोबाइल के प्रोपराईटर श्री संतोष अग्रवाल ने अपना भरपूर योगदान दिया। उनका मानना है कि किसी भी प्रोडक्ट को मार्केट में चलाने के लिये मैकेनिक्स को समझाना और साथ लेना पड़ता है जिसके कारण उस प्रोडक्ट की कमियां या क्वालिटी के बारे में विश्वनीयता से जानकारी प्राप्त होती रहती है और नीलन ऑटोमोबाईलस पर केवल क्वालिटी प्रोडक्ट ही रखे जाते हैं।