+91-9414076426
Auto Desk | Feb 24, 2021 | Jeep/MUV’s
देश की सबसे बड़ी पैसेंजर कार कम्पनी मारुति सुजुकी अब मिनी-ट्रक सेगमेंट में भी कंपीटिटर्स की नींद उड़ाने लगी है। असल में 2016 में मारुति द्वारा इस सेगमेंट में लांच किया गया मिनी ट्रक सुपरकैरी दिसंबर 2020 क्वार्टर में महिंद्रा एंड महिन्द्रा को पछाड़कर इस सेगमेंट में सेल्स के लिहाज से दूसरे नम्बर पर पहुंच गया है। इस सेगमेंट में पिफलहाल टाटा ही पहले पायदान पर काबिज है।
मिनी-ट्रक कैटेगरी में उन व्हीकल्स को कैटेगराइज किया जाता है जिनका ग्राॅस-वेट 2 टन या इससे कम हो व साथ ही जिनकी लोड-कैपेसिटी 1 टन से कम हो। सुपरकैरी की बात करें तो महज 4 वर्ष में मिनी-ट्रक सेगमेंट में मारुति के इस माॅडल का मार्केट शेयर करीब 20 प्रतिशत हो गया है।
यही नहीं दिसम्बर 2020 क्वार्टर में इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी ही अकेली ऐसी कम्पनी रही जिसकी सेल्स में ग्रोथ दर्ज की गई है। अक्टूबर-दिसम्बर 2020 तिमही में सुपरकैरी की सेल्स 12076 यूनिट्स रही जो अक्टूबर-दिसम्बर 2019 क्वार्टर में दर्ज की गई 6287 यूनिट्स की सेल्स के मुकाबले लगभग दोगुना है। इस सेल्स ग्रोथ के साथ मारुति सुजुकी ने मिनी-ट्रक सेगमेंट में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा को दूसरे नम्बर से नीचे धकेल दिया। महिंद्रा एंड महिंद्रा की मिनी ट्रक सेगमेंट की सेल्स दिसम्बर 2020 क्वार्टर में 9909 यूनिट्स रही जबकि सेगमेंट लीडर टाटा मोटर्स की सेल्स 29686 यूनिट्स रही।
मारुति सुजुकी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि मिनी ट्रक सेगमेंट में सुपरकैरी एक ब्रांड बनने में सपफल रहा हैं। श्रीवास्तव के मुताबिक बेस्ट-इन सेगमेंट पाॅवर, माइलेज, आसान मेंटेनेंस, कंपफर्ट व ज्यादा स्टोरेज कैपेसिटी जैसी पफीचर्स के चलते ही सुपरकैरी कस्टमर्स को पसंद आ रहा है।
अप्रेल-दिसम्बर 2020 पीरियड की बात करें तो इस दौरान मिनी ट्रक सेगमेंट में टाटा मोटर्स की सेल्स 56061 यूनिट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा की सेल्स 19982 यूनिट्स व मारुति सुजुकी की सेल्स 19917 यूनिट्स दर्ज की गई है। गौरतलब है कि देश में मिनी ट्रक सेगमेंट की शुरुआत वर्ष 2005 में हुई थी जब टाटा ने मार्केट में ‘ऐस’ को लांच किया था। कुछ वर्ष बाद महिंद्रा इस सेगमेंट में उतरी व वर्तमान में कम्पनी के 3 माॅडल्स हैं-जीतो, मैक्सिमो व सुप्रो।
लांच के बाद से मारुति सुजुकी द्वारा सुपरकैरी की 70,000 से अधिक यूनिट्स की सेल्स की जा चुकी है। इसमें 23 प्रतिशत कंट्रीब्यूशन सुपरकैरी S-CNG वेरियंट का है।