+91-9414076426
Agency | Feb 01, 2023 | Auto Expo 2023
ऑटो इंडस्ट्री में मेटावर्स, युवा वर्ग को लुभाने
बिजनेस माॅडल बदलने की तैयारी
भारतीय ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री में मेटावर्स टेक्नोलाॅजी पैठ बना रही है। ग्रेटर नोएडा में आयोजित ऑटो एक्सपो-2023 में इसकी झलक देखी गई। मारुति सुजुकी, हुण्डई मोटर्स और एमजी मोटर्स जैसी कंपनियां नए माॅडलों का एक्सपीरियंस कराने के लिए इस वर्चुअल टेक्नोलाॅजी पर भरोसा कर रही हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक आज की युवा पीढी डिजिटल माहौल में पली-बढ़ी है। इन्हें आकर्षित करने के लिए कंपनियां बिजनेस माॅडल में बदलाव कर रही हैं।
एमजीवर्स- नए माॅडलों का वर्चुअल टेस्ट ड्राइव कर सकेंगे
एमजी मोटर्स ने ब्रिटेन से भी पहले ऑटो एक्सपो में एमजीवर्स प्लेटफार्म लाॅन्च किया। इसकी मदद से एमजी के माॅडलों का वर्चुअल टेस्ट ड्राइव किया जा सकेगा। एमजी मोटर्स इंडिया के सीओओ गौरव गुप्ता के मुताबिक कम्पनी इस तकनीक पर आगे काम करती रहेगी।
एक्सपोवर्स - मारुति माॅडलों का वचुअल एक्सपीरियंस कराएगी
मारुति सुजुकी ने ‘‘एक्सपोवर्स’ की घोषणा की। देशभर में मौजूद मारुति सुजुकी की करीब 1,100 डीलरशिप में रियलिटी हेडसेट्स के जरिये विजिटर्स और कम्पनी के भावी ग्राहकों को मारुति सुजुकी के आगामी माॅडलों का वर्जुअल एक्सपीरियंस कराया जाएगा
बढ़ रही कंपनियों की दिलचस्पी
एमजी, हुण्डई और मारुति सुजुकी के अलावा अन्य कंपनियां भी मेटावर्स के इस्तेमाल पर जोर दे रही हैं मोटावर्स प्लेटफाॅर्म पार्टीनाइट के सीईओ रजत औझा ने कहा, ‘‘ऑटो कंपनियां इस टेक्नोलाॅजी में दिलचस्पी ले रही हैं। मेटावर्स एक्सपीरियंस के लिए कई ब्रांड्स के साथ बात चल रही है। उम्मीद है कि आने वाले समय में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में मेटावर्स बड़ी भूमिका निभएगा।’
मोबिलिटी एडवेंचर - हुण्डई की कारों की खूबियां जान सकेंगे
हुण्डई मोटर्स ने भी मेटावर्स का अपना वर्जन पेश किया। कम्पनी ने इसे गेमिपफील्ड प्लेटफाॅर्म रोब्लाॅक्स के साथ पार्टनरशिप के तहत तैयार किया है। इसे मिनी गेम नाम दिया गया है। इसकी मदद से ग्राहक कारों की खूबियों और हैंडलिंग का वर्चुअल एक्सपीरियंस ले सकते हैं।
बड़ी डील्स-भारतीय कम्पनी को मिल रहे गई ग्लोबल आफर्स
मेटावर्स प्लेटफाॅर्म पार्टीनाइट के साथ अमेरिका ऑटोमोबाइल कम्पनी डाॅज ने डील साइन की है। इसके अलावा बीती चार तिमाहियों में एक बड़े ग्लोबल बैंक और चार बड़ी कंसल्टेंसी कंपनियां भी पार्टीनाइट के साथ डील कर चुकी हैं।