+91-9414076426
Agency | Dec 02, 2021 | Automobile News
नई सेलेरियो के रूप में मारुति ने लांच की Most Fuel Efficient Car
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने देश में अपनी प्रीमियम हैचबैक सैलेरियों का नया वेरिएंट पेश किया, जिसकी कीमत 4.99 लाख रुपये से 6.94 लाख रुपये (दिल्ली-शोरूम) के बीच है। मैनुअल ट्रिम्स की कीमत 4.99 लाख रुपये से 6.44 लाख रुपये के बीच है जबकि एजीएस (ऑटो गियर शिफ्ट) संस्करण की कीमत 6.13 लाख रुपये से 6.94 लाख रुपये के बीच है। नयी सेलेरियो पुराने माॅडल से बड़ी है और बेहतर इंजन तथा कई नयी सुविधओं के साथ आती है। कम्पनी का दावा है कि नयी सैलेरियो का नया इंजन इस माॅडल को 26.68 किमी प्रति लीटर की ईंध्नन दक्षता प्रदान करता है। इससे यह देश की सबसे अध्कि ईंध्नन कुशल पेट्रोल कार (Most fuel efficient car) बन जाती है। एमएसआई के प्रबंध् निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी केनिची आयुकावा ने कहा, भारत अब विश्व स्तर पर पांचवा सबसे बड़ा कार बाजार है और मारुति सुजुकी को इसमें लगभग आधा योगदान देने पर गर्व है। हम भारत को और अधिक ऊँचाईयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।