+91-9414076426
Agency | Sep 01, 2023 | Automobile News
महिंद्रा ने लांच की छोटे ट्रेक्टरों की नई रेंज
घरेलू व्हीकल विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अगले तीन वर्षो में ट्रेक्टर का निर्यात दोगुना करने का लक्ष्य हासिल करने की योजना के तहत छोटे आकार के ट्रेक्टर की एक नई श्रृंखला का अनावरण किया। दुनिया की सबसे बड़ी ट्रेक्टर विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले वित्त वर्ष में लगभग 18,000 ट्रेक्टरों का निर्यात किया था।
कंपनी ने कहा कि उसने ट्रेक्टरों के लिए ओजेए प्लेटपफाॅर्म के विकास पर 1,200 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस प्लेटफाॅर्म पर 20-70 एचपी क्षमता वाले उत्पाद बनाए जा सकते है। कंपनी का लक्ष्य नई रेंज के साथ विशेष रूप से भारत, अमेरिका और आसियान क्षेत्र में छोटी जोत वाले किसानों की जरूरतों को पूरा करना है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष (कृषि उपकरण) हेमंत सिक्का ने कहा कि ओजेए ब्रांड बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी बढ़ाने के साथ नए बाजारों में प्रवेश करने में भी मदद करेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘ हम तीन साल में अपने निर्यात के आंकडे़ को दोगुना करना चाह रहे हैं। यह लक्ष्य हासिल करने में ओजेए ट्रेक्टर प्रमुख रूप से मददगार होंगे।’’
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारतीय बाजार के लिए सात उत्पाद पेश करने के साथ यहां तीन ओजेए प्लेटफाॅर्म प्रदर्शित किए। उन्होंने कहा कि कंपनी ओजेए उत्पादों के साथ तीन प्रमुख भौगोलिक क्षेत्रों - भारत, आसियान और अमेरिका को लक्षित करने जा रही है। यह नई रेंज के साथ यूरोप और अफ्रीका के भौगोलिक क्षेत्रों को भी लक्षित करेगा। सिक्का ने कहा, ‘‘हम इस मंच के माध्यम से दुनिया के हर कोने में मौजूद रहेंगे। इससे 12 नए देशों के दरवाजे भी कंपनी के लिए खुलेंगे। इसके साथ हम हल्के वजन वाले वैश्विक ट्रैक्टर उद्योग के 25 प्रतिशत बाजार को लक्षित करने की स्थिति में होंगे।