+91-9414076426
Agency | Sep 13, 2023 | Automobile News
मकास आटोेमोटिव, फरीदाबाद
गुवाहाटी व कोलकाता में मकास का शानदार प्रदर्शन
डीलर्स व मैकेनिक्स का जमावड़ा
फरीदाबाद। अगस्त 2023 भारत की अंग्रिम पंक्ति में शामिल क्लच, ब्रेक, बटन (ओ.ई.एम. अप्रूव्ड) निर्माता कम्पनी मकास आटोेमोटिव, फरीदाबाद दिन प्रतिदिन नई उंचाईयों को छूती जा रही है जिसमें डीलर्स के साथ-साथ मैकेनिक्स भाइयों को भी सम्मान दिया जाता है जिसके लिये मकास आटोेमोटिव के जनरल मैनेजर श्री प्रमोद कुमार व्यक्तिगत उपस्थिति देकर प्रतिमाह भारत के किसी ना किसी कौने में एक डीलर्स व मैकेनिक मीट का आयोजन करते है जिसको हम समय-समय पर प्रतिमाह पत्रिका में प्रकाशित भी करते है। इसी श्रृंखला को निभाते हुए अगस्त माह में श्री प्रमोद कुमार ने गुवाहाटी (आसाम) व कोलकाता (वैस्ट बंगाल) को चुना है। कोलकाता में बी. टी. रोड क्षेत्र में 21 व 22 अगस्त 2023 को मैकेनिक्स व डीलर्स का गजब का जमावड़ा देखने में आया। इसी प्रकार गुवाहाटी के जाराबान क्षेत्र में भी मकास द्वारा डीलर्स व मैकेनिक्स का एक रोड शो आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र के लगभग सभी मैकेनिक्स उपस्थित हुए।
दोनो क्षेत्रों में देखने में आया और मैकेनिक्स से बातचीत के अनुसार कोई भी बड़ी कम्पनी आकर अपने प्रोडक्ट्स के बारे में नहीं पूछती है केवल मकास जो सेल्फ स्टैण्ड इण्डियन कम्पनी है, जिसने आफ्टर मार्केट में अग्रणी पांच इण्डस्ट्रीज में अपना स्थान बनाया हुआ है।
रोड शो में श्री प्रमोद कुमार द्वारा हर घन्टे पूरे मैकेनिक्स व डीलर्स का आभार व्यक्त करते हुए सभी को एड्रैस भी किया। सभी मेहमानों ने कहा किसी भी कम्पनी के जनरल मैनेजर में 34 वर्षो के अनुभव के बाद भी गजब की एनर्जी देखने को मिलती है। मकास आटोेमोटिव, फरीदाबाद के जनरल मैनेजर श्री प्रमोद कुमार व उनकी पूरी सेल्स टीम ने वैस्ट बंगाल में रोड-शो का सफल आयोजन किया श्री प्रमोद ने कहा कि यदि आपकी नीयत सही है और आप काम के प्रति अच्छा ईरादा रखते है तो आपकी सफलता को कोई नहीं रोक सकता। श्री प्रमोद कुमार ने कहा कि मकास अपने ग्राहकों को प्रोफिट, सर्विस व बिजनस देता है और कम्टमर सर्विस में डायरेक्ट जी.एम. का नम्बर देता है जिससे हम अपने ग्राहकों से सीधे तौर पर जुड़ते है। गुवाहाटी मैकेनिक्स मीट में एरिया मैनेजर श्री जोयेश घोष व मार्केटिंग एक्सीक्यूटिव श्री सूरज पौल ने अपना भरपूर सहयोग दिया तथा कोलकाता में एरिया मैनेजर श्री मानस, जयन्त, स्वागत मंडल व जोनल मैनेजर श्री उत्तम के अलावा विक्ट्री ऑटो एजेन्सीज प्रा. लि. के श्री सुशील जी तथा गणपती ट्रेडर्स से श्री मनोज ने भी अपना सहयोग दिया। वर्तमान में मकास की टीम हर कस्बे व शहर में मौजूद है।
कम्पनी के जनरल मैनेजर श्री प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रोडक्ट्स प्रदर्शनी में सभी रिटेलर्स व मैकेनिक्स द्वारा 160 से 430 डाया क्लच की फिनिशिंग तथा क्वालिटी को सराहा गया। 34 वर्षो का क्लच इण्डस्ट्रीज के अनुभवी श्री प्रमोद ने कहा कि दक्षिण भारत में बहुत से ओईएम व अच्छे ऑटोकम्पोनेन्ट्स निर्माता मौजूद है फिर भी हमने मकास के प्रोडक्ट्स की उपलब्ध्ता पूरे वैस्ट बंगाल में बना रखी है।
श्री प्रमोद ने कहा कि मकास आज जहां है वो केवल अपने ग्राहकों के दम पर है हमने हमेशा ग्राहकों के साथ ईमानदारी, सम्मान और अपने मधुर संबंधों को ही प्राथमिकता दी है जिससे गत 34 वर्षो से इस प्रतिस्पर्धित बाजार में इस कामयाबी को पाना आसान कार्य नहीं है।
स्मरण रहे कि मकास आटोेमोटिव ने 1997 में भारतीय बाजार में प्रवेश किया व तभी से लगातार भारतीय बाजार के अलावा कई बड़ी वाहन निर्माता कम्पनियों को भी अपने प्रोडक्ट्स (ओईएम) की सप्लाई कर रहा है। कम्पनी भारतीय सेना में भी अपने प्रोडक्ट्स को अनुबन्ध्ति करवाकर सप्लाई कर रही है, कम्पनी द्वारा प्रोडक्ट्स की इसी गुणवत्ता के कारण देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी काफी सराहा गया है और आज कई देशों में मकास द्वारा निर्मित प्रोडक्ट्स का निर्यात किया जा रहा है।