+91-9414076426
Agency | May 15, 2023 | Automobile News
फरीदाबाद। अप्रैल 2023 भारत की अग्रिम पंक्ति में शामिल क्लच, ब्रेक, बटन (ओ.ई.एम. अप्रूव्डद्) निर्माता कम्पनी मकास ऑटोमोटिव, फरीदाबाद गत दो वर्षों में ही भारत की अग्रिम निर्माता कम्पनियों में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है। फरीदाबाद के डीएलएफ में स्थित प्लांट में क्लच, ब्रेक लाईनिंग और क्लच बटन का निर्माण कार्य किया जाता है। स्मरण रहे कि मीबा बटन आस्ट्रेलिया से भारत में सिर्फ 3 क्लच निर्माता कम्पनियों द्वारा ही आयात किया जाता है जिसमें मकास भी अधिक्रत रूप से बड़े आयातकर्ता हैं। मकास ऑटोमोटिव ने 1997 में भारतीय बाजार में प्रवेश किया व तभी से लगातार भारतीय बाजार के अलावा कई बड़ी वाहन निर्माता कम्पनियों को भी अपने प्रोडक्ट्स (ओईएम) की सप्लाई कर रहा है। कम्पनी भारतीय सेना में भी अपने प्रोडक्ट्स को अनुबन्ध्ति करवाकर सप्लाई कर रही है, कम्पनी द्वारा प्रोडक्ट्स की इसी गुणवत्ता के कारण देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी काफी सराहा गया है और आज कई देशों में मकास द्वारा निर्मित प्रोडक्ट्स का निर्यात किया जा रहा है। विदेश के साथ-साथ मकास देश के हर राज्य में भी अपनी सपफलता का परचम फहरा रहा है और इसी श्रृंखला में इस बार मकास आटोमोटिव ने भारत के शीर्ष को चुना है। कम्पनी के एरिया मैनेजर श्री अश्वनी पडिंत नेअपने जम्मू से लेकर श्रीनगर तक के रोड-शो में सभी चैनल पार्टनर्स से सम्पर्क किया और उनके साथ फोटो लेकर परिवहन संपदा टीम के साथ साझा किये। आज मकास आटोमोटिव की उपस्थिति देश के कौने-कौने में नजर आ रही है।
मकास ऑटोमोटिव के मार्केटिंग हैड श्री प्रमोद कुमार ने कहा कि हमने अपना लोहा बाजार में मनवाया है इसके पीछे हमें अपनी प्रोडक्ट्स की क्वालिटी पर पूर्ण विश्वास है भारत की अग्रणी क्लच निर्माता कंपनी में लम्बे समय तक सेवायें देने के बाद अब मकास व उसकी पूरी टीम अपने सभी ग्राहकों को अपने प्रोडक्ट्स द्वारा स्टॉक की आपूर्ति कर रहे हैं। उनका कहना है कि कम्पनी के डायरेक्टर श्री अनुज मेहता अपने प्रोडक्ट्स की क्वालिटी को लेकर बहुत जागरूक रहते हैं और हल्की क्वालिटी का रॉ मैटेरियल प्लांट के गेट से ना तो अंदर आने देते हैं और न ही तैयार प्रोडक्ट्स को बिना जांच के बाहर जाने की अनुमति प्रदान करते हैं।