+91-9414076426
Agency | Jul 15, 2023 | Automobile News
मकास ऑटमोटिव , फरीदाबाद
वेल्लौर में डीलर्स व मैकेनिक मीट का शानदार आयोजन
दक्षिण भारत में मकास का रोड शो
वेल्लौर, तमिलनाडु। जून 2023 भारत की अंग्रिम पंक्ति में शामिल क्लच, ब्रेक, बटन (ओ.ई.एम. अप्रूव्ड) निर्माता कम्पनी मकास ऑटमोटिव , फरीदाबाद ने दिनांक 14 जून 2023 को तमिलनाडु के वेल्लौर के एक निजी होटल ‘श्री श्रीनिवसर रेजिडेन्सी’ में एक दिवसीय मैकेनिक रिटेल मीट का शानदार आयोजन किया। जिसमें उन्होंने क्षेत्र के अधिकतम बड़े रिटेलर व मैकेनिक्स को आमंत्रित किया।
कार्यक्रम में मकास ऑटमोटिव , फरीदाबाद के जनरल मैनेजर श्री प्रमोद कुमार व उनकी पूरी सेल्स टीम के अलावा एचएमएस ऑयल डिस्ट्रीब्यूटर, वेल्लौर के अब्दुल हमीद ने भाग लिया। इसके अलावा मकास टीम ने पूरे जून माह में केरल, तमिलनाडु, तेलांगना व आंध्र प्रदेश में रोड-शो व दौरा किया जिसके परिणामस्वरूप 100% बिक्री ग्रोथ जून माह में दर्ज की गई। श्री प्रमोद कुमार ने हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में अपना उद्घोशन दिया, जिसको हुबहु तमिल भाषा में ट्रांसलेट करके मो. अब्दुल हमीद के द्वारा उपस्थित डीलर्स व मैकेनिक्स को समझाया। श्री प्रमोद कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम को सपफल बनाने में हमारे चेन्नई के डिस्ट्रीब्यूटर समाथन एण्ड कम्पनी और वेल्लौर के एचएमएस ऑयल डिस्ट्रीब्यूटर मो. अब्दुल हमीद ने अपना भरपूर सहयोग दिया।
कम्पनी के जनरल मैनेजर श्री प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रोडक्ट्स प्रदर्शनी में सभी रिटेलर्स व मैकेनिक्स द्वारा 160 से 430 डाया क्लच की पिफनिशिंग तथा क्वालिटी को सराहा गया। 33 वर्षो का क्लच इण्डस्ट्रीज के अनुभवी श्री प्रमोद ने कहा कि दक्षिण भारत में बहुत से ओईएम व अच्छे ऑटो कम्पोनेन्ट्स निर्माता मौजूद है फि र भी हमने मकास के प्रोडक्ट्स की उपलब्ध्ता पूरे दक्षिण भारत में बना रखी है उन्होने बताया की कम्पनी अपने बल पर कुछ मैकेनिक्स को ‘मैकेनिक्स टोकन चैलेन्ज’ स्कीम के तहत पुरूस्कार देने के लिये दिल्ली आंमत्रित करेगी।
श्री प्रमोद ने कहा कि मकास आज जहाँ है वो केवल अपने ग्राहकों के दम पर है हमने हमेशा ग्राहकों के साथ ईमानदारी, सम्मान और अपने मधुर संबंधें को ही प्राथमिकता दी है जिससे गत 33 वर्षो से इस प्रतिस्पर्धित बाजार में इस कामयाबी को पाना आसान कार्य नहीं है। उन्होने कहा कि हमें दक्षिण भारत के सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स का पूरा सर्पोट मिला है जिसके कारण हम पिछले 12 माह की अधिकतम बिक्री जून माह में करने की सफलता प्राप्त की है। श्री प्रमोद कुमार ने धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारे डीलर्स ने भी मकास के प्रोडक्ट्स को अधिकतम गैरेज तक पहुंचाया है।
स्मरण रहे कि मकास ऑटमोटिव ने 1997 में भारतीय बाजार में प्रवेश किया व तभी से लगातार भारतीय बाजार के अलावा कई बड़ी वाहन निर्माता कम्पनियों को भी अपने प्रोडक्ट्स (ओईएम) की सप्लाई कर रहा है। कम्पनी भारतीय सेना में भी अपने प्रोडक्ट्स को अनुबन्ध्ति करवाकर सप्लाई कर रही है, कम्पनी द्वारा प्रोडक्ट्स की इसी गुणवत्ता के कारण देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी कापफी सराहा गया है और आज कई देशों में मकास द्वारा निर्मित प्रोडक्ट्स का निर्यात किया जा रहा है।
कार्यक्रम में श्री प्रमोद कुमार ने अपना अनुभव लोगों के साथ साझा किया व प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता व बेहतरीन सेल्स करने के टिप्स उपस्थित रिटेलर व मैकेनिक्स के साथ साझा किये, साथ ही डुप्लीकेट प्रोडक्ट्स से सावधान रहने की हिदायद दी। अंत में सभी उपस्थित डीलर्स व मैकेनिक्स भाईयों ने एक साथ मिलकर रात्रि भोज का रसास्वादन किया। वहाँ पर अलग-अलग भाषा, जाती या धर्म का कोई अन्तर ही महसूस नहीं हुआ।