+91-9414076426
Agency | Dec 16, 2021 | Automobile News
मकास छुएगा 200 करोड़ का आंकड़ा शीघ्र ही 5वें प्लांट का निर्माण
फरीदाबाद। दिसम्बर 2021 आज पूरा देश का ऑटोमोबाइल जगत ही नहीं अपितु पूरा व्यापारी वर्ग, लघु उद्योग पिछले 2 वर्षो से अनिश्चित मंदी और अस्थिरता के दौर से गुजर रहा है और व्यापारियों व डीलर्स की धारणा यही होती जा रही है कि क्या होगा हमारे इस व्यवसाय का? क्या करेंगे हम भविष्य में? इस मंदी का क्या कारण है? जैसे कुछ प्रश्न उनके जहन में उठते रहते हैं परन्तु अपने अन्दर आत्मविश्वास, कड़ी मेहनत, लगन और अपने से जुड़े सभी चैनल पार्टनर्स व वर्कर्स के सहयोग से कुछेक कम्पनियों ने न केवल अपनी बिक्री के आंकड़ो में बड़ी बढ़ोतरी को दर्ज किया है बल्कि इंफ्रास्ट्रैचर और प्लांट डवलप्मैंट व उत्पादन क्षमता को भी तेजी से बढ़ाया है। इसी संदर्भ में भारत की अग्रिम पंक्ति में शामिल क्लच, ब्रेक, बटन (ओ.ई.एम. अप्रूव्ड) निर्माता कम्पनी मकास ऑटोमोटिव, फरीदाबाद के जनरल मैनेजर मार्केटिंग श्री प्रमोद कुमार का कहना है कि अगर आपमें हिम्मत और कुछ कर गुजरने का जज़्बा है तो आटोमोबाइल मार्केट में नहीं अपितु किसी भी प्रोडक्ट के बाजार में मंदी नहीं नजर आयेगी। श्री प्रमोद का कहना है कि मैंने 32 वर्षों में देश की अग्रणी क्लच निर्माता कम्पनी में सेल्स ऑफिसर से सेल्स हैड तक का सफर तय किया। इन 32 वर्षों के सफर में कई बार बाजार में मंदी भी देखी सन् 2007 और 2012 की मंदी में भी अपनी क्लच निर्माता कम्पनी को नम्बर 1 पर रखा और कम्पनी के झंडे को उंचा रखा। वर्ष 2018 में कम्पनी के बन्द होने के बाद हमने अपनी विश्वसनीय मार्केटिंग टीम के साथ नई पारी का आरम्भ किया। मैं आज की न्यू जनरेशन को यह बताना चाहता हूं "If there is a will there is a way" यदि आपके ग्राहक से मधुर व्यवहार, विश्वास व भरोसा है तो आप जरूर कामयाब होंगे और मकास की बिक्री के आंकड़े सन् 2018 में 40 करोड़ से बढ़कर जनवरी वर्ष 2022 तक 200 करोड़ को छू लेने की हमारी योजना है। बड़े ओईएम्स, डिफैंस सप्लाई के अलावा निर्यातकों को भी उच्च क्वालिटी का माल देना सब कुछ इतना आसान नहीं था फिर भी सबके भरोसे व अपने ग्राहकों के विश्वास को हमने कभी कम नहीं होने दिया। शीघ्र ही हम अपना पांचवा नया प्लांट फरीदाबाद डीएलएफ में लगाने जा रहे है।.
1 दिसम्बर 2021 को मकास परिवार प्रत्येक वर्ष अपना वार्षिक दिवस के रूप में मनाता आ रहा है और इस वर्ष भी हमने अपना वार्षिक दिवस बड़ी धूमधाम से अपने वर्कर्स व साथियों के साथ फरीदाबाद प्लांट में ही मनाया।
स्मरण रहे कि मकास ऑटोमोटिव ने 1997 में भारतीय बाजार में प्रवेश किया व तभी से लगातार भारतीय बाजार के अलावा कई बड़ी वाहन निर्माता कम्पनियों को भी अपने प्रोडक्ट्स (ओईएम) की सप्लाई कर रहा है। कम्पनी भारतीय सेना में भी अपने प्रोडक्ट्स को अनुबन्ध्ति करवाकर सप्लाई कर रही है, कम्पनी प्रोडक्ट्स को इसी गुणवत्ता के कारण देश में नहीं अपितु विदेशों में भी काफी सराहा गया है और आज कई देशों में मकास द्वारा निर्मित प्रोडक्ट्स का निर्यात किया जा रहा है। इसके अलावा कम्पनी के जी. एम. मार्केटिंग श्री प्रमोद कुमार ने भारत के कौने-कौने में जाकर मैकेनिक मीट व डीलर मीट करवाई और नतीजा आज कम्पनी अपना 5वां प्लांट स्थापित करने जा रही है। श्री प्रमोद कुमार की मार्केटिंग के साथ-साथ कंपनी के डायरेक्टर श्री अनुज मेहता जिन्हें क्लच के बारे में जबर्दस्त जानकारी है ने प्रोडक्शन में और कम्पनी के वर्कर्स को प्रोत्साहन दिया और जिसकी बदौलत आज कंपनी का सम्पूर्ण स्टाफ कन्धे से कन्धा मिलाकर अपनी ड्यूटी कर रहा है और कंपनी को शिखर तक पहुंचाने में अपना योगदान दे रहा है। यह कहा जा सकता है कि श्री प्रमोद कुमार व श्री अनुज मेहता एक दूसरे के अनुपुरक है और अपने-अपने क्षेत्र के दोनों ही माहिर खिलाड़ी है।
श्री प्रमोद का कहना है कि अगर आपका इरादा पक्का हो और आपकी नीयत साफ हो तो आपको जीवन में आगे बढ़ने से कोई भी नहीं रोक सकता। भारत बहुत ही बु(िमान लोगों का देश है और यदि हम सब चाहें तो एक जुट होकर इस मंदी का सामना भी कर सकते हैं आप देशी ब्रान्ड के अच्छे प्रोडक्ट्स का ही इस्तमाल करें। जिन्दगी बहुत ही छोटी होती है लेकिन आपका काम काफी समय तक बोलता है तो बड़ा काम करके दिखाओ। भारत में आटोमोबाइल इण्डस्ट्रीज का भविष्य बहुत सुनहरा है और इसमें काफी सम्भावनायें है, कैरियर है, यदि आप तैयार है तो?
हम चले थे अकेले, लोग मिलते गये और
कारवां बन गया, जीत मिली और मेला लग गया।