+91-9414076426
Agency | Aug 18, 2022 | Automobile News
मकास ऑटोमोटिव, फरीदाबाद
नेपाल में मैकेनिक व रिटेलर मीट का शानदार आयोजन
भारत - नेपाल अब मकास रंग में...
काठमांडू, नेपाल। जुलाई 2022 भारत की अंग्रिम पंक्ति में शामिल क्लच, ब्रेक, बटन (ओ.ई.एम. अप्रूव्ड) निर्माता कम्पनी मकास ऑटोमोटिव, फरीदाबाद ने दिनांक 16 जुलाई 2022 को भारत के पड़ौसी देश नेपाल की राजधनी काठमांडू में एक दिवसीय विशाल मैकेनिक रिटेल मीट का शानदार आयोजन सफलतापूर्वक किया। जिसमें उन्होंने काठमांडू तथा आस-पास के क्षेत्रों के रिटेलर व मैकेनिक्स को आमंत्रित किया। इस अवसर पर काठमांडू की मैकेनिक एसोसिएशन के अघ्यक्ष श्री ठाकुर तथा अन्य कार्यकारिणी सदस्यों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर अपने एक उद्घोष में श्री ठाकुर ने कहा कि मकास ऑटोमोटिव के जनरल मैनेजर श्री प्रमोद कुमार ने अपनी व्यवहार कुशलता से काठमांडू के मैकेनिक्स व रिटेलर से बिल्कुल घर जैसे सम्बन्ध् बना लिये है उन्होने बताया कि श्री प्रमोद कुमार के साथ हमारे हमेशा से मित्रतापूर्ण संबंध् ही रहे है अब मकास ओईएम होने के बाद से नेपाल व बंग्लादेश में भी तेजी से अपने पैर पसार रहा है। काटमांडू मीट में मकास ऑटोमोटिव के डिस्ट्रीब्यूटर जयश्री मोटर्स के श्री सुवोजन ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया और उपस्थित सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में मकास ऑटोमोटिव, फरीदाबाद के जनरल मैनेजर श्री प्रमोद कुमार के साथ उनकी पूरी टीम ने भाग लिया। इस अवसर पर कम्पनी द्वारा अपने सभी प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित किया। कम्पनी के जनरल मैनेजर श्री प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रोडक्ट्स प्रदर्शनी में 160 से 430 डाया क्लच, ब्रेक्स और फ्लाई व्हील का डिस्प्ले किया गया तथा अतिथियों द्वारा सभी प्रोडक्ट्स की फिनिशिंग तथा क्वालिटी को सराहा गया तथा रिटेलर्स ने जबरदस्त मंदी की मार झेल रहे आटोमोबाइल बाजार में भी अपने आर्डर बुक करवाये। श्री प्रमोद कुमार ने बताया कि गत वित्त वर्ष में 200 करोड़ बिक्री का आंकड़ा छुने के बाद भी हमने अप्रैल 2022 में अपनी बिक्री को दौगुनी किया है जबकि मार्च में कम्पनियों के टार्गेट पूर्ण करने की कोशिशों के कारण अप्रैल माह कापफी सुस्त जाता है। मैकेनिक मीट में मैकेनिक भाईयों ने सभी प्रोडक्ट्स को ध्यान से देखा और क्वालिटी की भूरी-भूरी प्रंशसा की।
मकास ऑटोमोटिव के एक्पोर्ट मैनेजर सलीम खान ने अपनी हिन्दी भाषा में बड़ा अच्छा भाषण दिया तथा भारत के मार्केटिंग मैनेजर मो. आसिफ ने टैक्नीकली प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तारपूर्वक अतिथियों को समझाया। पूर्व में सीए तथा अभी मकास में प्रमोद कुमार के साथ कार्यरत श्री गीर्जेश सिंह ने भी रिटेलर्स के साथ वार्ता में प्रोडक्ट्स के बारे में बारीकी से बताया। सभी अतिथि पूर्णरूप से संतुष्ट नजर आये व सभी ने रूचि पूर्वक प्रोडक्ट्स की क्वालिटी को समझा।
कार्यक्रम के अंत में रात्रि भोज का आयोजन किया गया। सभी वक्ताओं ने नेपाली व हिन्दी भाषा में अपने भाषण दिये जिसे अगले दिन नेपाली दैनिक अखबारों व टीवी चैनलों पर प्रसारित भी किया गया। श्री प्रमोद कुमार ने अपना अनुभव लोगों के साथ साझा किया व प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता व बेहतरीन सेल्स करने के टिप्स उपस्थित रिटेलर व मैकेनिक्स के साथ साझा किये। साथ ही बोला की इस सुहाने मौसम में शहर में दूर-दूर से आप लोग आये है जो कि बड़ी बात है और अगले वर्ष दिल्ली में आयोजित होने वाले आटो एक्पो में सभी को आंमत्रित किया।
Very nice work
Anujsingh 2 years ago
If you're interested to join Defense Vehicle factory Defense or All India state road Transport corporation in India then contact us anuj68159@gmail.com my company deals last 34 year of this institution