+91-9414076426
Auto Desk | Mar 26, 2021 | New Launch
किआ की पहली इलेक्ट्रिक कार ईवी6 इसी महीने होगी लाॅन्च
दक्षिण कोरिया में कार बनाने वाली दूसरी सबसे बड़ी कम्पनी किआ काॅर्पोरेशन ने हुंडई मोटर ग्रुप के ईवी प्लेटपफार्म पर अपने पहले इलेक्ट्रिक कार ईवी6 के डिजाइन का खुलासा किया है। इसे इस महीने के आखिर तक लाॅन्च किया जाना है। किआ ने एक बयान में कहा, यह हमारे अपने इलेक्ट्रिक ग्लोबल माॅडयूलर प्लेटपफार्म (ई-जीएमपी) पर आधरित है, जिसमें इलेक्ट्रिफिकेशन की तरफ ध्यान दिया गया है। कम्पनी का कहना है कि आगे आने वाले समय में इसका विस्तार अन्य माॅडलों में भी किया जाएगा।
किआ की योजना साल 2026 तक सात इलेक्ट्रिक माॅडलों को पेश करने की है और ईवी6 इस क्रम में पहली माॅडल है। किया के ग्लोबल डिजाइन सेंटर के प्रभारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष करीम हबीब ने कहा, ‘‘ईवी6 के साथ हमारा मकसद बेहतरीन डिजाइन और अत्याधुनिक तकनीकी फीचर्स को साथ लाना है।’’