+91-9414076426
Agency | Nov 08, 2021 | Social Update
क्या फ्यूल क्रेडिट कार्ड काम आएगा?
कोरोना महामारी के माामले कम होने के साथ ही कामकाजी वर्ग ऑफ़िस आने जाने लगा है। इससे पर्सनल व्हीकल्स का उपयोग बढ़ा है और लोगों का फ्यूल खर्च भी बढ़ा है। फ्यूल क्रेडिट कार्ड इस खर्च को वहन करने का आसान विकल्प हो सकते हैं। लेकिन सवाल यह है कि क्या ये कार्ड पेट्रोल की कीमतों का भार कम कर पाएंगे? ज्यादातर क्रेडिट कार्ड कम्पनियां टार्गेटेड कन्ज्यूमर ग्रुप की खर्च संबंधी आदतों के अनुरूप अलग-अलग कैटेगरी के क्रेडिट कार्ड ऑफर करती हैं। इनमें कुछ खास ट्राजैक्शन पर रिवार्ड भी दिया जाता है। पैसा बाजार डाॅट काॅम के सीनियर डायरेक्टर साहिल अरोड़ा कहते हैं-फ्यूल क्रेडिट कार्ड फ्यूल सरचार्ज में छूट देते हैं और खर्च पर अच्छे कैश बैक और रिवार्ड पाॅइंट देते हैं। हालांकि फ्यूल क्रेडिट कार्ड आम तौर पर को ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड होते हैं, इसलिए ये कैशबैक और रिवार्ड पाॅइंट केवल तभी दिए जाते हैं, जब कस्टमर कम्पनी पार्टनर ब्रांड के कुछ चयनित आउटलैट पर ही पेट्रोल-डीजल भरवाए। इसलिए फ्यूल कार्ड चुनने से पहले आपको कुछ बातें याद रखनी होंगी, जैसे-
स्पैन्डिंग प्रिफेरेंसेज
फ्रयूल क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड पाॅइंट या तो पार्टनर आउटलैट पर खर्च के दौरान रीडीम किए जा सकते हैं या ख्यनित आनलाइन पार्टनर के ऑनलाइन गिफ्ट वाउचर के तौर पर खर्च किए जा सकते हैं। अरोड़ा का कहना है कि आप किसी भी फ्यूल कार्ड पर रिवार्ड पाॅइंट अर्न भी सकते हैं और रीडीम भी कर सकते हैं। ऐसा कार्ड चुनें जिसके रिवार्ड पाॅइंट आपके काम आ सकें। बैंक बाजार डाॅट काॅम के सीईओ आदिल शेट्टी कहते हैं-चूंकि एक को ब्रांडेड कार्ड नाॅन पार्टनर रीफिल स्टेशन पर रिवार्ड पाॅइंट नहीं देगा, इसलिए जरूरी है कि यूजर यह सुनिश्चित कर लें कि पार्टनर आउटलेट ऐसा होना चाहिए, जहां वे ज्यादातर पेट्रोल-डीजल भरवाते हैं।
एनुअल रीन्युअल एंड जाॅइनिंग फीस
ऐसा क्रेडिट कार्ड चुनें जिसके वैलकम बेनिफिट, रीन्युअल बैनिफिट, डिस्काउंट, कैशबैक, रिवार्ड पाॅइंट, वाउचर व अन्य क्रेडिट कार्ड बैनिफिट इसके जाॅइनिंग या एनुअल फीस से काफी ज्यादा हो। कई बार कम्पनियां ऐसे कार्ड ऑफर करती हैं, जो पहले से ही स्पैन्डिंग टार्गेट के साथ दिए जाते हैं, इसके बदले मैम्बरशिप चार्ज से छूट मिल सकती है। आपको यह भी चैक करना होगा कि एनुअल फीस से बचने के लिए आप ये टार्गेट पूरा कर सकते हैं या नहीं और सुनिश्चित करें कि आपके कार्ड बेनिफिट फ्री ऑफ काॅस्ट हों, बशर्ते आपने अपने सारे ड्यूज समय पर क्लियर कर दिए हों।
फाइनेंस चार्जेज
ड्यू डेट पर क्रेडिट कार्ड बिल न चुका पाने का नतीजा यह होगा कि आप पर 23 से 49 प्रतिशत तक के फाइनेंस चार्ज लग जाएंगे। यह कार्ड और उसकी कम्पनी पर निर्भर होगा। क्रेडिट कार्ड बिल समय पर पे करना ही ठीक रहता है लेकिन फ्यूल क्रेडिट कार्ड पर लागू फाइनेन्शियल चार्जेज को चैक करना जरूरी है।
रिवार्ड पाॅइंट एक्सपायरी
अक्सर यह क्रेडिट की तारीख से दो तीन साल बाद एक्सपायर हो जाते हैं। हालांकि कुछ कम्पनियां रिवाॅर्ड पाॅइंट पर बिना एक्सपायरी डैट वाले क्रेडिट कार्ड भी ऑफर करती हैं अरोड़ा के अनुसार फ्यूल को जीरो करने से पहले रीवार्ड पाइंट के रीडेम करने, एकत्रित करने और एक्सपायरी डेट की जानकारी करना जरूरी है।
बोनस व वैलकम बेनिफिट
अलग-अलग कम्पनियों के जाॅइनिंग बोनस और वैलकम बैनिफिट की तुलना करना भी जरूरी है। शेट्टी के अनुसार, रिवार्ड पाॅइंट और कैशबैक जैसे ऑफर के बावजूद आपको अपनी जरूरतों और बजट के लिहाज से इस कार्ड की वास्तविक कीमत समझने की कोशिश करनी होगी।