+91-9414076426
Auto Desk | Apr 13, 2021 | Company Update
आईइ आटो इण्डस्ट्रीयल एन्टरप्राईज प्रा. लि. कुण्डली
कुण्डली, हरियाणा । अप्रैल 2021 परिवहन सम्पदा के पिछले चार दशकों से हम देश की आटोमोबाइल निर्माताओं के बारे में अपने पाठकों तक विस्तृत जानकारी देने की कोशिश कर रहे हैं इस अंक में हम देश की राजधनी से मात्रा 32 किलोमीटर दूरी पर हरियाणा के सोनीपत जिले के कुण्डली में स्थित आईइ आटो इण्डस्ट्रीयल एन्टरप्राईज प्रा. लि. के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
आईइ आटो इण्डस्ट्रीयल एन्टरप्राईज प्रा. लि. की स्थापना सन् 1959 में कम्पनी के संस्थापक श्री सतवन्त सिंह आनन्द द्वारा की गई थी। आनन्द परिवार द्वारा आईई प्रोडक्ट्स में स्टैयरिंग व सस्पेंशन पार्ट्स का निर्माण ‘गटमैन’ ब्राण्ड में प्रारम्भ किया गया। श्री सतवन्त सिंह के पुत्र श्री राजिन्दर सिंह आनन्द ने अपने पिता के व्यवसाय को संभाला और धीरे-धीरे आज कई प्रोडक्ट्स बाजार में उतार दिये हैं जिसमें Rack End, Ball Joint, Tie Rod End, Stabilizer Link, Rubber Bushes, Engine Mountings, Track Control Arm, U. J. Cross, Hydro & Liquid Filled Mountings प्रमुख है। चेयरमैन के पद पर आसीन स. राजिन्दर सिंह आनन्द द्वारा प्रोडक्ट्स की क्वालिटी पर विशेष ध्यान दिया गया और आज कम्पनी ISO/IATF-16949 प्रमाण-पत्र धारक बन गई है। अपनी गुणवत्ता के कारण ही आज आईइ आटो इण्डस्ट्रीयल एन्टरप्राईज प्रा. लि. के ग्राहको में देश विदेश की लगभग सभी अग्रणी संस्पेंशन निर्माता कम्पनियां शामिल है।
लगभग 10000 Sq. Meter एरिये में फैले कुण्डली प्लांट में अपनी प्रोडक्शन क्षमता के विस्तार हेतु इस क्षेत्रा को लगभग 1 लाख Sq. Ft. तक और बढ़ाया जा रहा है जिसमें कम्पनी के प्रबन्ध्न कार्य हेतु लगभग 5000 Sq. Ft. का कार्यालय प्रथक से कार्यान्वित है। कम्पनी का मुख्य कार्यालय माॅडल टाउन 2, दिल्ली में स्थित है जहाँ से भारत ही नहीं अपितु विश्व की लगभग 42 देशों में कम्पनी अपने प्रोडक्ट्स निर्यात कर रही है जिसमें यू. के., इटली, स्पेन, यू, एस., मैक्सीको, जर्मनी, साउदी अरब, साउथ अपफ्रीका, कोलम्बिया आदि देश प्रमुख है।
आईइ आटो इण्डस्ट्रीयल एन्टरप्राईज प्रा. लि. की तीसरी पीढ़ी ने अपने पारिवारिक उद्योग में आधुनिकीकरण पर पूर्ण जोर दिया। स. राजिन्दर सिंह आनन्द के पुत्र श्री पवनदीप सिंह आनन्द ने मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर कम्पनी की बागडोर को संभाला और न्यू जनरेशन व्हीकल्स के लिये सस्पेंशन पार्ट्स की पूरी रेंज को बाजार में उतारा आज कम्पनी द्वारा Suitable For Chevrolet, Daewoo, Fiat, Ford, Honda, Hyundai, Mahindra & Mahindra, Maruti, Mitsubishi, Nissan, Datsun, Renault, Skoda, Tata, Toyota, Volkswagen, Audi, Mercedes, BMW आदि विभिन्न गाड़ियों के पार्ट्स का निर्माण किया जा रहा है। श्री पवनदीप सिंह आनन्द ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि हमने अपना लोहा बाजार में मनवाया है इसके पीछे हमें अपनी प्रोडक्ट्स की क्वालिटी पर पूर्ण विश्वास है भारत की अग्रणी निर्माता कंपनी व उसकी पूरी टीम अपने सभी ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट्स की पूरी रेंज कि आपूर्ति हमेशा से कर रहे हैं। उन्होने बताया कि प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता जांच हेतु हमारे पास स्वयं का टैस्टिंग लैब है और हर प्रकार के राॅ मैटेरियल की व निर्मित प्रोडक्ड की बारीकी से जांच की जाती है। हमारे यंहा हर प्रोडक्ट की लेसर मार्किगं अपने ही प्लांट पर की जाती है। श्री पवनदीप सिंह के कहा कि हमारे टूल रूम में वर्तमान में हमारे पास सीएनसी वर्टीकल मशीन, सीएनसी टर्निंग सेन्टर, सीउनसी वायर कट, ईडीएम मशीन, मीलिंग मशीन, लैथ मशीन व सपर्फेस ग्राइडिंग मशीन के साथ अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध है जिसे हम भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर और बढ़ा सकते है। आटोमोबाइल क्षेत्र के लगभग 30 वर्षो के अनुभवी कम्पनी के सीनीयर जनरल मैनेजर श्री प्रकाश शर्मा ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि हमारे पास वर्तमान में लगभग 55 अपना डिस्ट्रीब्यूटर का नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ हैै जिनके सम्पर्क में हमारी मार्केटिंग टीम हर समय रहती है और उनके आर्डर के अनुसार पूरी रेंज का स्टाॅक हमेशा उपलब्ध रहता है। श्री शर्मा ने बताया कि हमने वर्ष 2020-2021 में लगभग 10 लाख स्टैब्लाइजर लिंक्स का उत्पादन किया है और इस लक्ष्य को हम ने 4 माह प्लांट बंद रखने के बाद भी मात्र 8 माह में हासिल किया है। अपने उत्पादन विस्तार हेतु कम्पनी द्वारा एक प्लांट और बढ़ाया है।