+91-9414076426
Agency | Feb 01, 2023 | Auto Expo 2023
जीसीपीए प्रा. लि., फरीदाबाद द्वारा भव्य प्रदर्शन !
डिस्ट्रीब्यूटर्स, चैनल पार्टनर्स व मीडियाकर्मियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत
16वें आटो एक्सपो 2023, प्रगति मैदान, दिल्ली। 12 जनवरी, 2023 से 15 जनवरी, 2023 जीसीपीए प्रा. लि., फरीदाबाद दूसरी बार भारत ही नहीं वरन् एशिया के सबसे बड़े ऑटो शो में अपने प्रोडक्ट्स व कम्पनी की निर्माण प्रक्रिया से लेकर मार्केटिंग तक का बेहतरीन प्रदर्शन अपनी पूरी प्रोडक्शन व मार्केटिंग टीम के साथ किया। कम्पनी के भव्य पेवेलियन को ब्रांड कलर थीम के अनुसार प्रदर्शित किया गया था और कम्पनी की मैनेजमेंट टीम द्वारा अपने सभी चैनल पार्टनर्स को विशेष रूप से आंमत्रित किया तथा सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स व डीलर्स का स्वागत एक अलग ही अंदाज में किया। जीसीपीए प्रा. लि. फरीदाबाद के पवेलियन में लगातार चार दिवसीय आटो एक्सपो में बाहर से आये विजिटर्स का जमघट लगा रहा और सभी चैनल पार्टनर्स व विशिष्ट मेहमानों ने कम्पनी की पूरी टीम के साथ फोटो साझा की। जिसमें से अधिकांशतः फोटो हमने इसी अंक में प्रकाशित भी की है। इस अवसर पर प्रोडक्शन के तरीके व क्वालिटी के बारे में तथा मार्केटिंग पाॅलिसी के बारे में सभी चैनल पार्टनर्स ने विस्तार से कम्पनी मैनेजमैंट से चर्चा की और प्रश्न भी किये जिनके मैनेजमैंट टीम ने संतुष्टिपूर्ण उत्तर भी दिये। ऑटो एक्सपो में जीसीपीए के पवेलियन में मौजूद पूरी टीम में काफी उत्साह देखने को मिला।
स्मरण रहे कि जीसीपीए प्रा. लि., फरीदाबाद की स्थापना सन् 2018 में भारतीय ऑटो मोबाइल बाजार की भूतपूर्व प्रतिष्ठित कम्पनी के अनुभवी मार्केटिंग व टैक्निकल टीम द्वारा की गई थी जिसमें जीसीपीए ब्रांड में क्लच व प्रैशर प्लेट्स का निर्माण किया जाता है। कम्पनी द्वारा शीघ्र ही अपनी गुणवत्ता को प्रमाणित करते हुए आईएसओ 9001 क्वालिटी प्रमाण पत्र हासिल कर लिया गया है। जीसीपीए प्रा. लि., फरीदाबाद द्वारा वर्तमान में सभी प्रकार के हैवी काॅमर्शियल व्हीकल्स व लाईट काॅमर्शियल व्हीकल्स के लिये 160 डाया से 430 डाया तक के क्लच का निर्माण अपने ही प्लांट में किया जा रहा है।
जीसीपीए प्रा. लि., फरीदाबाद के श्री रोहित तेवतिया ने हमारे प्रतिनिधि को एक भेंटवार्ता में बताया कि हमारा मेन फोकस हमारे सभी प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता को बेहतर बनाये रखना है इसलिये हमारी कम्पनी का मुख्य उद्देश्य क्वालिटी फर्स्ट है। उन्होंने बताया कि कम्पनी में प्रोडक्शन का उत्तरदायित्व श्री आर. पी. एम. गणेशन के हाथों में है। स्मरण रहे कि श्री गणेशन को गत 33 वर्षों का क्लच इण्डस्ट्रीे में प्रोडक्शन क्षेत्र में अनुभव प्राप्त है। श्री गणेशन कहते हैं कि वो लगातार अपने प्रोडक्ट्स व सर्विस की गुणवत्ता को नवीनतम तकनीक द्वारा और बेहतर करते रहते हैं। श्री रोहित ने कहा कि आज जीसीपीए प्रा. लि. अपनी प्रोडक्ट्स गुणवत्ता व सर्विसेज के कारण भारतीय बाजारों में अपना अहम स्थान बना चुकी है और हमारे सभी उत्पाद भारत में ही नही अपितु हिन्दुस्तान के बाहर भी काफी लोकप्रिय हो चुके है जिसके परिणामस्वरूप वर्तमान में हम भारत के पड़ोसी देश जैसे नेपाल, बाग्ंलादेश व श्रीलंका आदि देशों में निर्यात कर रहे हैं।
जीसीपीए प्रा. लि., फरीदाबाद द्वारा पूर्व में ही अपने कई नये प्रोडक्ट्स की पूरी रेंज भी बाजार में उतार दीे है जिनमें क्लच फेसिंग, सिरेमिक बटन व ब्रेक लाइनिंग प्रमुख हैं , स्मरण रहे कि जीसीपीए द्वारा अपने सभी प्रोडक्ट्स की पूरी रेंज सभी नई जेनरेशन व्हीकल्स के लिये बनायी जा रही है। आज जीसीपीए प्रा. लि., फरीदाबाद देश-विदेश के प्रतिस्पर्धी बाजार में ऑटो मोटिव पार्ट्स के क्षेत्र में अग्रणी बनकर दूसरी कंपनियों को चुनौती दे रही है जिससे वे भी अपना स्तर ऊंचा उठा सकें, व्यापार बढ़ा सकें और देश के विकास में भरपूर योगदान दे सकें ।
एक संवाद में श्री गणेशन ने कहा कि इस आटो एक्सपो में पूर्व में आयोजित आटो एक्ससो के मुकाबले में ज्यादा विजिटर्स ने विजिट किया है क्योंकि कोरोना महामारी के कारण तीन वर्षो के बाद इसका आयोजन किया गया है और इससे धीमी रतार से चल रहे आटोमोबाइल व्यवसाय को एक बूस्टर डोज मिलने की संभावना है। एक्सपो के समापन दिवस पर कंपनी के डायरेक्टर्स श्री रोहित व श्री गणेशन ने सभी विजिटर्स का हृदय की गहराईयों से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी कंपनी सिर्फ और सिर्फ हमारे सम्मानित ग्राहकों के असीम प्यार एवं अटूट विश्वास की वजह से ही इस मुकाम तक पहुंच पाई है।
16 वें ऑटो एक्सपो में जीसीपीए प्रा. लि. ने अपने पवेलियन पर सभी मीडिया कर्मियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत व सम्मान किया और आटो एक्सपो के अपने अनुभवों को उनके साथ शेयर भी किया।