+91-9414076426
Association | Mar 26, 2021 | Automobile Association
कोरोना टेस्टिंग कैंप सम्पन्न
अमरावती आटोमोबाइल एसोसिएशन, पेंट, हार्डवेयर एसोसिएशन, पेपर एण्ड कार्ड एसोसिएशन का सहभाग
अमरावती (महाराष्ट्र) । लाॅकडाउन के पश्चात अमरावती का मार्केट तो खुल गया है पर प्रशासन द्वारा टेस्ट अनिवार्य किया गया है, इसलिए व्यापारियों के शीर्ष संगठन ‘चेंबर आफ अमरावती महानगर मर्चेंट एण्ड इंडस्ट्रीज के अंतर्गत अमरावती आटोमोबाइल एसोसिएशन, पेंट एण्ड हार्डवेयर एसोसिएशन, पेपर एण्ड कार्ड एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से मनपा के सहयोग से आरटीपीसीआर टेस्टिंग कैंप का आयोजन दोशिवाड़ी में सम्पन्न हुआ। टैस्टिंग कैम्प 21 मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक कार्यरत रहा। इस कैंप का शुभारम्भ मनपा आयुक्त प्रशांत रोड़े एवं महानगर चेंबर अध्यक्ष सुरेश जैन के हाथ से व सचिव घनश्याम राठी, कोषाध्यक्ष जयनत कामदार की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के लिए आटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश खेतान प्रमुखता से उपस्थित थे। कैम्प का प्रस्तावित प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजय छंगानी ने करते हुए कैम्प के आयोजन में सहयोग के लिए मनपा आयुक्त प्रशांत रोड़े, महानगर चेम्बर अध्यक्ष सुरेश जैन व मनपा स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. पाठबागे का आभार व्यक्त कर कहा कि अमरावती पहले काॅटन व संतरे के लिए मशहूर था अभी कोरोना के लिए हो गया था। रोजाना 1000 के आसपास पेशेंट आ रहे थे। 11 दिन का लाॅकडाउन लगा, इन खराब स्थितियों से उबरने का एक ही रास्ता था और वो सभी व्यापारी व कर्मचारियों का टेस्ट करवाना। प्रशासन के पफैसले को व्यापारियों ने समर्थन भी दिया व कोरोना प्रसार को रोकने हेतु सभी एसोसिएशन धीरे-धीरे कर आगे आई। अब तक करीब 10 से 11 बड़ी एसोसिएशन ने कैम्प का आयोजन किया। कैम्प आयोजन व मास्क के प्रयोग से कोरोना की रफ्रतार आधी हो गई व आगे लाॅकडाउन का खतरा भी टल गया। इसके लिए सभी व्यापारियों का आभार सुरेश जैन ने व्यक्त किया।
लेकिन मनपा आयुक्त को सुरेश जैन ने कहा कि सरकारी, निम सरकारी व कारपोरेट आफिस में कर्मचारी व वहां आने वाले लोग मास्क नहीं पहनते, व सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करते, उन पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए उसके पश्चात मनपा के मिलनसार आयुक्त प्रशांत रोडे ने अपने उद्बोध्न में कहा की कोरोना की इस संकट की घड़ी में व्यापारियों ने मनपा प्रशासन व कलेक्टर साहब के हर फैसले को सहयोग किया, मास्क, सोशल, डिस्टेंस का पालन और अब महानगर चेम्बर के आह्नान पर प्रत्येक एसोसिएशन कैम्प का आयोजन कर सभी की टेस्ट करवा रहे है, इसके कारण अमरावती की कोरोना की बेलगाम रफ्रतार को ब्रेक लगा व प्रशासन की चिंताएं कम हुई।
व्यापारियों को 30 मार्च के पहले टेस्ट करवाने की सूचना दी, अन्यथा 31 मार्च से कार्यवाही होगी, सभी के टेस्ट के बाद आने वाले टेस्ट के मैसेज को मोबाइल में सेव कर रखने की सूचना उन्होंने दी। व्यापारी सहयोग कर रहे है, इसलिए आगे उन्हें कोई तकलीफ नहीं होगी, महानगर चेम्बर की सूचना पर सरकारी, निम सरकारी कार्यालय की चेकिंग की जाएगी, ऐसा उन्होंने बताया, पिछले 10 दिनों में व्यापारियों के सहयोग के कारण टेस्टिंग में इन्पफेक्शन रेशियों भी 15 प्रतिशत से घटकर 5 प्र्रतिशत पर आ गया है। अन्त में हमारे लिए अच्छी खबर है। अन्त में महानगर चेम्बर सचिव घनश्याम राठी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अशोक राठी, आटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन की ओर से सचिव धीरज कडू, कोषाध्यक्ष राजेंद्र पारेख, माजी अध्यक्ष हरबक्श सिंह उबवेजा, उमेश काठमेघ, मनीष छांगाणी, अशोक अग्रवाल, अमित हिंडोचा, राजेश शेरेकर, शुभम खानजोड़ें, सुनील अग्रवाल, दिनेश कारीया, विशाल सब्वालाखे कमलेश मेहता, समीर खान उपस्थित थे। इस कैम्प में कुल 185 व्यक्तियों ने टेस्टिंग करवाई, महानगर चेम्बर अध्यक्ष सुरेश जैन ने बाकी एसोसिएशन जिन्होंने अभी तक टेस्टिंग कैम्प नहीं लिया, उनसे तुरंत टेस्टिंग करवाने का आह्नान किया।