+91-9414076426
Auto Desk | Jun 04, 2021 | Automobile News
सीएट टायर्स ने सभी टायरों पर वांरटी 3 महीने तक बढ़ाई
टायर बनाने वाली कम्पनी सीएट टायर्स ने भारत में सीएट उत्पादों की श्रृंखलाआों में वारंटी की अवधि को तीन महीने तक बढ़ा दिया है। कोविड महामारी की दूसरी लहर के बीच कई राज्यों में लाॅकडाउन की घोषणा कर दी गई है। ऐसे में ग्राहकों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए कम्पनी ने यह निर्णय लिया है। 1 अप्रैल 2021 से 31 जून 2021 के बीच समाप्त होने वाली मानक वारंटी वाले उत्पादों के लिए तीन महीने के इस वारंटी विस्तार को लागू किया गया है। सीएट टायर्स लिमिटेड के चीपफ मार्केटिंग आफिसर अमित तोलानी ने कहा, ‘‘हम समझ सकते हैं कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच हमारे उपभोक्ताओं को कई राज्यों में आवाजाही करने में प्रतिबंधो का सामना करना पड़ रहा है। हमारे सभी उत्पादों में इस तीन महीने का विस्तार यह सुनिश्चित करता है कि हमारे ग्राहकों को इस मुश्किल घड़ी में भी वारंटी का लाभ उपलब्ध हो।’’ सीएट टायर्स की सभी राष्ट्रव्यापी डीलरशिप्स अपने सभी ग्राहकों को एक्सटेंडेड का लाभ प्रदान करेगी।