+91-9414076426
Agency | Apr 26, 2025 | Company Update
ट्रोनिकासिटी (उ.प्र.) । मार्च 2025 भारत में अग्रणी पंक्ति की ऑटो कम्पोनेन्ट्स कंपनियों में शामिल ऑयल सील, फिलटर्स व रबड़ पार्ट्स निर्माता कम्पनी बिन्बो ऑटो (इण्डिया) प्रा. लि., ट्रोनिकासिटी पिछले 5 दशकों से लगातार भारत के कश्मीर से कन्याकुमारी तक कोने-कोने तक पहुंच बनाकर ऑयल सील व फिलटर्स से जुड़े प्रत्येक ग्राहक तक पहुंचने की कोशिश करती आ रही है। जिसके फलस्वरूप बिन्बो अब ऑयल सील, पिफल्टर्स व रबड़ पार्ट्स बाजार में जाना पहचाना ब्राण्ड बनता जा रहा है। इसी श्रृंखला में कम्पनी ने दिनांक 1 मार्च 2025 को दिल्ली के एक होटल ‘हयात सैन्ट्रीक’ में डीलर्स मीट का आयोजन किया जिसमें लगभग 50 डीलर्स ने भाग लिया व कम्पनी की ओर से संस्थापक व चेयरमैन स. मोहिन्दर सिंह रेखी व सीईओ स. मन्दीप सिंह रेखी के साथ उनकी पूरी मार्केटिंग व टैक्नीकल टीम भी उपस्थित थी। उपस्थित टैक्निकल टीम से डीलर्स ने बिन्बो व बीएनबी प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की।
मोहिन्दर सिंह रेखी, चेयरमैन
बिन्बो ऑटो (इण्डिया) प्रा. लि. के चेयरमैन व संस्थापक जिन्हें कंपनी में लगभग 5 दशकों का अनुभव और ज्ञान है। श्री रेखी द्वारा इस ग्रुप ऑफ कम्पनी कीे मजबूत नींव स्थापित की गई और सालों में कंपनी को विकास की दिशा में मार्गदर्शित किया है। स्मरण रहे कि मोहिन्दर सिंह रेखी की गहरी जड़ो में ईमानदारी, प्रोडक्ट्स की क्वालिटी और हमेशा ग्राहकों की संतुष्टि, कंपनी की नैतिकता व पॉलिसी हमेशा से ही रही है। जब निंरतर विकसित हो रहे मार्केट में उत्पन्न चुनौतियों का सामना किया जाता हैै तो उनकी नेतृत्व क्षमता और सामरिक दृष्टिकोण टीम को प्रेरित करती है। सरल स्वभाव, मधुरवाणी और हमेशा सहयोग करने वाले प्राकृतिक मानवीय आभूषणों से सुसज्जित श्री मोहिन्दर सिंह रेखी को परिवहन संपदा परिवार की ओर से बिन्बो के उज्जवल भविष्य के लिये हार्दिक शुभकामनायें........
इस अवसर पर कंपनी के सीईओ स. मन्दीप सिंह रेखी ने प्रोजेक्टर पर कम्पनी के बिक्री आंकड़े और अगले वित्त वर्ष के लिये टार्गेट सभी उपस्थित डीलर्स के साथ साझा किये । डीलर्स ने अपने आर्डर भी बुक करवाये। सभी उपस्थित डीलर्स को पुरूस्कार वितरित किये गये। विभिन्न राज्यों से आये अतिथिगणों को पहले ट्रोनिकासिटी स्थित अपने प्लांट की विजिट करवाई गयी जिसमें उनकी टैक्नीकल टीम ने पूछे गये सवालों के संतुष्टिपूर्ण उत्तर दिये।
चेयरमैन स. मोहिन्दर सिंह रेखी ने कहा कि हमने अपना लोहा बाजार में मनवाया है इसके पीछे हमें अपनी प्रोडक्ट्स की qualities पर पूर्ण विश्वास है और ऑयल सील व फिलटर्स में लम्बे समय तक सेवायें देने के बाद, अब बिन्बो व उसकी पूरी टीम अपने सभी ग्राहकों को अपने प्रोडक्ट्स द्वारा स्टॉक की आपूर्ति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने प्रोडक्ट्स की qualities को लेकर बहुत जागरूक रहते हैं और हल्की qualities का रॉमैटेरियल प्लांट के गेट से ना तो अंदर आने देते हैं और न ही तैयार प्रोडक्ट्स को बिना जांच के बाहर जाने की अनुमति प्रदान करते हैं।
मंदीप सिंह रेखी, सीईओ
मंदीप सिंह रेखी एक दूऱदर्शी व्यक्तित्व हैं, जिनके नेतत्व में बिन्बो ऑटो (इंडिया) प्रा. लि. ने सफलता की नई ऊँचाइयों को छूआ है। बाजार की गहरी समझ और गतिशीलता से भरी कारोबारी सोच के साथ, उन्होंने कंपनी को नवनिर्माण और निरंतर विकास की ओर सफल तरीके से अग्रसर किया है। उनके कुशल नेतत्व में कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स की श्रेणी का विस्तार किया, अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाया और वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनायी है। उत्कृष्टता और पर्यावरणीय निरंतरता के प्रति मंदीप सिंह रेखी की प्रतिबंदता कंपनी के रणनीतिक लक्ष्यों को तय करने में निर्णायक भूमिका निभा रही है, जिससे ‘बिन्बो’ ऑटोमोबाईल उद्योग में अग्रणी स्थान पर बना हुआ है।
स्मरण रहे कि बिन्बो इण्डिया ने 1973 में भारतीय बाजार में बहुत ही छोटे स्तर पर प्रवेश किया व तभी से लगातार भारतीय बाजार के अलावा कई बड़ी वाहन निर्माता कम्पनियों को भी अपने प्रोडक्ट्स (OEM) की सप्लाई कर रही है जिसमें महिंद्रा, सोनालिका, एस्कॉर्ट, प्रीत आदि प्रमुख है। कम्पनी प्रोडक्ट्स को इसी गुणवत्ता के कारण देश में नहीं अपितु विदेशों में भी काफी सराहा गया है और आज कई देशों में बिन्बो द्वारा निर्मित प्रोडक्ट्स का निर्यात किया जा रहा है। कार्यक्रम के अन्त में डीलर्स ने रात्रि सहभोग का आनंद लिया।
स्मरण रहे कि बिन्बो ऑटो (इण्डिया) प्रा. लि. अपनी स्थापना के बाद से ही qualities प्रोडक्ट्स के कारण सफलतापूर्वक संचालित हो रही है। कंपनी अपने क्षेत्र में विविध सेवाओं और उत्पादों का व्यापक श्रेणी में संचालन करती है। बिन्बो ऑटो कई ओईएम के साथ जुड़ी होने के कारण उनके नये-नये प्रोडक्ट्स को विकसित करने में सहायक है। आज बिन्बो ऑटो के पास ऑयल सील और रबड़ पार्ट्स की लगभग 2500 से अधिक विभिन्न साईज की श्रेणी वाले प्रोडक्ट्स है जिन्हें रोजाना विकसित किया जा रहा है। एक भेंटवार्ता में कम्पनी के सीईओ स. मन्दीप सिंह रेखी ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि हम वर्तमान में 100 से अधिक ओईएम को अपने प्रोडक्ट्स उपलब्ध् करवा रहे है। 1995 में स्थापित बिन्बो ऑटो (इण्डिया) आरम्भ में एक छोटे से ट्रेडिंग शॉप के रूप में कार्यरत थी। आज यह कंपनी ऑयल सील, हॉज पाईप्स, रबड़ पार्ट्स, ओ-रिग्ंस, फिलटर्स , इन्जिन माउन्टिंग आदि के विश्वस्तरीय निर्माण में अग्रणी हो चुकी है। कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स की आपूर्ति ऑटोमोबाइल, ट्रैक्टर्स, कृषि उपकरणों व औद्योगिक मशीनों में की जाती है। बिन्बो ऑटो (इण्डिया) के पास ISO 9001:2015 & IATF 16949 : 2016 certification उपलब्ध् है और बाजार की बदलती मांगो के अनुरूप अपने प्रोडक्ट्स की श्रेणी का लगातार विस्तार करती रहती है। सीईओ ने बताया कि गत तीन दशकों में कंपनी ने तीन अत्याधुनिक निर्माण ईकाईयों की स्थापना करके घरेलु बाजार, आफ्टर मार्केट, ओईएम के साथ-साथ एक्पोर्ट मार्केट में भी अपना विशेष स्थान बनाया है। तकनीकी रूप से विकसित मशीनों के साथ ही कंपनी अपने प्रोडक्ट्स के विभिन्न विकल्पों के लिए भी जानी जाती है आज हम ऑयल सील की ही 1500 से अधिक साईज का निर्माण करते है, जो विभिन्न ग्राहकों की विशिष्ट मांगो को पूरा करती है। कंपनी अपने ग्राहकों की मांग के अनुसार पुर्णतः कस्टम साईज के उत्पाद बनाने में भी सक्षम है और हमारे प्रत्येक प्रोडक्ट की यूनिट को कठोर गुणवत्ता परीक्षण से गुजरना होता है। इस प्रकार बिन्बो ऑटो इण्डिया को अपनी उच्च गुणवत्ता, सर्वोत्तम तकनीकी उपयोग, पारदर्शिता, उचित मूल्य निर्धरण और ईमानदारी जैसे कारक अलग बनाते है।
स. मन्दीप सिंह रेखी बिन्बो ऑटो इण्डिया की सफलता और Prominance का श्रेय अपनी अनोखी टीम को देते हैं जिसमें उम्र और युवा, अनुभव और शिक्षा का अद्भुत मिश्रण है। निर्माण और गुणवत्ता क्षेत्र में युवा इंजीनियरों से लेकर, अनुभवी बिक्री टीमों और अन्य तक, कंपनी एक अच्छी तरह से काम करने वाली मशीन की तरह कार्य करती है, जो हर सदस्य द्वारा लाई गई विशाल ज्ञान और विशेषज्ञता से चलती है।
परिवहन संपदा परिवार बिन्बो ऑटो इण्डिया को उनकी इस सफलता के लिये व उज्जवल भविष्य के लिये ढेर सारी शुभकामनायें प्रेषित करता है।