+91-9414076426
Agency | Apr 15, 2023 | Automobile Association
रायपुर मोटर मर्चेंट एसोसिएशन, रायपुर
ऑटो एक्स्पो 2023 रायपुर का शानदार शुभारंभ
रायपुर, मार्च 2023, रायपुर ऑटो एक्सपो 2023 छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर में इस वर्ष आयोजित होने वाला एक ऑटोमोबाइल इवेंट है। इस इवेंट के दौरान, विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपनियों द्वारा विभिन्न वाहनों व स्पेयर्स पार्ट्स को प्रदर्शन किया जाता हैं। यह इवेंट छत्तीसगढ़ राज्य के ऑटोमोबाइल सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया है। इस इवेंट में अनेक ऑटोमोबाइल कंपनियों ने भाग लिया था जिनमें मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा और महिंद्रा, ह्युंदई, शेव्रोलेट, रेनो और फोर्ड आदि प्रमुख रूप से शामिल थीं। इस इवेंट में नागपुर, भिलाई, रायपुर और जगदलपुर के अलावा पूरे छत्तीसगढ़ व उड़ीसा राज्यों से विजिटर्स को आमंत्रित किया गया था।
रायपुर मोटर डीलर्स एसोसिएशन (राडा) व रायपुर मोटर मर्चेन्ट एसोसिएशन (रामा) के संयुक्त प्रयासों से इस साल 24 मार्च 2023 से 27 मार्च 2023 तक चार दिवसीय आटो एक्सपो का आयोजन रायपुर के ही साईंस कालेज ग्राउण्ड में सफलतापूर्वक आयोजित किया। जिसके उद्घाटन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल व परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और आटो एक्स्पो का विधिवत प्रकार से उद्घाटन किया।
उद्घाटन कार्यक्रम का आरम्भ गणेश वन्दना से किया गया जिसमें कलाकारों ने बड़े ही अलग अंदाज में गणेश वन्दना की प्रस्तुति की। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री का फूलों के बड़े हार द्वारा सभी राडा व रामा के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। अपने अभिभाषण में मुख्यंमत्राी ने कहा कि आटोमोबाइल्स सेक्टर से जुड़े डीलरों, वाहन निर्माताओं और उपभोक्ताओं को हिन्दू नववर्ष और नवरात्रि की बधाई दी। उन्होंने कहा कि राडा और रामा द्वारा राजधानी रायपुर में आटोमोबाइल्स सेक्टर में मध्य भारत के सबसे बड़े इवेंट आटो एक्सपो 2023 का आयोजन हुआ। इसके माध्यम से उपभोक्ताओं को एक ही स्तर पर नए-नए प्रोडक्ट के बारे में सुगमता से जानकारी मिलेगी। समारोह में राडा और रामा दोनो ही एसोसिएशन के परिवारजनों सहित रायपुर मोटर मार्केट के सभी सदस्यों व उनके परिवारजनों ने भाग लिया। इस अवसर पर भाग लेने वाले पार्टीसिपेट कम्पनियों के सभी एक्सीक्यूटिव्स अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित थे। कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों ने भी भाग लिया। मंच पर समारोह को आगे बढ़ाते हुए दीप प्रज्जवलित करके राष्ट्रगान गाया। मुख्य अतिथि ने मंच छोड़कर आटो एक्स्पो में एक कार निर्माता कम्पनी द्वारा लांच किये गये नये माॅडल को अनावरण करते हुए उद्घाटन किया जिसके तुरन्त बाद पूरी आटो एक्स्पो में मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री ने शिरकत की।
इस चार दिवसीय ऑटो एक्सपो में 60 से अध्कि स्पेयर पार्ट्स निर्माताओं ने भाग लिया। रायपुर मोटर्स मर्चेन्ट एसोसिएशन (रामा) के चेयरमैन ने बताया कि हमारी एसोसिएशन ऑटोमोबाइल उद्योग की सहायक संस्था होने के नाते स्पेयर पार्ट्स डिविजन के हमारे बिजनेस पार्टनर्स को भाग लेने हेतु प्रेरित किया। हमारी एसोसिएशन एक रजिस्टर्ड संस्था है जिसमें डिस्टीब्यूटर्स, रिटेलर्स चाहे वो फोर-व्हीलर्स, पैसेन्जर कार, जीप, ट्रैक्टरस आदि वाहनों के स्पेयर्स का विक्रेता हो, इन प्रकार के व्यवसायी हमारे सदस्य बने हुए है। वार्ता में रामा के अध्यक्ष श्री सुधीर अग्रवाल ने बताया कि हमारी एसोसि़एशन अपने सभी सदस्यों को हमेशा हर प्रकार की सहायता चाहे वो सरकारी डिपार्टमेन्ट की हो या ऑटो एक्स्पो, सेमिनार का आयोजन, व्यावसायिक विवादों का वैधनिक मापदंडो पर निपटारा आदि किसी भी प्रकार की जरूरतों को पूरा करने की सदैव कोशिश करते रहते है।
सचिव श्री अमनप्रीत सिंह आंनद ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि फाईनेंस टीम के गोविंद अग्रवाल, अमित बजाज, दामोदर पारेख व संदीप झबक और इवेंट टीम में अंकित सरावगी, संजोग झबक व मोहित बजाज, हाॅस्पिटेलिटी टीम के मधुर पारेख, राजीव पाठक, राजा छाबड़ा, दिलीप जेठानी, विजय जसवानी, फैज अहमद, उदय बजाज व तनय अग्रवाल ने आटो एक्स्पो को सपफल बनाने के लिये अपना भरपूर सहयोग दिया।
ऑटो एक्स्पो में पंहुचे भारी विजीटर्स: अन्तिम दो दिन रही भीड़
मुख्यमंत्री श्री बघेल आटो एक्सपो में हुए शामिल
रायपुर, 24 मार्च 2023 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर के साईंस कालेज ग्राउण्ड में रायपुर ऑटोमोबाईल्स डीलर्स एसोसिएशन (राडा) व रायपुर मोटर मर्चेन्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित आटो एक्स्पो में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आटोमोबाइल्स सेक्टर से जुड़े डीलरों, वाहन निर्माताओं और उपभोक्ताओं को हिन्दू नववर्ष और नवरात्रि की बधाई दी। उन्होंने कहा कि राडा और रामा द्वारा राजधानी रायपुर में आटोमोबाइल्स सेक्टर में मध्य भारत के सबसे बड़े इवेंट आटो एक्स्पो 2023 का आयोजन हुआ। इसके माध्यम से उपभोक्ताओं को एक ही स्तर पर नए-नए प्रोडक्ट के बारे में सुगमता से जानकारी मिलेगी।
पिछले चार वर्षों के दौरान छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत होती जा रही हैै। शहरों से लेकर दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न तरह के वाहनों व स्पेयर पार्ट्स की मांग बढ़ी रही है। आने वाले समय में यह मांग और बढ़ेगी, उन्होंने बताया कि आज देश और दुनिया जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है, उनमें वाहनों व स्पेयर्स की भी अहम भूमिका है।
ऑटो एक्स्पो के बाद स्पोन्सर्स द्वारा एक भव्य ‘गाला मीट’ का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य से अधिकतम रिटेलर व होलसेलर को आमंत्रित किया गया तथा सभी भाग लेने वाली सभी कम्पनियों की मार्केटिंग टीम को भी आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई और सभी के लिये एक गाला डिनर का प्रबन्ध् किया गया। इस समारोह को प्रायोजित करने के लिये 18 स्पाॅन्सर्स ने आगे बढ़कर अपना सहयोग दिया जो एसोसिएशन की एकजुटता को दर्शाता है।