+91-9414076426
Agency | Jan 31, 2023 | Auto Expo 2023
इलेक्ट्रिक बाइक कम्पनी टाॅर्क मोटर्स की मार्च, 2024 तक अपने खुदरा नेटवर्क को 72 शहरों तक पहुचांने की योजना
टाॅर्क मोटर्स की अगले साल मार्च तक 72 शहरों में रिटेल नेटवर्क पहुंचाने की योजनहै। टाॅर्क के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अध्किारी (सीईओ) कपिल शेल्के ने ऑटो एक्सपो-2023 में कहा कि वर्तमान में कम्पनी की छह शहरों में उपस्थिति है। मार्च तक 11 शहरों में इसका विस्तार करने की योजना है। शेल्के ने कहा, ‘‘हम मार्च, 2023 तक 11 शहरों में होंगे। हमारी मार्च, 2024 तक 72 शहरों में अपनी पहुंच बढ़ाने की योजना है।’’ कम्पनी ने प्रदर्शनी में ‘क्रेटाॅस एक्स’ ओर ‘क्रेटास आर’ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के लिए पोर्टेबल चार्जर और वाॅल माउंट पेश किया।
अशोक लेलैंड ने ऑटो एक्सपो में सात नए आधुनिक उत्पाद पेश किए
हिंदुजा समूह की प्रमुख कम्पनी अशोक लेलैंड ने ग्रेटर नोएडा में आयाजित ऑटो एक्सपो-2023 में सात आधुनिक व्हीकल समाधन पेश किए। चेन्नई की काॅमर्शियल व्हीकल निर्माता कम्पनी ने यह जानकारी दी। कम्पनी ने कहा कि पेश किए गए उत्पादों में बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल, ईंध्नन सेल इलेकिट्रक, हाइड्रोजन आंतरिक दहन इंजन व्हीकल, एलएनजी, अंतरनगरीय सीएनजी बस और एक लघु पैसेंजर व्हीकल हैं। कम्पनी के प्रबंध् निदेशक और मुख्य कार्यपालक अध्किारी ;सीईओद्ध शेनू अग्रवाल ने कहा, ‘‘यहां ऑटो एक्सपो 2023 में अपने नए व्हीकल्स को पेश करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है। व्हीकल बाजार पिछले दो साल में प्रौद्योगिकी में बदलाव की बड़ी लहर का साक्षी रहा है। इस बीच हरित ईंध्नन उद्योग के भविष्य के रूप में उभर कर सामने
वीई कमर्शियल ने इलेक्ट्रिक बस की लांच
वाॅल्वो समूह और आयशर मोटर्स के संयुक्त उद्यम-वीई कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) ने यहां ऑटो एक्सपो-2023 में बिजली से चलने वाली ‘इंटरसिटी’ बस समेत कई व्हीकल पेश किये। दो शहरों के बीच चलने वाली इलेक्ट्रिक बस यात्रा के दौरान रास्ते में एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर तक चल सकेगी। वीईसीवी ने 13.5 मीटर लंबे इलेक्ट्रिक इंटरसिटी कोच, आयशर प्रो-2049 इलेक्ट्रिक 4.9 टी डीवीब्ल्यू ट्रक भी पेश किया। कम्पनी का दावा है कि इस श्रेणी में सबसे लंबा इलेक्ट्रिक व्हीकल है। वीईसीवी (बस सेगमेंट) के अध्यक्ष आकाश पासे ने कहा, यह बस लगभग छह घंटे के चार्ज पर लगभग 300-350 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इसके अलावा यात्रा के दौरान 30-40 मिनट चार्ज के बाद यह अगले 150-200 किलोमीटर की यात्रा कर सकती है। इस बीच, आयशर ने एलएनजी और सीएनजी आधरित प्रो 8055 ट्रक पेश किया। यह दोनों ईंध्नन पर चलने में सक्षम है।