+91-9414076426
Agency | Feb 17, 2023 | Auto Expo 2023
ऑटो एक्सपो 2023 .....
मकास ऑटोमोटिव, फरीदाबाद
देशी व विदेशी अतिथियों का केन्द्र!
डिस्ट्रीब्यूटर्स, चैनल पार्टनर्स व आंमत्रित मैकेनिक भाईयों की भारी भीड़
16वें ऑटो एक्सपो 2023, प्रगति मैदान, दिल्ली। 12 जनवरी, 2023 से 15 जनवरी, 2023 मकास ऑटोमोटिव, फरीदाबाद ने भारत ही नहीं वरन् एशिया के सबसे बड़े ऑटो शो में अपने प्रोडक्ट्स व कम्पनी की निर्माझा प्रक्रिया से लेकर मार्केटिंग तक का बेहतरनी प्रदर्शन अपनी पूरी प्रोडक्शन व मार्केटिंग टीम के साथ किया। कम्पनी के भव्य पेवेलियन को ब्रांड कलर हरे व पीले के अनुसार प्रदर्शित किया गया था और कम्पनी की मैनेजमेंट टीम द्वारा अपने सभी चैनल पार्टनर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स व मैकेनिक भाईयों जिनको विशेष रूप से आंमत्रित किया था उन सभी का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया। मकास ऑटोमोटिव, फरीदाबाद के 130 Sq. mt. पवेलियन में लगातार चार दिवसीय ऑटो एक्सपो में देश व विदेश से आये विजिटर्स का जमघट लगा रहा और सभी चैनल पार्टनर्स व विशिष्ट मेहमानों ने कम्पनी की पूरी टीम के साथ पफोटो साझा की। जिसमें से अधिकांशतः फोटो इसी अंक में प्रकाशित भी की गई है। इस अवसर पर कम्पनी की टैक्नीकल टीम ने प्रोडक्शन के तरीके व क्वालिटी तथा मार्केटिंग पाॅलिसी के बारे में सभी चैनल पार्टनर्स से चर्चा की और प्रश्न भी किये, जिनके मैनेजमैंट टीम ने संतुष्टिपूर्ण उत्तर दिये। ऑटो एक्सपो में मकास के पवेलियन में मौजूद पूरी टीम में कापफी उत्साह देखने को मिला। देश की क्लच में ओईएम के बाद भारी वाहनों में सबसे आगे मकास ऑटो मोटिव के पवेलियन पर नेपाल, श्रीनगर, कानपुर, राजस्थान आदि कई प्रदेशों से मैकेनिक भाईयों को आमंत्रित कर बुलाया और प्लांट भ्रमण भी करवाया।
कम्पनी के जनरल मैनेजर मार्केटिंग श्री प्रमोद कुमार ने बताया कि 16वें चार दिवसीय ऑटो एक्सपो में मकास ऑटोमोटिव के पवेलियन पर ना केवल टाटा मोटर्स की टीम बल्कि कई वाहन निर्माताओं की प्रोडक्शन टीम ने विजिट किया और प्रोडक्ट की क्वालिटी के बारे में चर्चा की। ऑटो एक्सपो में हाल नम्बर 2 का मुख्य आकर्षण का केन्द्र मकास पवेलियन रहा। मकास ऑटो मोटिव के पवेलियन पर श्री प्रमोद कुमार के अलावा मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अनुज मेहता व क्लच के भीष्म पितामह श्री वी. के. मेहता ने पूरी टीम को लीड किया। नेपाल के कई डीलर्स व मैकेनिक भाईयों के अनुरोध् पर श्री वी. के. मेहता को आना पड़ा और उन्होंने अपना शुभार्शिवाद भी सभी आमंत्रित मेहमानों को दिया। श्री मेहता ने बताया कि मकास की क्वालिटी जीरों वारंटी होने के कारण आज पूरे देश में इसका नाम है।
स्मरण रहे के कानपुर में 1 फरवरी, 2023 को मनीष मोटर्स ने अपने नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन मकास के मार्केटिंग हैड श्री प्रमोद कुमार से विधिवत तरीके से फीता काटकर करवाया। इस प्रकार का विश्वास और प्रतिष्ठा अग्रिम पंक्ति की कम्पनी या अनुभव से ही मिलता है। श्री प्रमोद ने कहा कि मंदी के दौर में भी 100 करोड़ के आंकड़े को भी हम पार कर चुके है और बाजार में अपना सिक्का जमा चुके है। उनका मानना है कि पिछले चार वर्षों में हमें मार्केट में अच्छे सम्बन्धें के कारण ग्राहकों से ही नहीं वरन् हमारे प्रतिद्वंदीयों ने भी सराहा है। उनका मानना है सम्बन्ध् मधुर रखो सेल खुदबखुद हो जाएगी। ऑटो एक्सपो मे उन्होंने सभी से अपील की अब इस वित्त वर्ष में मात्र 2 महीने ही बचे है। सब मिलकर साथ आओ और जुट जाओ। ऑटो मोबाइल इण्डस्ट्री की हालत अभी भी सुखमय नहीं है परन्तु हमारा एक ही सिद्धांत ‘ग्राहक ही भगवान है’’ जिसके कारण हमें अपने ग्राहकों से पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ है। उन्नति की कोई सीमा नहीं होती जब तक 100 प्रतिशत बाजार में क्लच व ब्रेक्स मकास का नहीं हो जाता हम मेहनत करते रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि मकास देश की पहली ऐसी कम्पनी है जिसके पैकिगं बाक्स के कस्टमर केयर नं. पर डायरेक्ट जी. एम. का फोन नम्बर दिया गया है जिससे किसी भी प्रकार के सुझाव व शिकायत का तुरन्त समाधन हो सके। श्री प्रमोद कुमार ने बताया कि शीघ्र ही हम कार सेगमेंट में भी प्रवेश कर रहे है और अभी हमारे तीनों प्लांट्स में प्रोडक्शन चल रहा है।