+91-9414076426
Agency | Dec 27, 2022 | Automobile News
EV के नाम रहेगा ऑटो -एक्सो 2023
दुनियाभर की ऑटो मोबाइल कम्पनियां इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर जोर दे रही है और ऐसे में भारत में भी एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारें व टू-व्हीलर लाॅन्च हो रहे है। आगामी कुछ वर्षों में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री व्हीकल्स का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और इसी के साथ देशी-विदेशी कम्पनियों की इलेक्ट्रिक कारें, टू-व्हीलर व थ्री-व्हीलर भी उतनी ही तेजी से इंडियन मार्केट में प्रवेश कर रहे हैं। इसी कड़ी में भारत में तीन साल बाद ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो-2023 में भी इलेक्ट्रिक व्हीकल का दबदबा रहने वाला है। यह जानकारी सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के डायरेक्टर जनरल राजेश मेनन ने दी। उन्होंने बताया कि 13 जनवरी से 18 जनवरी 2023 तक आयोजित होने वाले इस ऑटो एक्सपों में पहली बार इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली करीब 30 से अधिक कम्पनियां अपने प्रोडक्ट्स शोकेस करेगी। यह ईवी कम्पनियां टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और फोर व्हीलर समेत काॅमर्शियल व्हीकल सेगमेंट की होंगी।
अल्टरनेट फ्यूल पर रहेगा फोकस
मेनन ने बताया कि इस ऑटो एक्सपो में ‘फ्लेक्स फ्यूल ’ व्हीकल की नई सीरीज पेश की जाएगी। इस तरह की गाड़ियां प्योर गैसोलीन और इथेनाॅल-ब्लेंडेड पेट्रोल दोनों पर चल सकती हैं। मेनन ने कहा कि इंडिया में इथेनाॅल की पूरी वैल्यू चेन है। इसमें शुगर इंडस्ट्री और एक्सपो में प्रोडक्ट लाइन-अप दिखाने वाली ऑयल मार्केटिंग कंपनियां शामिल है। ऑटो-एक्सपो का यह एडिशन लोगों को मोबिलिटी के फ्रयूचर के साथ-साथ इस क्षेत्रा के लिए डवलप की जा रही नई टेक्नोलाॅजी को समझने में मदद करेगा।
वर्ष 2020 के बाद ऑटो एक्सपो का आयोजन तीन साल के बाद होने जा रहा है, जिसमें कुल 70 से अधिक ऑटोमोबाइल कंपनियां भाग ले रही हैं। जबकि वर्ष 2020 में आयोजित ऑटो एक्सपो में 55 कंपनियों ने भाग लिया था। 2023 मोटर शो में ग्रीन मोबिलिटी विशेष रूप से इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलाॅजी और ऑप्शनल ईंधन पर आधरित मोबिलिटी पर फोकस रहेगा।
ये कम्पनियां ले रही हैं भाग
मेनन के मुताबिक ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर्स, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया, एमजी मोटर इंडिया, टोयोटा किर्लोस्कर, बीवाईडी इंडिया आदि कम्पनियां अपने अपकमिंग माॅडल्स को शोकेस करते दिखेगी। इसके अलावा काॅमर्शियल व्हीकल कम्पनियां जैसे अशोक लीलैंड, आयशर, जेबीएम, इसूजू भी इसमें हिस्सा लेंगी। साथ ही लिथियम आयन बैटरी के साथ ईवी कंपोनेंट मैन्युफैक्रर्स कम्पनियां भी इसमें भाग लेंगी। मेनन ने बताया कि ऑटो एक्सपो में इस बार महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्कोडा, फाॅक्सवैगन, रेनो (रिनाॅल्ट) व निसान जैसी कार कम्पनियां भाग ले रही है।
30 से अधिक ईवी कम्पनियां ले रही है भाग
ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक टू और थ्री-व्हीलर कम्पनियों में खासकर ओकिनावा ऑटोटेक, ग्रेवटन मोटर्स, हीरो इको टेक, टाॅर्क मोटर्स, वार्डविजार्ड इनोवेशन और मैटर मोटरवक्र्स उन 24 प्योर ईवी कंपनियों में शामिल हैं, जो टू-व्हीलर व थ्री-व्हीलर सेगमेंट में अपने माॅडल्स का डिस्पले करेंगी। इसी तरह देवोट मोटर्स, स्लेजहैमर वक्र्स, मोटोवोल्ट मोबिलिटी, फुजियामा पावर, इंफ्रा अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव, एलएमएल इमोशंस, क्वांटम एनर्जी और ब्लाइव जैसी टू-व्हीलर व थ्री-व्हीलर सेगमेंट की अन्य कम्पनियां भी इसमें भाग लेंगी। एक्सपो में बीवाईडी इंडिया, वायवे मोबिलिटी और प्रवैग डायनेमिक्स जैसी ईवी कार कम्पनियां भी अपने माॅडल्स शोकेस करेगी। वहीं अमेगा सेकी, हैक्साल मोटर्स और जुपिटर इलेक्ट्रिक काॅमर्शियल व्हीकल पेश करेगी।