+91-9414076426
Agency | Feb 01, 2023 | Auto Expo 2023
दो साल बाद आयोजित देश के सबसे बड़े ऑटो एक्सपो में उत्साह देखने को मिला
16वें ऑटो एक्सपो 2023, प्रगति मैदान, दिल्ली। 12 जनवरी 2023 से 15 जनवरी 2023 में दो वर्षो के बाद भारत ही नहीं वरन् एशिया के सबसे बड़े ऑटो शो में विभिन्न ऑटो कम्पोनेन्ट्स निर्माताओं ने अपने प्रोडक्ट्स व कम्पनी की निर्माण प्रक्रिया से लेकर मार्केटिंग तक का बेहतरीन प्रदर्शन अपनी पूरी प्रोडक्शन व मार्केटिंग टीम के साथ किया। कम्पनीयों के भव्य पैवेलियन को ब्रांड कलर थीम के अनुसार प्रदर्शित किया गया था और कम्पनी की मैनेजमेंट टीम द्वारा अपने सभी चैनल पार्टनर्स को विशेष रूप से आंमत्रित किया तथा सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स व डीलर्स का स्वागत एक अलग ही अंदाज में किया गया। सभी निर्माताओं के पैवेलियन में लगातार चार दिवसीय ऑटो एक्सपो में देश-विदेश से आये विजिटर्स का जमघट लगा रहा और भाग लेने वाली सभी कम्पनियों ने अपने-अपने चैनल पार्टनर्स व विशिष्ट मेहमानों के साथ अपनी पूरी टीम की फोटो साझा की। जिसमें से मुख्यतः फोटो हमने इसी अंक में प्रकाशित भी की है। इस अवसर पर प्रोडक्शन के तरीके व क्वालिटी के बारे में तथा मार्केटिंग पाॅलिसी के बारे में सभी चैनल पार्टनर्स ने विस्तार से कम्पनी मैनेजमैंट से चर्चा भी की और प्रश्न भी किये जिसका मैनेजमैंट टीम द्वारा संतुष्टिपूर्ण उत्तर भी दिये गये। ऑटो एक्सपो के पैवेलियन में मौजूद पूरी टीम में कापफी उत्साह देखने को मिला।
कोविड महामारी की वजह से ऑटो एक्सपो के इस द्विवार्षिक मेले का आयोजन 2022 में टल गया था। दो साल बाद आयोजित इस मोटर शोे में विदेशी कार कंपनियां आकर्षण का केन्द्र में रही। स्मरण रहे कि दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार भारत तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की तरफ शिफ्ट हो रहा है। बहुत सारी विदेशी कंपनियां इसमें बड़ी हिस्सेदारी के लिए होड़ करती नजर आई। इस मोटर शो में इसकी स्पष्ट झलक देखने को मिली। शो के पहले दिन से ही ब्रिटिश कंपनी एमजी, कोरियन कम्पनी हुंडई व किआ और चीन की बीवाईडी जैसी कंपनियों ने हाई-टेक ईवी पेश की। इनमें से ज्यादातर प्रोडक्शन माॅडल है। भारतीय कंपनियों ने भी अपने कई प्रोडक्शन माॅडल्स को दर्शको के लिये प्रदर्शित किया जिसमें मारूति सुजुकी इंडिया और टाटा मोटर्स ने ईवी के कुछ काॅन्सेप्ट माॅडलों से पर्दा उठाया।
मोटर शो इलेक्ट्रिक कारों के नाम तो ऑटो कम्पोनेन्ट्स में विजिटर्स की भारी भीड़
स्मरण रहे कि इस बार के मोटर शो में स्कोडा, फाॅक्सवैगन और निसान के साथ लग्जरी व्हीकल कंपनियां मर्सिडीज-बैंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी प्रतिष्ठित कार निर्माताओं ने दूरी बनाये रखी। ऑटो एक्सपो का यह संस्करण ग्रेटर नोयडा में 11 और 12 जनवरी को ‘प्रैस डेज’ के साथ शुरू हुआ और 13 से 18 जनवरी तक यह एग्जीबिशन आम लोगों के लिये खोली गई। व्हीकल विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफक्चरर्स (सियाम) के एक अधिकारी ने बताया कि 2020 के संस्करण की तुलना में इस बार उद्योग प्रतिभागियों की संख्या अधिक होगी। मोटर शो में 46 व्हीकल विनिर्माताओं के साथ उद्योग के करीब 80 हितधारकों ने भाग लिया। इसी के साथ दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित ऑटो कम्पोनेन्ट्स शो में लगभग 500 से अधिक स्पेयर पार्ट्स , एसेसरीज, ल्यूब्रिकेन्ट्स आदि ने भाग लिया। प्रगति मैदान में आयोजित ऑटो एक्सपो में इस बार नवनिर्मित बड़े हाॅल के ग्राउंड फ्रलोर व फस्र्ट फ्रलोर में एक्जिबिशन लगाई गई थी जिसको चार-चार भागों में बांटा गया था। जिसमें ग्राउंड फ़्लोर में हाल नं. 2 से 5 और फर्स्ट फ़्लोर (एफएफ) हाल नं. 2 से 5 तक बनाये गये थे। इस बार एक ही स्थान पर सभी एक्जीबिटर्स को जगह अलाॅट होने के कारण विजिटर्स व एक्जीबिटर्स को काफी सुविधा रही। फर्स्ट फ़्लोर में जाने के लिये बड़ी लिफ्टस व एक्सेलेटर को चालू रखा गया जो काफी सुविधजन रहा। हमारे संवाददाता ने भाग लेने वाले एक्जीविटर्स व विजिटर्स से बातचीत की तो सभी ने हाॅल के अन्दर मोबाईल नेटवर्क नहीं आने की शिकायत की जिससे उनको आपसी काॅम्नीकेशन के साथ-साथ डेटा कनेक्टीविटी में भी दिकत्तों का सामना करना पड़ा।
आशा है कि 16 वें ऑटो एक्सपो के इस सफलतम आयोजन के बाद सुस्त रफ्तार से गुजर रहे ऑटोमोबाइल उद्योगों को व आफ्टर ऑटो कम्पोनेन्ट्स मार्केट को तेजी मिलेगी। दिल्ली की इस कड़ाकेदार सर्दी में भी देश-विदेश से आये विजिटर्स की भारी भीड़ को देखने हुए ऑटोमोबाइल मार्केट का उज्जवल भविष्य व बड़े परिवर्तन की संभावनओं से इनकार नहीं किया जा सकता। परिवहन संपदा आटो एक्सपो में आये सभी विजिटर्स से अनुरोध् करता है कि वे अपने अनुभवों को हमारे साथ शेयर करे ताकि हम उनको अपने सभी पाठकों तक अपने अगले अंको में प्रकाशित कर पहुचायें।