+91-9414076426
Agency | May 13, 2022 | Automobile News
इंडियन मार्केट में कई और मॉडल लांच करेगी ऑडी
जर्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता कम्पनी ऑडी ने और उत्पाद पेश कर भारत में अपने बाजार को विकसित करने की योजना बनाई है। ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, कम्पनी वर्तमान में भारत में चार कारों, दो एसयूवी और दो सेडान को असेंबल करती है। कम्पनी फॉक्सवैगन समूह का हिस्सा है। उन्होंने कहा, ‘‘देश में बाजार विकसित करने के लिए हम और उत्पादन लाएंगे और नेटवर्क का भी विस्तार करेंगे। वर्तमान में देश में हमारे पास 60 टचप्वाइंट्स है।
बिक्री के मामले में तीसरी सबसे बड़ी लग्जरी कार कम्पनी ऑडी इंडिया के पास अगले पांच साल के लिए अपने औरगांबाद संयंत्र में मांग को पूरा करने की पर्याप्त क्षमता है। इन चारों मॉडल को सीकेडी (कंप्लीटली नॉक्ड डाउन) के रूप में लाकर संयंत्र में असेंबल किया जाता है। अन्य मॉडल सीधे आयात किए जाते हैं। वर्ष 2021 में कम्पनी ने 3,293 कारों की बिक्री की। यह 2020 के मुकाबले 101 प्रतिशत अधिक है। ढिल्लों ने कहा कि कई उपकरण यूक्रेन से प्राप्त किए जाते हैं।, ऐसे में पूर्वी यूरोप में आपूर्ति श्रृंखला बाधित हो सकती है। एक सवाल के जवाब में ढिल्लों ने कहा कि कम्पनी पहले ही भारत में पांच इलेक्ट्रिक वाहन पेश कर चुकी है। ऑडी की योजना 2033 तक पेट्रोल पर चलने वाली सभी कारों की बिक्री को रोकना और सभी इलेक्ट्रिक मॉडल की बिक्री को शुरू करने की है। कम्पनी अप्रैल 2026 से डीजल कार की बिक्री बंद कर केवल पेट्रोल और इलेक्ट्रिक वाहन बेचेगी।