+91-9414076426
Auto Desk | Mar 26, 2021 | New Launch
आडी लांच करेगी इलेक्ट्रिक ई-ट्राॅन सीरिज के व्हीकल्स
जर्मनी की लक्जरी कार कम्पनी आडी अगले दो से तीन माह के दौरान भारतीय बाजार में अपनी पूर्ण इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-ट्राॅन तथा क्राॅसओवर ई-ट्राॅन स्पोर्टबैक पेश करेगी। इससे देश में कम्पनी की इलेक्ट्रिक वाहन की यात्रा शुरू हो सकेगी। कम्पनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। इससे पहले कम्पनी ने ई-ट्राॅन को पिछले साल के अंत तक भारतीय बाजार में उतारने की योजना बनाई थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से उसे अपनी योजना में बदलाव करना पड़ा था। अब कम्पनी का इरादा ई-ट्राॅन श्रृंखला के तहत अपने दोनों इलेक्ट्रिक वाहन साथ-साथ पेश करने का है। आडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, हम भारतीय बाजार में ई-ट्राॅन पेश करने जा रहे हैं। हम एक माॅडल नही दो माॅडल... ई-ट्राॅन और ई-ट्राॅन स्पोर्टबैक पेश करेंगे। इन माॅडलों को हम अगले दो-तीन माह में उतारेंगे। आडी ने वैश्विक स्तर पर पांच साल में 30 इलेक्ट्रिक वाहन और 10 प्लग-इन हाइब्रिड वाहन होंगे।