+91-9414076426
Agency | May 09, 2023 | Automobile News
एआरबी बियरिग्ंस द्वारा राजस्थान के
जयपुर में चैनल पार्टनर्स मीट का भव्य आयोजन
राजस्थान के लगभग सभी जिलों से डीलर्स ने भाग लिया
नई दिल्ली, ए.आर.बी. बियरिंग्स लिमिटेड, नई दिल्ली द्वारा राजस्थान की राजधानी जयपुर में दिनांक 9 अप्रैल 2023 को एक भव्य डीलर्स स्नेह मिलन का आयोजन किया। जिसमें पूरे राजस्थान के लगभग सभी जिलों से चैनल पार्टनर्स को आमंत्रित किया गया था। इस एक दिवसीय चैनल पार्टनर्स मीट का आयोजन गुलाबी नगर के एक पांच सितारा होटल ‘दी ललित’ में आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 50 डीलर्स व चैनल पार्टनर्स के अलावा एआरबी ग्रुप ऑफ कम्पनीज के डायरेक्टर मार्केटिंग श्री विनोद गोयल, जनरल मैनेजर श्री जी. एस. भसीन के अलावा पूरी मैनेजमैंट टीम के साथ मार्केटिंग व टैकनीकल टीम भी उपस्थित थी। कार्यक्रम के आरम्भ में एआरबी बियरिंग्स लिमिटेड के डायरेक्टर मार्केटिंग श्री विनोद गोयल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी चैनल पार्टनर्स को डबल सेल का आंकड़ा लाने के लिये प्रोत्साहित भी किया। मंच का संचालन कम्पनी के डिप्टी जनरल मैनेजर श्री दिलीप बनर्जी द्वारा किया गया जिन्होंने प्रोजक्टर पर एआरबी बियरिंग्य की गुणवत्ता, मैन्यूफैक्चरिंग प्रोसेस, फिटमेंन्ट व प्लांट के बारे में विस्तार पूर्वक राजस्थान के सभी चैनल पार्टनर्स को बताया। श्री बनर्जी ने बताया कि वर्तमान में हमारे प्लांट्स में लगभग 2200 प्रकार के प्रोडक्ट्स निर्मित किये जा रहे है। टु-व्हीलर से लेकर डम्पर तक के स्पेयर्स का हम निर्माण कर रहें है। उन्होने कहा कि हमारा मार्केट नेटवर्क लगभग 500 डीलर्स को क्राॅस कर चुका है और 50000 ग्राहकों तक हमारी पहुंच है। अभी हम लगभग 50 से अधिक देशों में अपने प्रोडक्ट्स निर्यात भी कर रहें है।
इसकेे बाद एआरबी बियरिंग्स के दूसरे प्रोडक्ट प्रो-क्लच के हैड श्री वासु गोयल ने अपने प्रोडक्ट्स के बारे में संक्षिप्त में उपस्थित डीलर्स को बताया। जिसमें उन्होंने कहा कि हम टू-व्हीलर से लेकर ट्रैक्टर्स, भारी वाहनों तक के प्रोडक्ट्स सिर्फ एक ही स्थान पर उपलब्ध् करवाने की कोशिश कर रहें है ताकि ग्राहकों को इधर-उधर नहीं जाना पड़े। युवा सोच के साथ उन्होने अपनी प्लानिंग व भावी योजनायें अपने डीलर्स के साथ साझा किये। कार्यक्रम कि इसी श्रृंखला में एआरबी बियरिंग्स ग्रुप कि अन्य कम्पनी एएनएस पैट्रो कैमिकल्स प्रा. लि. के श्री अभिषेक गोयल ने अपने प्रोडक्ट ल्यूब्रिकेन्ट के बारे में संक्षिप्त में उपस्थित सभी अतिथियों को बताया।
प्रमुखतः दोपहिया व तीनपहिया वाहनों के डीलर्स को आंमत्रित किया गया था। इस अवसर पर ए.आर.बी. बियरिंग्स की ओर से जनरल मैनेजर श्री जी. एस. भसीन के साथ कम्पनी के राजस्थान क्षेत्रा के प्रतिनिधि श्री संजय मित्तल व उनकी टीम भी उपस्थित थी। जिन्होंने गुलाब का पुष्प गुच्छ देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर जनरल मैनेजर श्री जी. एस. भसीन ने अपने संबोधन में कहा कि ए.आर.बी. बियरिंग्स लि. को मिली सफलता में हमारे डिस्ट्रीब्यूटर्स व डीलर्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कम्पनी के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए श्री भसीन ने बताया आज ए.आर.बी बियरिंग्स अन्तर्राष्टृीय स्तर पर ख्याति प्राप्त है इसका श्रेय ए.आर.बी. बियरिंग्स की गुणवत्ता व उचित मूल्य को जाता है। प्रत्येक बियरिंग्स का उत्पादन अन्तर्राष्टृीय मापदण्डों पर किया जाता है और उसकी गुणवत्ता की परख उच्च तकनीक युक्त प्लांट्स में कि जाती है। श्री भसीन ने बताया कि आज हमारी कम्पनी भारत की चुनिन्दा कम्पनियों में मानी जाती है। हम 20 से 25 प्रतिशत वार्षिक ग्रोथ वर्तमान में कर रहे है। इसका श्रेय हमारे डिस्ट्रब्यूटर नेटवर्क व भारत की वाहन उत्पादक कम्पनियों को जाता है। कम्पनी द्वारा भारत के अधिकांश वाहन उत्पादकों व सरकारी विभागों को आपूर्ति की जा रही है। कम्पनी ने निर्यात के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है। जब उपभोक्ता ए.आर.बी. बियरिंग्स का उपयोग करता है तो उसको निशचितता का अहसास होता है निकट भविष्य में कम्पनी अपने कई नये प्रोडक्ट्स बाजार में लाने की तैयारी कर रही है।