+91-9414076426
Auto Desk | Apr 12, 2021 | Company Update
जी. एस. ग्रुप जो कि आटामोबाइल जगत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और देश की अग्रणी निर्माताओं की गिनती में शामिल है उसी ग्रुप में अब नवीनतम पीढ़ी ने ग्रुप को नई बुलंदियों तक ले जाने के लिये अपने कदम बढ़ाने आरम्भ कर दिये है। जी. एस. आटो इन्टरनेशनल लि. व गुरमुख सिंह इन्टरनेशनल एलएलपी आज आटोमोटिव सस्पेंशन पार्ट्स व फास्टनर्स कम्पोनेन्ट्स में सबसे तेजी से उभरने वाले निर्माताओं की श्रेणी में आने लगे हैं। सभी प्रकार की अंतराष्ट्रीय पेसेंजर कार, यूटिलिटी व्हीकल्स, हल्के, मिडियम व भारी कामर्शियल व्हीकल्स, मल्टी एक्सल व्हीकल्स, ट्रेलर व विशेष प्रकार के वाहनों के निर्माण में इस इण्डस्ट्री में अपना उपयुक्त स्थान बनाया है। पंजाब के लुधियाना के अतिरिक्त जी. एस. ग्रुप का एक प्लांट टाटानगर (जमशेदपुर) में भी स्थित है जो 1.2 मिलियन वर्ग फुट फैला हुआ है।
जी. एस. ग्रुप के अगले उत्तराधिकारी के रूप में श्री हरकीरत सिंह रियात ने अपने पुश्तैनी व्यवसाय व उद्योग में प्रवेश कर अपने कदम जमाने प्रारम्भ कर दिये हैं। श्री हरकीरत सिंह रियात के कुशल नेतृत्व में जी. एस. आटो इन्टरनेशनल लि. व गुरमुख सिंह इन्टरनेशनल एलएलपी आटोमोबाइल इण्डस्ट्री का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। उन्हीं के नेतृत्व में जी. एस. आटो इन्टरनेशनल ने अपना नया ब्रांड "SPEED +" लाॅन्च किया है जिसको भारतीय बाजारों में अपार सपफलता मिली है। अब इसी सफलता के साथ आगे बढ़ते हुए जी. एस. ग्रुप अपने डीलर नेटवर्क का विस्तार करने और अपने डीलर्स को सभी कार्याे के लिये प्रोत्साहित करने की योजना बना रहा है और कुछ नये प्रोडक्ट लाने की तैयारी भी कर रहे थे इसी श्रृंखला में कम्पनी द्वारा लीफ स्प्रिंग, बुश व ग्रीस को भी लांच कर दिया है जिसका ट्रायल मरू प्रदेश राजस्थान में गत एक वर्ष से किया जा रहा था जिसे अब पूरे देश के लिये लांच किया जा चुका है और कम्पनी की मार्केटिंग टीम वर्तमान में नये डिस्ट्रीब्यूटर व डीलर्स का एक्पैन्शन कर रही है।
जी. एस. ग्रुप के प्रवक्ता द्वारा हमारे प्रतिनिध् िको दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी के प्रबन्ध्न द्वारा जांच करने पर पाया गया है कि कुछ लोग/कम्पनियां जी. एस. आटो इन्टरनेशनल लि. व गुरमुख सिंह इन्टरनेशनल एलएलपी के साथ जुड़ने का दावा कर रहे हैं जिससे कम्पनी के मूल ब्रांड की छवि को बहुत नुकसान पहुंचा है, क्योंकि इन सभी कंपनियों ने अपने उत्पादों को अलग गुणवत्ता के साथ लाॅन्च किया है। इसको ध्यान में रखते हुए मैनेजमैंट ने उन डीलर्स व ट्रेडर्स के खिलाफ कानूनी कार्यवाही आरम्भ करने का फैसला किया है, जिनमें वर्तमान में मौजुदा डीलर व डिस्ट्रीब्यूटर को को भी शामिल किया गया है अपने ब्रान्ड और अपने व्यवसायिक हित की रक्षा करने के लिये। कंपनी चाहती है कि उनके समर्पित संरक्षक सावधनी बरतें और अपने ब्रान्ड और ग्राहकों के विश्वास की रक्षा करें, संयम बरतें और कंपनी अपने वफादार संरक्षको के साथ है जो ऐसी संस्थाओं या डीलर्स के बारे में बताएगा।
अपने ग्राहकों की आवश्यकताओं को समझने और अपनी विस्तृत की गई नई श्रृंखला की प्रतिब(ता के साथ जी. एस. ग्रुप विश्व की अग्रिम पांच मध्यम और भारी कामर्शियल व्हीकल्स निर्माताओं में से एक स्थान पर आसीन है। जी. एस. आटो इन्टरनेशनल लि. व गुरमुख सिंह इन्टरनेशनल एलएलपी अपने प्रोडक्ट्स यूरोप, आस्ट्रेलिया, दक्षिण पूर्व एशिया, मध्य पूर्व और अपफ्रीका आदि देशों के बाजारों में निर्यात कर रही है। श्री रियात उच्च प्रेरित, प्रतिभाशाली कर्मचारियों और अनुभवी टीम को अपनी सपफलता का श्रेय मानते है।
जी. एस. आटो इन्टरनेशनल लि. व गुरमुख सिंह इन्टरनेशनल एलएलपी सभी प्रोडक्ट्स के सैग्मैंट में अग्रणी है उनके प्रोडक्ट्स सभी राष्ट्रीय और अन्र्तराष्ट्रीय टियर-1 और वाहन निर्माताओं जैसे अरविन-मेरिटर, अशोक लैलंड, डैमलर इंडिया कामर्शियल व्हीकल्स प्रा. लि., हिन्दुस्तान मोटर्स लि., महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, महिन्द्रा नैवीस्टार, मारूति सुजुकी इण्डिया लि., इसुजु लिमिटेड, एसएमएल, टाटा मोटर्स, टाको हैन्ड्रीक्सन संस्पैशन प्रा. लि., वीई कामर्शियल व्हीकल्स लि., वोल्वो आदि कुछ नाम है जिन्हे इनके प्रोडक्ट्स पर पूर्ण विश्वास है।