+91-9414076426
Surendra Jain | Mar 06, 2021 | Automobile News
आज भी दिल्ली आटोपार्ट्स आपूर्ति का केन्द्र
सुरेंद्र जैन
कंसल आटो ट्रेडर्स
दिल्ली
वर्ष 2017 में सम्पूर्ण देश में जीएसटी टैक्स लागू होने के पश्चात् देश की राजधनी में स्थित दशकों से एशिया की सबसे बड़ी आटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स की मंडी कश्मीरी गेट आज भी अपना वही स्थान बनाये हुए है। वर्ष 2017 में सम्पूर्ण राष्ट्र के सभी राज्यों में एक जैसी दरों पर जीएसटी लगने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि अब दिल्ली के कश्मीरी गेट का आटोमोबाइल व्यवसाय सिर्फ दिल्ली एनसीआर तक ही सीमित रह जायेगा, परन्तु जिस प्रकार से वाहन निर्माताओं ने अपने सभी माॅडल्स व उनके वैरियन्ट में बदलाव व विस्तार किये है उससे आटो कम्पोनेंट्स की रेंज में भी भारी वृद्धि देखने को मिली है जिसकी सम्पूर्ण रेंज उपलब्ध्ता दिल्ली मार्केट में ही सुनिश्चित की जा सकती है।
ऐसा भी देखने में आया है कि दिल्ली की मंडियों में माल की मात्रा भी भरपूर प्राप्त की जा सकती है मतलब अन्य प्रदेशों की तुलना में माल की उपब्ध्ता 24x7 हो जाती है जबकि कई बार अन्य स्थानों पर थोक विक्रेता अतिरिक्त मात्रा में दिये आर्डर को अरेंज करके देता है उसके पास इतना स्टाक उपलब्ध् होता। इसका सीधा अर्थ ये होता है कि जब अन्य राज्य से आया डीलर या ग्राहक हमसे थोक में माल उठाता है तो उसे न्यूनतम दरों में माल मिल जाता है जो कि अन्य राज्यों की अपेक्षा में कुछ कम जरूर होते है। इसके अलावा कश्मीरी गेट मंडी में विभिन्न प्रकार के पार्ट्स के अलग-अलग स्पेसयलिस्ट भी मौजुद है जैसे की चैसिस पार्ट्स, आटोइलैक्ट्रीक पार्ट्स, क्लच पार्ट्स, गीयर पार्ट्स, सस्पेंशन पार्ट्स, स्टीयरिंग पार्ट्स, इंजन पार्ट्स व बियरिंग्स आदि विभिन्न प्रकार के सभी स्पेयर पार्ट्स 2 से 3 किलोमीटर के दायरे में बड़ी संख्या में अपनी मनचाही Qualtiy व Quantity मिल सकती है।
परिवहन सम्पदा पत्रिका द्वारा आज भी दिल्ली मार्केट अपडेट कई पृष्ठों पर प्रकाशित किया जा रहा है जिससे मुझे आज भी देश की कई राज्यों से फोन पर आर्डर या ग्राहक मेरी दुकान पर आते है इससे साफ झलकता है कि आज भी ग्राहकों का रूझान दिल्ली मार्केट की तरफ ज्यादा है।