+91-9414076426
Agency | Dec 30, 2021 | Expert View
30 साल की उम्र में ले लेना चाहिए हैल्थ इंश्योरेंस, आइए जानें क्यों ?
हर व्यक्ति द्वारा कम उम्र में काॅम्प्रिहेंसिव हैल्थ केयर स्कीम ले लेने की सलाह एक्सपर्ट्स द्वारा दी जाती है। आरामदायक लाइफ स्टाइल बढ़ते मानसिक तनाव और कोविड-19 महामारी से सामने आई हैल्थ जरूरतों ने हैल्थ इंश्योरेंस लेना सबके लिए जरूरी सा कर दिया है। ऐसे में कुछ महत्वपूर्ण वजहों से लोगों को 30 साल की उम्र ही हैल्थ इंश्योरेंस ले लेना चाहिए।
पाॅलिसी एक्स डाॅट काॅम के फाउंडर और सीईओ नवल गोयल कहते हैं कि ‘‘दरअसल कम उम्र में हैल्थ इंश्योरेंस प्लान लेना एक्सट्रा प्रीमियम की सेविंग तो करता ही है साथ ही कस्टमर को हैल्थ इंश्योरेंस के बहुत सारे फायदे भी मिलते हैं। सबसे बड़ा पफायदा यह है कि कई बीमारियों के इलाज में लगने वाला लंबा वेटिंग पीरियड कस्टमर को जरूरत पड़े, इससे पहले ही खत्म हो चुका होता है। मतलब वह अपनी हैल्थ इंश्योरेंस पाॅलिसी का पूरा पफायदा 40 की उम्र में उठा सकते हैं। महामारी के साथ ही हैल्थ इंश्योरेंस प्रोवाइडर ने नियम व शर्तों को कड़ा कर दिया है। ऐसे में कम्पनियां ज्यादा उम्र वालों को पाॅलिसी देने से बचती हैं, क्योंकि कई सारे काॅम्पलीकेशन होने का डर रहता है। 30 साल से कम उम्र का व्यक्ति आम तौर पर हैल्दी माना जाता है। इसलिए उसकी हैल्थ इंश्योरेंस पाॅलिसी एप्लीकेशन के रिजेक्ट होने के चांस कम होते हैं। बजाज कैपिटल के जाॅइंट चेयरमैन और एमडी संजीव बजाज कहते हैं-‘‘अगर आप युवा और हैल्दी हैं तो हैल्थ इंश्योरेंस पाॅलिसी खरीदने में देर न करें। युवाओं को हैल्थ पाॅलिसी लेने के लिए बुढ़ापे या गंभीर बीमारी का इंतजार नहीं करना चाहिए। कई युवा अधिक उम्र होने के बाद ही हैल्थ पाॅलिसी लेने का सोचते हैं। प्रौढ़ अवस्था होने पर हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जैसी बीमारिंया हो जाती हैं। ऐसे में हो सकता है कवर की लिमिट भी कम हो जाए। जितनी कम उम्र होगी, उतना ही कम प्रीमियम देना होगा और आप ज्यादा समय इंश्योर्ड वाली पाॅलिसी ले सकते हैं। बीस से पच्चीस लाख रुपए के कवरेज वाला इंश्योरेंस लेना ठीक रहता है। छोटी पफैमिली के लिए फैमिली फ्रलोटर प्लान अच्छा है, जिसमें फैमिली के हर सदस्य को इंश्योरेंस कवर मिलता है।
गोयल कहते हैं कि सही समय पर हैल्थ इंश्योरेंस सेहत के लिए ही फायदेमंद नहीं है बल्कि बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए भी ठीक है, क्योंकि इससे टैक्स सेविंग होती है और इमरजेंसी में आपको अपनी सेविंग्स खर्च नहीं करनी पड़ती। इसलिए अगर आपने इंश्योरेंस पाॅलिसी नहीं करवा रखी है तो आप अपनी सेविंग्स को संकट में डाल रहे हैं। अपनी फैमिली और उसके हर मेंबर के लिए सही इंश्योरेंस कवर लेना जरूरी है। आप अपनी एफोर्डेबिलिटी के अनुसार इंश्योरेंस पाॅलिसी चुन सकते हैं।