+91-9414076426
Agency | Dec 31, 2021 | Travelling Destinations
स्कूबा डाइविंग के लिए बाली आते हैं टूरिस्ट
अगर आप स्कूबा डाइविंग के शौकीन हैं और मरीन लाइफ को करीब से देखना चाहते हैं, तो इस बार बाली का प्रोग्राम बना लीजिए। अगर बाली की ट्रिप आप प्लान कर चुके हैं लेकिन स्कूबा डाइविंग आपकी लिस्ट में नहीं था, तो बाली में इस अडवेंचर्स एक्टिविटी को ट्राइ करना न भूलें। स्कूबा डाइविंग का जो मजा और रोमांच आपको बाली में मिलेगा, वह अनबीटेबल है। हालांकि इसके लिए आपको यह भी जानना जरूरी है कि बाली में स्कूबा डाइविंग कहां करें।
तुलमबेन बीच
स्कूबा डाइविंग के लिए बाली में जो जगह सबसे ज्यादा लोकप्रिय है, उसका नाम है तुलमबेन बीच क्योंकि यहां साल भर विजबिलिटी काफी अच्छी रहती है। इसी वजह से डाइवर्स यहां डाॅल्फिन से लेकर ऑक्टोपस, सनफिश और अन्य समुद्री जीवों को आसानी से देख सकते हैं। इस बीच पर भी डाइवर्स के बीच जो चीज सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहती है वह है यूसैट लिबर्टी शिपरैक। दूसरे विश्व युद्ध के दौरान यह कार्गो शिप जापानी सब्मरीन टाॅरपिडो की चपेट में आ गया था। अमेरिका की लाख कोशिशों के बावजूद भी इस शिप को बाहर न लाया जा सका। आज भी यह समुद्र में 30 मीटर गहराई में है।
केंडीडासा बीच
पूर्वी बाली में स्थित इस बीच पर स्कूबा डाइविंग के लिए कई सारे स्पाॅट्स हैं, जहां डाइवर्स के अलावा अन्य अडवेंचर प्रेमी लुत्फ उठा सकते हैं। इंडोनेशिया में तापमान अगर बढ़ भी जाए, तो भी यहां का पानी ठंडा रहता है, जिसकी वजह से लोग यहां डाइविंग का आनंद ले सकते हैं। कैंडीडासा बीच पर दो जगहें स्कूबा डाइविंग के लिए सबसे ज्यादा मशहूर हैं-अमुक बे और कैनयाॅन।
मैनजानगन बीच
यह बाली का एक ऐसा आइलैंड है, जिसमें डाइव करने के लिए आपको परमिट लेने की जरूरत पड़ेगी। 4 हजार हेक्टेयर में फैला यह आइलैंड एक सरंक्षित प्राकृतिक रिजर्व है जो कि पश्चिमी बाली नेशनल पार्क का हिस्सा है। इस आइलैंड में डाइविंग के लिए आपको पार्क के ऑफिस से मात्रा 200 रुपये में परमिट मिल जाएगा। इसके बाद डाइव करने पर आप मरीन लाइफ और रीफ्रस को देख सकते हैं।
पेमूटेरन बे
यह बाली का एक ऐसा बीच है, जहां दुनिया का सबसे बड़ा आर्टिफिशिल रीफ प्राॅजेक्ट स्थित है। 2 हैक्टेयर के क्षेत्रा में पफैला यह क्षेत्रा भी सरंक्षित है और यहां डाइविंग के लिए अलग-अलग स्तर हैं। डाइविंग के अलावा इस बीच की सबसे बड़ी खासियत है यहां मौजूद आर्टिफिशियल रीफ गार्डन। पानी के अंदर मौजूद इस गार्डन में देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं, जिन्हें देख आपका दिल खुश हो जाएगा। समुद्र की सतह से 36 मीटर नीचे आप अन्य समुद्री जीव जैसे कि केंकड़ा और फ्राग फिश देख सकते हैं।