+91-9414076426
Agency | Dec 03, 2021 | Automobile News
टाटा मोटर्स ने लोडिंग व पैसेंजर सेगमेंट में 21 काॅमर्शियल व्हीकल्स लांच किए
टाटा मोटर्स ने विभिन्न क्षेत्रों में माल और लोगों के परिवहन की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए ट्रकों और बसों सहित 21 नए वाणिज्यिक वाहनों का अनावरण किया। कम्पनी ने मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहन (एमएंडएचसीवी) खंड में सात उत्पादों और सीएनजी पावरट्रेन के साथ मध्यवर्ती और हल्के वाणिज्यिक खंड (चार से अठारह टन जीवीडब्ल्यू) में पांच उत्पादों का अनावरण किया है। इसके अलावा टाटा मोटर्स ने अंतिम छोर की वितरण कुशलता में सुधार और परिचालन लागत को कम करने के लिए चार नए एलसीवी (हल्के वाण्ज्यििक वाहन) का अनावरण किया है। इनमें पेट्रोल इंजन के साथ ऐस और ई-काॅमर्स वितरण की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए विंगर कार्गो शामिल हैं।
टाटा मोटर्स ने शहरों में परिवहन जरूरतों के लिए बसों सहित पांच यात्राी वाण्ज्यििक वाहनों का भी अनावरण किया। कम्पनी के कार्यकारी अधिकारी गिरीश वाघ ने कहा कि वाणिज्यिक वाहन खंड में अगुआ होने के नाते टाटा मोटर्स बेहतर और भविष्य के हिसाब से तैयार उत्पाद एवं सेवाएं पेश करने के साथ ग्राहकों को शानदार पेशकश देना जारी रखेगी।