+91-9414076426
Agency | Nov 24, 2021 | Automobile News
सोनी ऑटो एण्ड एलाईड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड जमशेदपुर
सभी चैनल पार्टनर्स का प्लांट विजिट
जमशेदपुर, अक्टुबर 2021 ईस्टर्न इण्डिया की एक मात्रा अन्तर्राष्ट्रीय लीप स्प्रिंग उत्पादक कम्पनी सोनी ऑटो एण्ड एलाईड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, जमशेदपुर द्वारा दीपावली से लगभग 15 दिन पूर्व 21 अक्टुबर 2021 से 22 अक्टुबर 2021 तक दो दिवसीय चैनल पार्टनर्स मीट का शानदार आयोजन किया गया जिसमें भारत, नेपाल व बंग्लादेश से आये सोनीको के अधिकतर चैनल पार्टनर्स ने भाग लिया। सभी चैनल पार्टनर्स को पहले दिन सोनी ऑटो एण्ड एलाईड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के जमशेदपुर प्लांट पर अत्याधुनिक व स्वचालित संयत्रों से उत्पादन श्रंृखला का दौरा करवाया गया और साथ ही प्लांट में उपस्थित टैक्नीकल टीम द्वारा सभी चैनल पार्टनर्स के प्रश्नों के उत्तर विस्तारपूर्वक दिये।
दो दिवसीय चैनल पार्टनर्स के साथ कम्पनी की ओर से मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजीव झुनझुनवाला, एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर श्री राजीव लालवानी, प्रोडक्शन इन्चार्ज श्री डी. के. जैन, क्वालिटी कन्ट्रोलर श्री मुकेश गुप्ता, जनरल मैनेजर (सेल्स) श्री पी. सी. जोशी व सेल्स टीम से श्री अशोक उपाध्याय, श्री एस. एन. बहेरा, श्री नवीन जोशी, श्री नरेन्द्र, श्री मोहित, श्री मनमोहन, श्री सन्तोष व बिश्वजीत आदि सभी लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। डायरेक्टर श्री राजीव झुनझुनवाला ने सभी चैनल पार्टनर्स का शानदार स्वागत किया।
स्मरण रहे की सोनीको कम्पनी द्वारा 1986 में कामर्शियल प्रोडक्शन प्रारम्भ किया था आज यह कम्पनी लीफ स्प्रिंग उत्पादन के क्षेत्रा में पूर्वी भारत की एक मात्रा शीर्षस्थ कंपनी बन चुकी है। आज कंपनी द्वारा भारत के अग्रणी वाहन निर्माता टाटा मोटर्स के अलावा योर्क, व्हीकल पफैक्ट्री, जबलपुर टाटा डीएलटी व जोस्ट आदि को लीपफ स्प्रिंग की सप्लाई की जा रही है। इसके अतिरिक्त पड़ौसी देशों को भी कंपनी द्वारा अपने उत्पाद निर्यात किये जा रहे हैं। उच्च क्वालिटी के कारण कंपनी ने रिप्लेसमैंट मार्केट में भी अच्छी ख्याति प्राप्त की है। भारत की लगभग सभी अग्रणी रोड ट्रांसपोर्टस् को भी कंपनी के उत्पाद सप्लाई किये जा रहे है। आज सोनीको प्लांट में सभी प्रकार के व्हीकल्स ट्रक व ट्रेलर्स के लिये पूरी रेंज का उत्पादन किया जा रहा है लीफ स्प्रिंग के साथ-साथ पैराबोलिक लीफ स्प्रिंग एसेम्बली का भी सभी प्रकार के हल्के, भारी, मध्यम, पैसेंजर कार, ट्रेलर्स आदि के लिये भी उत्पादन किया जा रहा है।
सोनी ऑटो एण्ड एलाइड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड की स्थापना सन् 1984 में राजस्थान के चिढ़ावा निवासी श्री भजनलाल झुनझुनवाला ने की थी। संस्थापक श्री भजनलाल झुनझुनवाला ने जमशेदपुर में व्यवसाय का प्रारम्भ टाटा मोटर्स से कनवर्सन (आदान-प्रदान) से किया अर्थात टाटा मोटर्स से कच्चा माल लेकर उन्हें ही तैयार माल बनाकर सप्लाई कर दिया जाता था। 1996 से इन्होनें स्वयं का राॅ मैटीरियल खरीदकर उत्पादन प्रारम्भ किया तथा रिप्लेसमैंट मार्केट में पहला कदम रखा। अपने पिता श्री भजनलाल झुनझुनवाला द्वारा स्थापित लघु ईकाई को अन्तर्राष्ठªीय स्तर तक पहुंचाने में मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजीव झुनझुनवाला का विशेष योगदान रहा। श्री राजीव ने इस इकाई को न केवल अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया बल्कि उत्पादन में उच्च गुणवत्ता प्राप्त करते हुए सम्पूर्ण भारत में अपने चैनल पार्टनर्स का नैटवर्क फैलाने में अद्वितीय क्षमता का प्रदर्शन किया।
सोनी ऑटो एण्ड एलाईड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री राजीव लालवानी के कुशल मार्गदर्शन में ही इस उद्योग की सम्पूर्ण गतिविधियों को संचालित किया जाता है।