+91-9414076426
Agency | Apr 26, 2025 | New Launch
स्कोडा कोडियाक का नया अवतार
स्कोडा इंडिया ने सैकंड जेनरेशन कोडियाक को लाॅन्च कर दिया है। इस फोर व्हील ड्राइव 7-सीटर एसयूवी के थर्ड रो में स्पेस को बढ़ाया है जिससे थर्ड रो में एडल्ट भी आराम से बैठ सकते हैं। 3-जोन क्लाइमेंट कंट्रोल सिस्टम, कोन्याक लेदर, वेंटिलेटेड सीट्स और रियर पैसेंजर के लिए टेबलेट होल्डर जैसे फीचर से लैस स्कोडा कोडियाक में मसाज फंक्शन वाली अर्गो सीट्स हैं। सेफ़्टी के लिए 9 एयरबैग्स से लैस इस एसयूवी में 13-स्पीकर औडियो सिस्टम लगा है। इसमें लगे 2.0- लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से 190 पीएस पावर और 320 एनएम का टाॅर्क जनरेट होता है। स्कोडा कोडियाक 7-स्पीड डीसजी ट्रांसमिशन से लैस है और इसे कंपनी ने दो वेरिएंट्स स्पोर्टलाइन और एलएंडके में पेश किया है। स्कोडा कोडियाक के स्पोर्टलाइन वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 46.89 लाख रूपये और एलएंडके वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 48.6 लाख रूपये है।