+91-9414076426
Agency | Dec 03, 2021 | Travelling Destinations
पाॅकिट फ्रेन्डली होती है शाॅर्ट हाॅलीडे ट्रिप
छुट्टियां हर किसी को रास आती हैं और सभी को इसकी जरूरत भी होती है। खासकर तब जब लगातार काम का दबाव होता है। छुट्टियां अगर किसी नई और सुकून भरी जगह पर बीतें तो बात ही कुछ और होगी। यह आपकी खुशियां और उर्जा दोनों को डबल कर देती हैं। यूं तो पहले लोग छुट्टियों के लिए गर्मी और सर्दी का इंतजार करते थे, जिसमें वे लंबी छुट्टी लेकर घूमने निकल जाते थे। हालांकि अब काॅर्पोरेट कल्चर लंबी छुट्टियां बिताने की आजादी नहीं देता। ऐसे में युवा वीकेंड हाॅलीडेज में घूमने निकल जाते हैं और इस तरह खुद को तरोजाता रखते हैं। कम दूरी वाली ये वीकेंड डेस्टीनेशंस जेब पर कम दबाव डालने के साथ ही आपको आरामदेह यात्रा का भी अहसास कराते हैं।
जब छुट्टियों की अवधि कम हो जाए तो लोग यात्रा में ज्यादा समय वेस्ट नहीं करना चाहते। पहले लोग चैबीस घंटे से लेकर दो दिन तक ट्रेन में सपफर करते हुए बिता देते थे लेकिन अब यंगस्टर्स घूमने में ज्यादा समय बिताना चाहते हैं ताकि उस जगह के बारे में अधिक से अधिक जान सकें और वहां का फील उठा सकें। ऐसे में लोग कार बुक कर वीकेंड पर आस-पास की जगहों पर जाना पसंद करते h। इस तरह के सपफर में आठ से दस घंटे की जर्नी कर डेस्टीनेशन पर पहुंच जाते हैं। लोग रात में अपने सफर पर निकल लेते हैं और सुबह तय समय पर डेस्टीनेशन तक पहुंच जाते हैं।
साल में कई ट्रिप्स का बढ़ा ट्रेंड
पांच दिन काम करने के बाद इतना दबाव हो जाता है कि तरोताजा होने का अहसास होने लगता है। ऐसे में खुद को फ्रेश करने के लिए लोग हर महीने दोस्तों के साथ एक से दो वीकेंड हाॅलिडे डेस्टीनेशंस पर जाते है। यह एक लंबी हाॅलिडे की तरह जेब पर बड़ा बोझ नहीं डालती है। साथ ही एक बार लंबी छुट्यिां खत्म होने के बाद दोबारा छुटियों का प्लांन बनाने का सपना तक देखने के लिए एक साल का इंतजार करने वाली दिक्कत नहीं आती। वहीं वीकेंड हाॅलिडे साल में पांच से छह ऐसे मौके देता है, जब आप घूमने का प्लान बना सकते हैं। शाॅर्ट डेस्टीनेशन हाॅलिडे न सिर्फ पाॅकेट फ्रेन्डली है, बल्कि एक साल में कई अलग-अलग जगह घूमने का मौका भी देता है। ऐसे में टयूर करते रहने वाले लोगों का मानना है कि इससे नई जगहों को एक्सप्लोर करने के साथ उस जगह के बारे में अपनी समझ भी बढ़ाने का मौका मिलता है। अगर कभी वहां ऑफिशियल काम से जाना भी पड़े तो वहां समझना आसान होगा। इन सबके बाद अगर बजट हो तो एक लाॅन्ग ट्रिप का मजा भी अपनी फैमिली के साथ उठा सकते हैं।
पेशेवर महिलाओं के लिए जाॅब की वजह से पति, बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिता पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में वीकेंड हाॅलीडे उन्हें साथ में वक्त बिताने का अच्छा मौका देते हैं। साथ ही हल्का बैग और कम कपड़े टयूर को और भी शानदार बना देते है। कम दिनों की छुट्टी के दौरान ज्यादा टाइम हाॅलिडे डेस्टीनेशन को एंजाॅय करने में लगाना चाहिए। छोटे से बैग में कपड़े डालने के साथ ही आप अपनी जरूरी चीजें भी कैरी कर सकते हैं। इन सबसे इतर शाॅर्ट हाॅलिडे डेस्टीनेशन में दूसरों पर निर्भरता कम हो जाती है। ऐसे में कहीं घूमने जाने के लिए आपको किसी और के हां करने का इंतजार नहीं करना पड़ता है। इस तरह की वीकेंड हाॅलिडे डेस्टीनेशन पर विजिट करने के लिए आपको सिर्फ अपने साथ की जरूरत है।
उद्योग जानकारों के अनुसार यंग क्राउड की पहली पसंद है शाॅर्ट डेस्टीनेशंस। बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में काम करने वाले वर्किंग ग्रुप अपने सहकर्मियों के साथ शाॅर्ट डेस्टिनेशंस पर जाते हैं। दरअसल उनके पास लिमिटेड टाइम और सेविंग्स होती हैं। ऐसे में वे ज्यादा दिन का ट्यूर प्लान नहीं कर सकते। न ही उनका वर्क प्रोफाइल लंबे हाॅलिडे की इजाजत देता है। वहीं वे युवा पेशेवर जिनकी उपयोग हेतु आय ज्यादा है तो वे इंटरनेशनल शाॅर्ट हाॅलीडेज मनाते हैं क्योंकि वहां जाने के लिए डायरेक्ट फ्रलाइट मिल जाती हैं। वैसे तो जिसकी पाॅकिट जितनी इजाजत दें, उतना ही काम करना चाहिये। ऐसे में शाॅर्ट हाॅलीडे ट्रिप बेस्टऑप्शन हैं।