+91-9414076426
Agency | Nov 01, 2021 | Social Update
ग्रीन दिवाली मनाकर, ना कहें प्रदूषण को
यूं तो दिवाली हर साल आपके जीवन को खुशियों और उमंग से भर जाती है लेकिन हर साल दिवाली पर प्रदूषण भी काफी बढ़ जाता है। अगर आप अपने पर्यावरण से प्यार करते हैं तो आपको ग्रीन और इको-फ्रेंडली दिवाली मनाने की ओर ध्यान देना चाहिए। आइए जानते हैं कि किन-किन तरीकों की मदद से आप अपनी दिवाली को फ्रेंडली और ग्रीन बना सकते है।
मट्टी के दीपक जलाएं
दिवाली पर घर को रोशनी से सजाने की परंपरा है। ऐसे में अपने घर को रंग-बिरंगी लाइट्स और चाइनीज स्ट्रिंग्स की बजाय मिट्टी के दीपकों से सजाएं। लाइट्स और स्ट्रिंग्स से बिजली की काफी खपत होती है। इससे बेहतर है कि आप मिट्टी के दीपक जलाएं और पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मदद करें।
इको-फ्रेंडली पटाखे
जी हां, बाजार में इको-फ़्रेंडली पटाखे भी उपलब्ध् हैं। इन्हें खास तरीके से बनाया जाता है, ताकि कम प्रदूषण हो। इन्हें बनाने के लिए रीसाइकल्ड पेपर का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए इस बार आप इन पटाखों का इस्तेमाल कर सकते हैं
हैंडमेड काड्र्स, गिफ्ट्स
दोस्तों और रिश्तेदारो को महंगे तोहफे देने की बजाय आप उन्हें अपने हाथों से बनाए काड्र्स गिफ्रट कर सकती है। ये तोहफे किफायती भी होंगे और साथ ही इनसे आपका भावनात्मक रूप से जुड़ाव भी होगा, जो रिश्तों को मजबूत बनाएगा।
दूसरों की दिवाली बनाएं खूबसूरत
बहुत से ऐसे लोग भी होते है, जो पैसे की कमी के कारण आपकी तरह जोश और उमंग के साथ दिवाली नहीें मना सकते। ऐसे में आप उन लोगों की मदद कर सकते हैं और उनकी दिवाली भी खूबसूरत बना सकते हैं। इससे आप न केवल उन लोगों को खुशियां देंगे, बल्कि आपको खुद भी बहुत अच्छा लगेगा और अपने ऊपर गर्व होगा।
प्राकृतिक सुगंध
आप दिवाली पर जब अपने घर को सजाएं तोे कोशिश करें कि आपका घर सुगंधित भी हो। इसके लिए आप आर्टिफ्रिफशियल रूम फ्रेशनर्स या डिवाइसेज की बजाज प्राकृतिक उत्पादों जैंसे सेंटेड कैंडल्स या अगरबत्ती आदि का इस्तेमाल कर सकती है। आप दिवाली पर रंगोली बनाने के लिए इको-फ़्रेंडली रंग भी ले सकते हैं।
सफाई करना न भूलें
दिवाली पर सबके अलग-अलग जाने से बेहतर है कि अपने किसी एक जगह पर सभी लोगो को बुला लें और मिलकर दिवाली मनाएं, खाना खाएं और खुशियां मनाएं। हालांकि, पार्टी खत्म होने के बाद सफाई करना बिल्कुल न भूलें। साथ ही पटाखों के कचरे को भी जरूर सापफ करें। सापफ-सपफाई के साथ ग्रीन दिवाली मनाएं।