Comments (0) | Like (45) | Blog View (97) | Share to:
इंडिया में 20 प्रमुख शहर सेल्स के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंडिया में बिकने वाली हर 10 कारों में से 6 कारें इन 20 शहरों में ही बिकती हैं। यानि इंडिया में कुल पैसेंजर व्हीकल सेल्स में टाॅप-20 शहरों का कंट्रीब्यूशन 67ः के लगभग है। यही कारण है कि कोई भी नई कार कम्पनी इंडिया में अपने बिजनस की शुरुआत इन 20 शहरों में डीलर नेटवर्क स्थापित करके ही करती है। पैसेंजर व्हीकल स्पेस में विभिन्न सेगमेंट्स की बात करें तो प्रीमियम हैचबैक, यूवी व प्रीमियम सेडान जैसे सेगमेंट्स में सेल्स वाॅल्यूम का एक बड़ा हिस्सा टाॅप-20 शहरों से ही मिलता है।
टाॅप-20 शहरों की बात करें तो एनसीआर (नेशनल कैपिटल रीजन) देश में कार सेल्स के लिहाज से टाॅप पर है। 2020-21 में यहां कुल 1,36,869 कारों की सेल्स दर्ज की गई व यहां हर महीने एवरेज 12400 कारें बिकती है। 2020-21 में 1,28,907 कारों की सेल्स के साथ दिल्ली इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान पर बेंगलुरू है जहां कस्टमर्स प्रीमियम ब्रांड आइडेंटिटी को प्रिफरेंस देते हैं।
राजस्थान में इस लिस्ट में जयपुर शामिल है जहां 2020-21 में 46200 कारों की सेल्स दर्ज की गई जबकि हर महीने यहां एवरेज 4200 कारों का मार्केट है। देश की पफाइनेंशियल कैपिटल मुंबई इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर है। यहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर लोगों की अध्कि डिपेंडेंस के कारण अन्य शहरों के मुकाबले कार वाॅल्यूम कम है।
देश में 10 शहर ऐसे हैं जहां 2020-21 में कार सेल्स का आंकड़ा 50,000 यूनिट्स से अधिक दर्ज किया गया है। टाॅप-20 शहरों में गुजरात के जहां 3 शहर शामिल हैं वहीं महाराष्ट्र के 2 शहर इस लिस्ट में शामिल हैं।
LOGIN TO E-SERVICES