+91-9414076426
Agency | May 29, 2023 | Automobile Association
रायपुर मोटर मर्चेंट एसोसिएशन
वार्षिक चुनाव 2023-2025 सम्पन्न
रायपुर मोटर मर्चेन्ट एसोसिएशन की आम सभा मंगलवार, दिनांक 9 मई, 2023 को बेबीलाॅन ईन, रायपुर में सम्पन्न हुई। आम सभा में 2023-25 के लिए अध्यक्ष एवं चेयरमैन का निर्विरोध चुनाव किया गया, जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष श्री सुधीर अग्रवाल द्वारा श्री बिनय बजाज मैसर्स उदय ल्यूब्स, रायपुर को निर्विरोध चेयरमैन व श्री अमनप्रीत सिंह आनंद मैसर्स ऑटो एजेन्सी, रायपुर को अध्यक्ष पद के लिये प्रस्ताव रखा। जिसपर आम सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक मत से प्रस्ताव को पारित कर श्री बिनय बजाज को चेयरमैन एवं श्री अमनप्रीत सिंह आनंद को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।
नवनिर्वाचित चेयरमैन श्री बिनय बजाज व अध्यक्ष श्री अमनप्रीत सिंह आनंद ने हमारे प्रतिनिधि से एक संयुक्त वार्ता में कहा कि रायपुर मोटर मर्चेन्ट एसोसिएशन सन 1990 से ऑटोमोबाईल क्षेत्र की अग्रणी संस्था है तथा पिछले 33 वर्षों से सामाजिक सरोकारों का निर्वहन करते हुए प्रदेश के ऑटोमोबाईल उद्योग की प्रगति तथा व्यवसाइयों के हितों की रक्षार्थ प्रतिबद्ध है।
महासचिव के पद पर श्री दामोदर पारेख एवं अमित बजाज, कोषाध्यक्ष के पद पर श्री अंकित सरावगी, सचिव पद हेतु श्री विजय जसवानी एवं श्री मधुर पारेख और उपाध्यक्ष के पद के लिये श्री गोविन्द अग्रवाल, श्री कमलजीत सिंह गुम्बर, श्री राजकुमार छाबड़ा व श्री राजीव पाठक तथा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में श्री दिलीप जेठानी, श्री इन्दर मोहन भसीन, श्री नीरज दुबे, श्री संदीप झाबक, श्री संजोग झाबक, श्री गौरव अग्रवाल, श्री मोहित बजाज, श्री कुशल बरडिया, मो. फैज अहमद, श्री कान्हा शर्मा और श्री उदय बजाज को नियुक्त किया गया।
स्मरण रहे कि रायपुर मोटर मर्चेन्ट एसोसिएशन से रायपुर के लगभग 300 रिटेलर व होलसेलर जुड़े हुए हैं। संस्था हर वर्ष दिवाली मिलन, स्वतंत्राता दिवस, रक्तदान शिविर, ऑटो एक्स्पो आदि कार्यक्रमों को आयोजित करती है। संस्था को कार्यक्षेत्र के अनुसार पांच जोन में बांटा है शहरी जोन, पचपेड़िनाका जोन, टाटीबंध् जोन, भानपुरी एवं तेलीबंध जोन। संस्था व्यापारिक विवादों का सुलझाने में भी अपना विशेष योगदान देती है।